SIP क्या है? SIP में इंवेस्ट कैसे करें ? चलिए समझते हैं विस्तार से

0

हेलो दोस्तों ! आज हम बात करने वाले हैं SIP यानि Systematic Investment Plan यानि सिप के बारे में. आपने अपने आसपास कई लोगों को SIP यानि Systematic Investment Plan के बारे में बात करते हुए सुना होगा, लेकिन क्या आप जानते है कि Systematic Investment Plan यानि SIP क्या है? यदि नहीं तो चलिए हम बताते हैं आपको कि SIP क्या है? SIP में इन्वेस्ट कैसे करें ? SIP में टॉप बैंक्स का रेट क्या होता है? के बारे में विस्तार से:

What is SIP ? सिप क्या है ?

सबसे पहले आपको बता दें कि SIP यानि सिप का फुल फॉर्म हैं सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान. इसके अंतर्गत आपको प्रतिमाह एक निश्चित रकम का इन्वेस्टमेंट Mutual Fund Scheme में करना होता है. इसे आमतौर पर Equity Mutual Fund के अंतर्गत शुरू किया जाता है.

SIP में इन्वेस्टमेंट क्यों करें ?

इन्वेस्टमेंट को हमेशा से ही लाभकारी या प्रॉफिटेबल माना जाता है चाहे वह कहीं भी किया गया हो. ऐसे में SIP एक बेहद अच्छा ऑप्शन साबित होता है क्योंकि Mutual Fund में डिसिप्लिन को काफी महत्व दिया जाता है और सिप के द्वारा आप इस डिसिप्लिन को कायम रखने का काम कर सकते हैं. SIP के द्वारा आपका इन्वेस्ट बाजार की स्थिति पर निर्भर नहीं होता है. यानि चाहे बाजार में मंदी हो या तेजी आपका इन्वेस्टमेंट जारी रहता है.

चाहिए आपको इसे एक उदाहरण के द्वारा समझाते हैं :

मान लीजिए आप Mutual Fund में प्रतिमाह एक निश्चित रकम डालते हैं तो आपको बाजार को लेकर यह डर बना रहता है कि कहीं बाजार कमजोर ना हो जाए और आपका पैसा ना डूब जाए. साथ ही आपको हर महीने पैसा निवेश करने के लिए समय भी निकलना पड़ता है. कई बार आप इस दिक्कत के चलते पैसे का इन्वेटमेंट भी रोक सकते हैं.

लेकिन वहीं आप जब SIP में इन्वेस्ट करते हैं तो आपको इस तरह की कोई परेशानी नहीं होगी. क्योंकि आपके द्वारा सेलेक्ट की गई Mutual Fund Scheme में निश्चित की गई राशि को आपके बैंक अकाउंट से सीधे निवेश कर दिया जाता है. इसके अलावा इसमें मार्केट की तेजी और मंदी के अनुसार निवेश नहीं होता जिसका भी अपना फायदा है.

इसे आप कम्पाउंडिंग के जरिए समझ सकते हैं. जैसे आप यदि SIP में लम्बे समय के लिए इन्वेस्ट करते हैं तो लम्बा रिटर्न कमाते हैं. इसके बाद आपको रिटर्न पर भी तब तक रिटर्न मिलता रहता है जब तक कि आप अपने पैसे को निकाल नहीं लेते हैं. लम्बे समय तक इन्वेस्टमेंट जारी रहने से आपको बड़ा फण्ड वापस मिलता है.

कितनी रकम से SIP को शुरू किया जा सकता है ?

आप केवल 500 रुपए प्रतिमाह की रकम के साथ Mutual Fund Scheme में निवेश शुरू कर सकते हैं. Long Term Investment से आप यहां से भी बड़ा मुनाफा कमा सकते हैं.

SIP में निवेश के लिए तय समय कितना है ?

वैसे तो कई SIP यानि Systematic Investment Plan को एक तय अवधि के लिए ही शुरू किया जाता है जिसके अंतर्गत आपको हर महीने निवेश करना होता है. इन्वेस्टर ही अपने लिए SIP को अपने हिसाब से बना सकते हैं जिसमें इन्वेस्टमेंट के लिए भी अलग-अलग समय जैसे तिमाही, छमाही और सालाना की सुविधा मिलती है.

इसमें इन्वेस्टर के पास अवधि को बढाया और कम भी किया जा सकता है. निवेशक को SIP अलर्ट के जरिए मेसेज मिलता है जिसके अंतर्गत निवेशक को बाजार में आने वाली मंदी के दौरान अधिक इन्वेस्ट करने के लिए मौका भी दिया जाता है. इस दौरान आप अवधि को भी बढ़ा सकते हैं.

वहीं बता दें कि लॉन्ग टर्म सिप में निवेशक को प्लान के खत्म होने की तारीख का चुनाव करने की जरुरत नहीं होती है. जैसे ही आपका इन्वेस्टमेंट का टाइम पूरा हो जाता है तब आप फंड हाउस को इसकी सूचना देकर इसे बंद करवा सकते हैं और पैसा ले सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.