World Animal Day : क्या है वर्ल्ड एनिमल डे? क्यों मनाते हैं विश्व पशु दिवस?

World Animal Day what, when, why and more

0

World Animal Day in Hindi –

हर साल 4 अक्टूबर को वर्ल्ड एनिमल डे यानि विश्व पशु दिवस (World Animal Day 4 October) मनाया जाता है. आज के दिन पशुओं से जुड़े अधिकारों और कल्याण को लेकर बातें की जाती है और उनके लिए समीक्षा बैठकों का आयोजन बड़े लेवल पर किया जाता है. विश्व पशु दिवस एक अंतर्राष्ट्रीय दिवस है जिसका आयोजन देश ही नहीं बल्कि समूचे विश्व में किया जाता है.

विश्व पशु दिवस 4 अक्टूबर को मनाने के पीछे कारण यह है कि इस दिन को पशुओं के संरक्षक असीसी केसेंट फ्रांसिस के सम्मान का दिन चुना गया था. वे अपने जीवन में जानवरों के बहुत बड़े संरक्षक रहे और उन्होंने पशु क्रूरता से लेकर पशुओं के अधिकारों तक के बारे में लोगों के सामने अपनी बातें रखी थीं.

आज हम आपको विश्व पशु दिवस से जुड़ी सभी जानकारियां देने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं विश्व पशु दिवस क्यों मनाया जाता है ? विश्व पशु दिवस का इतिहास, विश्व पशु दिवस का महत्व आदि.

क्यों मनाया जाता है विश्व पशु दिवस ? Why celebrate World Animal Day ?

पशुओं के अधिकारों की रक्षा के लिए और पशु क्रूरता के खिलाफ आवाज़ उठाने के लिए विश्व पशु दिवस की शुरुआत की गई थी. पहली बार इसका आयोजन हेनरिक जिमरमन के द्वारा 24 मार्च 1925 को किया गया था. यह आयोजन जर्मनी के बर्लिन में एक स्पोर्ट्स पैलेस में रखा गया था. लेकिन कुछ समय के बाद साल 1929 से इस दिवस को 4 अक्टूबर के दिन मनाने लगे हैं.

इस आंदोलन की शुरुआत चाहे जर्मनी से हुई लेकिन धीरे-धीरे पूरे विश्व में इस दिन को धूमधाम से मनाया जाने लगा. साल 1931 के दौरान इटली के फ्लोरेंस में आयोजित किए गए अंतर्राष्ट्रीय पशु संरक्षण सम्मेलन में 4 अक्टूबर को ही विश्व पशु दिवस (World Animal Day) के रूप में मनाए जाने का प्रस्ताव पेश किया गया था और इसे अनुमोदित किया गया.

विश्व पशु दिवस का क्या महत्व है ? 

इस दिन को पशुओं के कल्याण को ध्यान में रखते हुए शुरू किया गया था. इसका उद्देश्य ऐसी संस्थाओं और व्यक्तियों का समर्थन हासिल करना है जो पशुओं के हित में काम करते हैं. इसके द्वारा धरती से विलुप्त हो रहे पशुओं की रक्षा की जाना और इंसान से पशुओ के रिश्ते को मजबूत किए जाने का संकल्प लिया गया है.

विश्व पशु दिवस की धारणा है कि हर जानवर एक संवेदनशील प्राणी होता है और वह सामाजिक न्याय के साथ ही संवेदना का भी पात्र होता है इसलिए उसे समाज में सही स्थान पर होना चाहिए. जब भी कभी कहीं कोई प्राकृतिक आपदा आती है तो जानवरों के साथ सही व्यवहार नहीं किया जाता है और उनकी सुरक्षा को लेकर भी असावधानी बरती जाती है जोकि सही नहीं है.

विश्व पशु दिवस पर होने वाले प्रोग्राम्स :

हर वर्ष विश्व में अलग-अलग जगहों पर विश्व पशु दिवस पर समारोहों का आयोजन किया जाता है. इस दिन पशु कल्याण के लिए संकल्प लिया जाता है और उनके जीवन में सुधार के लिए प्रयत्न किए जाते हैं.

पशुओं के कल्याण और उनके बचाव के लिए फंड जुटाया जाता है और विश्व पशु कल्याण अभियान, बचाव आश्रयो आदि का निर्माण कराया जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.