Who is Jiyana Shah : 6 साल की उम्र में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में शामिल हुआ नाम

Jiyana Shah age, record, world record, Guinness World Records and more

0

Who is Jiyana Shah in Hindi – 

हमारे सामने कई बार कुछ ऐसे लोगों की बातें आ जाती हैं जिनके दिमाग की क्षमता के बारे में सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं. आज हम एक ऐसी ही 6 साल की लड़की के बारे में बात करने जा रहे हैं जिसने ऐसा कारनामा किया कि उसका नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records) में दर्ज हो गया है. इस लड़की का नाम है जियाना शाह (Jiyana Shah) और जियाना इंदौर की रहने वाली हैं.

जियाना शाह ने अपना नाम जिस कारण से अपना नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड (Guinness World Records Holder Jiyana Shah) में दर्ज किया है वह कारण भी काफी हैरान करने वाला है. दरअसल जियाना ने महज 9 मिनट 31 सेकंड में ही दुनिया के 195 देशों के बारे में कई खास जानकारियां बताई हैं और अपना नाम इस रिकॉर्ड के साथ जोड़ लिया है.

इंजीनियरिंग से किसान बना ये शख्स, रेतीली धरती पर उगा रहा धान, गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड में दर्ज हैं नाम

चलिए जानते हैं कौन हैं जियाना शाह ? Who is Jiyana Shah ?

जियाना शाह मध्य प्रदेश के इंदौर शहर की रहने वाली हैं और उनकी उम्र अभी केवल 6 साल है. जियाना इंदौर के डेली कॉलेज में पहली क्लास में पढ़ती हैं और उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं.

जियाना का नाम गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में कैसे हुआ शामिल ? Jiyana Shah and Guinness World Records :

जैसा कि हम आपको बता ही चुके हैं कि जियाना शाह की उम्र केवल 6 साल है और वे काफी जीनियस हैं. जियाना जब इससे भी छोटी थीं तब से ही वे पढाई को लेकर काफी सजग हैं. उन्होंने इस रिकॉर्ड में खुद का नाम ऑनलाइन सेशन के दौरान ही शामिल किया है. इस सेशन में जियाना को 195 देशों के बारे में साथ खास जानकारियों को देने के लिए 12 मिनट का टाइम दिया गया था लेकिन उन्होंने इसके लिए सिर्फ 9 मिनट 31 सेकंड का ही टाइम लिया.

85 भाषाओं में गाना गाने वाली सुचेता सतीश अब है गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की कोशिश में

बीते 2 साल से कर रही हैं तैयारी :

इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए जियाना ने बीते दो सालों से काफी तैयारी की है. वे इसके लिए ऑनलाइन पढाई करती थीं. इसके साथ ही उन्होंने कई घंटों तक अपनी फैमिली के साथ भी इसके लिए तैयारी की है. जियाना को हर देश के बारे में काफी अधिक जानकारी है. उन्होंने कई दशकों के झंडों को देखकर उनके बारे में 7 अहम जानकारी दी. इनमें उस देश की राजधानी से लेकर वहां की करंसी, लैंग्वेज आदि के बारे में जानकारियां शामिल हैं. जियाना शाह से पहले गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह रिकॉर्ड हमारे देश की एक 8 साल की लड़की के नाम पर था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.