क्या है National Girl Child Day ? क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय बालिका दिवस ?

National Girl Child Day wikipedia, information, theme, purpose and more

0

National Girl Child Day in Hindi –

हर साल 24 जनवरी को भारत में राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day) मनाया जाता है. पूरे देश में 24 जनवरी को कई कार्यक्रम आयोजित होते हैं और इस दौरान लड़कियों के स्वास्थ्य, पढ़ाई, सुरक्षित वातावरण बनाए जाने के लिए जागरूकता फ़ैलाने का काम किया जाता है. साथ ही इस दिन बालिकाओं को उनके अधिकार के प्रति जागरूक भी किया जाता है. राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत साल 2008 में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के द्वारा इसकी शुरुआत की गई थी.

आज हम आपको राष्ट्रीय बालिका दिवस क्यों मनाया जाता है ? से लेकर राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य, राष्ट्रीय बालिका दिवस कब से मनाया जाता है ? आदि के बारे में आपको बताने वाले हैं. तो चलिए पढ़ते हैं राष्ट्रीय बालिका दिवस के बारे में सबकुछ विस्तार के साथ.

Who is Srishti Goswami ? जिन्हें बनाया गया था एक दिन के लिए उत्तराखंड का मुख्यमंत्री

राष्ट्रीय बालिका दिवस क्यों और कब मनाया जाता है ? Why and when National Girl Child Day Celebrated ?

यह तो हम आपको शुरुआत में ही बता चुके हैं कि राष्ट्रीय बालिका दिवस हर साल 24 जनवरी केदिन मनाया जाता है. इस दिवस को मनाने की शुरुआत साल 2008 में भारत सरकार के द्वारा की गई थी. दरअसल 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस के पीछे एक खास वजह यह है कि इस दिन साल 1966 में इंदिरा गांधी ने देश की पहली महिला प्रधानमंत्री के तौर पर शपथ ग्रहण की थी.

राष्ट्रीय बालिका दिवस का उद्देश्य (Purpose of National Girl Child Day) :

देश और समाज में आज महिलाऐं और लड़कियां पुरुषों से कंधे से कंधा मिलाकर चल रही हैं. भारत सरकार के द्वारा भी हर वर्ष में बालिकाओं और महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किए जाने के लिए कई प्रोग्राम चलाए जाते हैं. इन प्रोग्राम्स में बालिकाओं को उनके बचाव से लेकर, उनके स्वास्थ्य, एजुकेशन, अधिकारों आदि के बारे में जानकारी दी जाती है.

देश में राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुरुआत समाज में बदलाव और बालक-बालिकाओं के बीच समानता लाने के लिए की गई थी. इसके द्वारा समाज को इस बात से अवगत कराना है कि समय में बालिकाओं का भी उतना ही योगदान है जितना पुरुषों का है. इसके साथ ही बालिकाओं को सभी सेक्टर्स में समान रूप से शामिल किया जाना भी शामिल है. भारत सरकार के द्वारा देश में लैंगिक असमानता को खत्म करना और जागरूकता फैलाना भी इस दिवस का उद्देश्य है.

महिला दिवस 2021 : भारत की इन 10 महिलाओं के जीवन पर बननी चाहिए बायोपिक, एक बार जरुर जानें कौन है ये

राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम (National Girl Child Day theme) :

हर वर्ष में राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम में बदलाव किया जाता है और हर साल यह नई होती है. जैसे साल 2020 में राष्ट्रीय बालिका दिवस की थीम “मेरी आवाज़, हमारा साझा भविष्य” रखी गई थी, जबकि इसे साल 2021 में बदलकर “डिजिटल जनरेशन, अवर जेनरेशन” रखा गया था. हालाँकि साल 2022 की राष्ट्रीय बालिका दिवस (National Girl Child Day 2022) की थीम की घोषणा नहीं हुई है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.