देश के सबसे युवा जज हैं Mayank Pratap Singh, 21 की उम्र में बने नयायाधीश

Mayank Pratap Singh wikipedia, biography, career, judge and more

0

Mayank Pratap Singh Biography in Hindi –

हमारे देश में कई ऐसे युवा हैं जिन्होंने अपने काम से अपना नाम बनाया है. नामों की इसी लिस्ट में एक नाम मयंक प्रताप सिंह का भी शामिल है. मयंक प्रताप सिंह भारत के सबसे कम उम्र के जज (न्यायाधीश) (India’s Youngest Judge Mayank Pratap Singh) बने हैं. उन्होंने यह उपलब्धि साल 2018 में राजस्थान न्यायिक सेवा परीक्षा में टॉप करने के बाद हासिल की है.

मयंक प्रताप सिंह कौन हैं ? यह बात तो हम काफी हद तक जान ही चुके हैं. इसके साथ ही आज के इस आर्टिकल में हम बात करने वाले हैं मयंक प्रताप सिंह की बायोग्राफी, मयंक प्रताप सिंह का करियर आदि के बारे में. चलिए विस्तार से पढ़ते हैं मयंक प्रताप सिंह की जीवनी.

Manasa Varanasi Biography : कौन हैं मिस इंडिया 2020 मानसा वाराणसी

1. मयंक प्रताप सिंह का जन्म साल 1999 में राजस्थान में हुआ था. बचपन से ही मयंक का पढने में काफी मन लगता था.

2. जज मयंक प्रताप सिंह के पिता का नाम राजकुमार सिंह और माता का नाम डॉ. मंजू सिंह हैं. राजस्थान के उदयपुर शहर में ही मयंक की माँ एक सीनियर टीचर के रूप में काम कर रही हैं.

3. मयंक की शुरुआती पढ़ाई भी राजस्थान से ही हुई है. इसके अलावा साल 2019 में मयंक प्रताप सिंह ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से अपनी लॉ की एग्जाम को क्लियर किया. 12वीं कक्षा पास करने के बाद मयंक प्रताप सिंह ने साल 2014 में राजस्थान विश्वविद्यालय के पांच वर्षीय विधि पाठयक्रम की प्रवेश परीक्षा में हिस्सा लिया था और इस एग्जाम में पास हुए.

Gita Gopinath Biography – जानिए कौन हैं गीता गोपीनाथ ?

4. जज बनने की यह शुरुआत मयंक प्रताप सिंह ने राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा-2018 से की थी. मयंक ने इस एग्जाम में टॉप किया और खुद को साबित किया.

5. राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा के बारे में बता दें कि इसका आयोजन हाई कोर्ट के द्वारा किया जाता है. साल 2018 से पहले इस एग्जाम में सम्मिलित होने के लिए मिनिमम ऐज 23 साल हुआ करती थी लेकिन इस साल से ही इसकी न्यूनतम सीमा 21 वर्ष कर दी गई थी.

6. मयंक प्रताप सिंह ने महज 21 वर्ष की उम्र (21 year old Mayank Pratap Singh became Country’s Youngest Judge) में ही राजस्थान न्यायिक सेवा भर्ती परीक्षा-2018 को पास किया. इसके साथ ही वे राजस्थान ही नहीं बल्कि देश के पहले सबसे कम उम्र के जज भी बन गए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.