टर्म इंश्योरेंस क्या होता है? टर्म इंश्योरेंस के फायदे क्या है? जानें टर्म इंश्योरेंस से जुड़ी जानकारी

0

‘टर्म इंश्योरेंस’ यह आज आम आदमी से लेकर हर किसी व्यक्ति के लिए एक बड़ी नीड (Need) बन चुका है. लेकिन इसके बारे में जानने से पहले हम यह समझलें की इंश्योरेंस क्या होता है? इंश्योरेंस के अंतर्गत सभी ऐज ग्रुप के लोग खुद को सिक्योर करते हैं. इंश्योरेंस यानि बीमा भी कई प्रकार का होता है जोकि हमें कई सुवोधाओं के साथ ही रिटर्न में बड़ा अमाउंट भी देता है. खासकर के आपातकाल के दौरान बीमा किसी भी व्यक्ति के लिए बहुत ही काम की चीज होता है. इंश्योरेंस के भी कई प्रकार होते हैं जिनमें से एक है टर्म इंश्योरेंस. चलिए अब जानते हैं इस बारे में थोडा विस्तार से :

टर्म इंश्योरेंस क्या होता है ? (What is Term Insurance?)

टर्म इंश्योरेंस एक तरह से बीमा पॉलिसी ही है जो कि एक निश्चित इंटरेस्ट रेट्स और सिमित अवधि के लिए आपको दी जाती है. पॉलिसी की अवधि के दौरान ही यदि उक्त व्यक्ति की बीमारी से मृत्यु हो जाती है तो मृत्यु लाभ राशि घरवालों को दी जाती है. टर्म इंश्योरेंस को खासकर व्यक्ति की अनिश्चितता या मृत्यु की स्थिति में उसके परिवार को सिक्यूरिटी दिए जाने के उद्देश्य से बनाया गया है.

टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम कितना होता है? (Premium of Term Insurance) :

इंश्योरेंस के अलग-अलग टाइप्स के बारे बात करें तो आपको बता दें कि लाइफ इंश्योरेंस के दुसरे टाइप्स की तुलना में टर्म इंश्योरेंस का प्रीमियम काफी कम होता है. इसका प्रीमियम कम होने के पीछे यह वजह हैं कि इसमें किसी तरह का इन्वेस्टमेंट कोम्पोनेंट यानि निवेश घटक नहीं होता है. और साथ ही प्रीमियम के अमाउंट का यूज़ जोखिम को कवर करने के लिए किया जाता है. पॉलिसी की अवधि खत्म हो जाने पर इसके पकने (परिपक्वता) का कोई लाभ व्यक्ति को नहीं मिलता है. बल्कि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाने पर इसका लाभ नॉमिनी को राशि के रूप में मिलता है.

टर्म इंश्योरेंस कब खरीदना चाहिए ? (When should you buy Term Insurance?)

टर्म प्लान ख़रीदने के लिए सबसे अच्छी उम्र 30 वर्ष होती है. ऐसा इसलिए क्योंकि इस उम्र में व्यक्ति जिम्मेदार और व्यस्क दोनों हो जाता है. इस उम्र में आप स्वस्थ होते हैं और साथ ही आपकी सैलरी भी अच्छी हो जाती है. आपकी आर्थिक स्थिति भी इस उम्र तक आते हुए अच्छी सैलरी के चलते ठीक होती है जिसके चलते आप इस उम्र में पैसा यहां लगा सकते हैं. इस उम्र में आप शादी कर चुके होते हैं या फिर शादी के लिए तैयार होते हैं. इसके साथ ही आप नया घर लेने का भी प्लान बना रहे होते हैं या अपना बिज़नस शुरू करने का भी मन बनाते हैं. ऐसे कई प्लान के साथ ही आपको इस उम्र में टर्म इंश्योरेंस भी खरीदना चाहिए. यह एक अच्छा फैसला साबित हो सकता है.

इसके साथ ही आपको इस बात से भी अवगत करवा दें कि कम आयु के साथ ही टर्म इंश्योरेंस लेने पर प्रीमियम भी कम आता हैं. जैसे जैसे आपकी आयु बढ़ने लगती है टर्म इंश्योरेंस का अमाउंट भी बढ़ जाता है. यानि आप जितनी जल्दीकोई टर्म प्लान ले लेते हैं उसका प्रीमियम आपको उतना ही कम देना होगा.

टर्म इंश्योरेंस की विशेषताएं क्या हैं ? (Characteristics of Term Insurance) :

1. टर्म इंश्योरेंस के लिए मिनिमम ऐज 18 साल और मैक्सिमम ऐज 65 साल है.

2. इस प्लान के अंतर्गत आप सिंगल या जॉइंट लाइफ के अनुसार अपने प्लान का चयन कर सकते हैं.

3. टर्म इंश्योरेंस के भुगतान के लिए भी विकल्प होते हैं. जैसे आप इसका एक मुश्त में, सिमित या फिर नियमित रूप से भुगतान कर सकते हैं.

4. टर्म इंश्योरेंस पूरा होने का समय भी अलग-अलग हो सकता है. अपने चयन के अनुरूप यह 25 साल/ 65 साल/ 75 साल का हो सकता है.

5. टर्म इंश्योरेंस के प्रीमियम का अमाउंट आपकी उम्र पर निर्भर करता है.

6. आप पेमेंट ना किए गए प्रीमियम के 2 साल के अन्दर फिर से पॉलिसी को पुनर्जिवित या पॉलिसी रिवाइवल करवा सकते हैं.

7. पॉलिसी का पूरा होना इसकी परिपक्वता पर या पॉलिसी होल्डर की मृत्यु पर निर्भर करता है.

टर्म इंश्योरेंस के लाभ क्या-क्या हैं? (Benefits of Term Insurance) :

टर्म प्लान के कई लाभ होते हैं. चलिए आपको इनके बारे में भी विस्तार से बताते हैं.

1. प्रीमियम के अमाउंट पर पॉलिसी होल्डर को 1961 के आयकर अधिनियम के अंतर्गत धारा 80C तथा धारा 10(10D) के तहत आपको टैक्स में प्रॉफिट मिलता है.

2. पॉलिसी होल्डर के लिए यह एक फायदे का सौदा होता है क्योंकि टर्म इंश्योरेंस मृत्यु को कवर करता है. मतलब आपकी अनुपस्थिति में यह आपकी फैमिली के लिए काफी मददगार साबित होगा. मृत्यु के बाद पॉलिसी होल्डर के परिवार को या नॉमिनी को इसका सीधा लाभ उचित राशि के रूप में मिलता है.

3. पॉलिसी का समय पूरा हो जाने तक भी यदि पॉलिसी जारी हो तो उस समय तक भुगतान किए गए प्रीमियम की राशि पर परिपक्वता लाभ आपको दिया जाता है.

4. इसके अलावा पॉलिसी होल्डर के अचानक बीमार हो जाने. एक्सीडेंट हो जाने या अपंगता की स्थिति में भी काफी लाभ मिलता है.

5. उम्र के अनुसार आपको प्रीमियम का अमाउंट भी कम पे करना होता है.

6. इसके साथ ही यदि आप सिगरेट या बीडी नहीं पीते हैं तो आपको विशेष छुट दी जाती है. ऐसा इसलिए क्योंकि आपकी सेहत से कोई बड़ा जोखिम जुड़ा नहीं होता है.

कौन कौन सी कम्पनियां करती हैं टर्म इंश्योरेंस पॉलिसी प्रदान (Term InsuranceCompanies in India) :

1. LIC (Life Insurance Corporation)

2.HDFC

3. Aegon Life Insurance

4. Max Life Insurance

5. Bharti Axa General Insurance

6. SBI (State Bank of India)

7. IDBI

8. ICICI

9. Aviva Life Insurance

10. Bajaj Allianz General Insurance

11. Birla Sun Life Insurance

Etc.

Leave A Reply

Your email address will not be published.