क्या है PETA? पेटा क्या काम करता है? PETA का Full Form क्या है?

0

दोस्तों ! हम सभी ने जानवरों के हित के लिए लड़ने वाली संस्था या संगठन पेटा (Peta) के बारे में कहीं ना कहीं सुना ही है. PETA एक पशु अधिकार संगठन है जो आज हमारे देश के लगभग हर कोने में अपनी पहुँच बना चुका है. देश ही नही बल्कि peta ने अपनी पहुँच पूरे विश्व में बना रखी है.

आंकड़े यह भी बताते हैं कि पूरे विश्व में peta के करीब 50 लाख से भी अधिक सदस्य बन चुके हैं. और यह संख्या अब बढे ही जा रही है. लेकिन अब भी कई लोगों के मन में peta को लेकर कुछ सवाल जैसे : peta क्या है ? peta क्या काम करता है ? peta के अंतर्गत क्या किया जाता है ? peta इंडिया क्या है ? peta India क्या काम करता है ? आदि सवाल देखे जाते हैं. तो चलिए आपको देते हैं peta से जुड़ी सभी जानकारी :

क्या है peta ?

दोस्तों PETA का फुल फॉर्म People for the Ethical Treatment of Animals है. पेटा को आप उसके नाम यानि जानवरों के साथ नैतिक व्यवहार के पक्षधर लोग के रूप में भी समझ सकते हैं. पेटा के द्वारा जानवरों या पशुओं के संरक्षण के साथ ही उनकी देखभाल भी की जाती है. पेटा अपने इस काम के लिए देश ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में अपना नाम कमा चूका है.

‘डॉग मदर’ के नाम से जानी जाती हैं कावेरी राणा भरद्वाज, विकलांग और घायल कुत्तों की करती…

PETA का हेड ऑफिस यानि मुख्यालय अमेरिका के वर्जिनिया के नॉर्फोल्क (Norfolk) में स्थित है. PETA के द्वारा पहले भी यह दावा पेश किया जा चुका है कि यह दुनिया का सबसे बड़ा संगठन है. पेटा के अंतर्राष्ट्रीय अध्यक्ष इन्ग्रिड न्यूकिर्क (Ingrid Newkirk) हैं. पेटा एक गैर-लाभकारी संस्था है. 

पेटा PETA की शुरुआत या स्थापना कब हुई ?

साल 1980 के मार्च महीने के दौरान इंग्रिड न्युर्किक और उनके एक मित्र या साथी पशु अधिकार कार्यकर्ता एलेक्स पचेको ने मिलकर जानवरों के संरक्षण को देखते हुए पेटा की स्थापना की थी. लेकिन लोगों का ध्यान PETA की तरफ गया साल 1981 में.

साल 1981 में इस संगठन के द्वारा सिल्वर स्प्रिंग बंदरो के मामले में आवाज बुलंद की गई थी. यह एक पशु अधिकार संगठन (Animal Right Organization ) है जिसके द्वारा पशुओं के साथ होने वाले दुर्व्यवहार/दुरूपयोग पर रोक लगाने का काम किया जाता है.

यदि जानवरों का उपयोग किसी मनोरंजन के लिए किया जाता है या कोई गलत भोजन दिया जाता है तो यह आवाज़ पशु संगठन आवाज़ उठाता है.

PETA का नारा क्या है ?

पेटा संगठन के द्वारा जानवरों का ना केवल ध्यान रखा जाता है, बल्कि साथ ही लोगों को भी प्रेरित किया जाता है कि पशुओ को किसी भी तरह से हानि ना पहुचाएं और ना ही मांस का सवाल करें.

आपकी एक पहल बचा सकती है कई पक्षियों की जिंदगी

PETA का नारा है  “पशु हमारे खाने, प्रयोग करने, मनोरंजन करने और किसी भी प्रकार का दुरूपयोग करने के लिए नहीं है.” 

क्या कहता है पेटा ?

यह बात तो आप सभी जानते ही है कि पेटा एक पशु अधिकार संगठन है और जानवरों की रक्षा और उनके फायदे के लिए काम करता है. पेटा का कहना है कि पशुओं के साथ निर्दयता यानि Cruelty to animals किए जाने का अर्थ है पशुओं को नुकसान पहुंचना या उन्हें किसी तरह का भी कष्ट मानव के द्वारा दिया जाना.

पेटा का मानना है कि पशुओं का नुकसान या उनको अपने खाने के लिए खत्म करना निर्दयता के अंतर्गत आता है. और इस काम को देश ही नहीं बल्कि विश्व में खत्म किया जाना चाहिए.

दुनिया में कई ऐसी समस्याएँ हैं जो पशुओं से जुडी हुई हैं. लेकिन लोगों का ध्यान इस तरफ काफी कम ही जाता है. जानवरों को लोग किसी वस्तु की तरह उपयोग करते हैं जोकि उनके हनन से कम नहीं है. इंसान के द्वारा पशुओं का उपयोग तीन जगहों पर सबसे अधिक किया जाता है जोकि कुछ इस तरह से हैं : खेतों के काम के लिए, मनोरंजन के लिए या फिर प्रयोगशाला में किसी एक्सपेरिमेंट के लिए.

मल्टीनेशनल कंपनी में नौकरी छोड़ ये कर रहे गौसेवा और बना लिया व्यापार

पेटा PETA के द्वारा जानवरों के हित में कई काम किए गए हैं. जिनमे से कुछ इस प्रकार हैं ;

1. PETA के द्वारा सबसे अच्छे कामों में से एक यह था कि संगठन ने US में इनडोर फायरिंग रेंज में कुत्तों को शूट करने की सेना की योजना को लोगों के सामने बताया गया था और इसे बंद भी कराया था.

2. पेटा के द्वारा मैक्सिको से कैलिफोर्निया तक सिडर-सिनाई मेडिकल सेंटर पर प्रतिबन्ध लगवाया गया था जोकि आवारा कुत्तों का उपयोग करता था.

3. संगठन ने कई बूचड़खानों को बंद करवाया है.

4. PETA ने ही ताइवान में आवारा कुत्तों का उपयोग करने वाले डूबने वाले टैंक को बंद करवाया था.

5. इस संगठन ने आरंगुटान (बंदर की एक प्रजाति) को सबके सामने रखा था, जिसके बाद इस शो को बंद किया गया.

6. पेटा ने हाथी को किराये पर देने वाली एक संस्था को बंद करवाया गया था, क्योंकि इस संस्था के द्वारा हाथियों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता था. 

7. PETA ने ही करीब 26 हजार से भी अधिक पशुओं को एक विदेशी पशु डीलर से बचाया था. इतिहास में भी यह घटना जब्त है क्योंकि इसे सबसे बड़ी घटना कहा जाता है.

इसके अलावा भी कई ऐसे काम हैं जिन्हें पेटा ने जानवरों के हित में किया. पेटा के साथ ही PETA India भी काफी काम करता है. भारत देश में पेटा इंडिया का काफी नाम है और कई बड़े सेलेबस को भी हम इस संगठन से जुड़ते हुए देख ही चुके हैं.   

Leave A Reply

Your email address will not be published.