क्या है सी प्लेन? जानिए सी प्लेन के बारे में खास बातें

0

हेलो दोस्तों ! सरकार के द्वारा देश में सी प्लेन की सेवा शुरू कर देश को बड़ी सौगात दी गई है. लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर यह सी प्लेन होता क्या है?  शायद हाँ या शायद नहीं !  तो घबराने की कोई जरुरत नहीं है. हम आज आपको बताने जा रहे है anapolon in usa china strengthens its military सी प्लेन के बारे में कि सी प्लेन क्या होता है ? और यह कैसे काम करता है? चलिए जानते हैं :-

सबसे पहले जानिए इसकी भारत में शुरुआत के बारे में :

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर केवड़िया-साबरमती रिवरफ्रंट सी-प्लेन सेवा (Kevadia Sabarmati Seaplane Service) को लॉन्च किया गया. खुद पीएम मोदी ने भी इसका सफ़र केवड़िया से अहमदाबाद तक किया है. यह भारत की पहली सी-प्लेन सेवा है जो कि अहमदाबाद के साबरमती रिवरफ्रंट को नर्मदा जिले के केवडिया में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी (Statue Of Unity) को जोड़ने का काम करेगी.

क्या है सी प्लेन ?

सी प्लेन एक तरह का प्लेन ही है जिसे धरती और पानी दोनों पर चलाया जा सकता है. यानि चाहे जमीन हो या पानी दोनों ही की सतहों पर से इससे उड़ान भरी जा सकती है. इसके साथ ही इसे जमीन और पानी दोनों पर लैंड भी कराया जा सकता है.

क्या है सी प्लेन की खासियत ? 

सी-प्लेन से जुड़ी कई खास बातें होती हैं. इनमें से एक खास बात यह है कि इसे उड़ने के लिए केवल 300 मीटर के रनवे की आवश्यकता होती हैं, इसके साथ ही यह किसी जलाशय का भी इस्तेमाल अपने रनवे के रूप में कर सकता है. बात करें इसमें बैठने वाले यात्रियों की तो इसमें एक साथ 19 लोग आसानी से सफ़र कर सकते हैं.

सी प्लेन से जुड़ी कुछ खास बातें :

यह प्लेन जमीन के साथ ही पानी पर से भी उड़ान भर सकता है.

उड़ान भरने के साथ ही यह सी प्लेन लैंड भी जमीन और पानी पर कर सकता है.

सी प्लेन को उड़ान भरने के लिए केवल 300 मीटर रनवे की ही जरुरत होती है.

जलाशय जिसकी लम्बाई 300 मीटर हो वहां से भी इसकी उड़ान और लैंडिंग संभव है.

सी प्लेन एक एंफीबियस कैटेगरी का प्लेन है.

हमारे देश में एंफीबियस कैटेगरी के प्लेन्स को उड़ाने का काम स्पाइसजेट करेगी.

इसके अलावा एक जानकारी यह भी की सबसे अधिक सी प्लेन कनाडा में हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.