Akshay Kumar Biography : बॉलीवुड के खिलाड़ी कहलाते हैं अक्षय कुमार

0

akshay kumar biography in hindi –

मिस्टर खिलाड़ी (mister khiladi) के नाम से प्रसिद्ध Akshay Kumar बॉलीवुड के सबसे शीर्ष अभिनेताओं में से एक है. अपनी कॉमेडी टाइमिंग, शानदार एक्शन और दमदार डायलॉग डिलीवरी के दम पर अक्षय कुमार (bollywood star akshay kumar) आज दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं. अक्षय कुमार ने खिलाड़ी, मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, हेरा फेरी, धड़कन, मुझसे शादी करोगी, नमस्ते लंदन, सिंह इज़ किंग, ओ माय गॉड, हाउसफुल, रुस्तम, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, पैडमैन ‎जैसी फिल्मों में काम किया है.

इसके अलावा अक्षय कुमार ने छोटे पर्दे के मशहूर एडवेचंर शो ‘इन्टू द वाइल्ड’ में शो के होस्ट बेयर ग्रिल्स के साथ भी काम किया है. अक्षय कुमार ने बॉलीवुड में कई फ़िल्में खिलाड़ी शब्द के टाइटल से की हैं इसके चलते ही उन्हें बॉलीवुड का खिलाड़ी भी कहा जाता है. वे देशभक्ति के साथ ही सामाजिक मुद्दों पर बनी फिल्मों में भी नजर आते है.

Sunny Leone Biography :करोड़ों की मालकिन हैं बॉलीवुड की बेबी डॉल सनी लियॉन

आज के इस आर्टिकल में हम अक्षय कुमार की बायोग्राफी से लेकर उनकी लाइफ स्टोरी, अक्षय कुमार की फैमिली, अक्षय कुमार की पर्सनल लाइफ आदि के बारे में विस्तार से बातें करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं अक्षय कुमार की जीवनी के बारे में :

akshay kumar biography, akshay kumar life story, akshay kumar personal life etc.

अक्षय कुमार का जन्म और परिवार (akshay kumar birthday and family) :

9 सितंबर 1967 को अमृतसर में जन्मे अक्षय कुमार का असली नाम राजीव हरिओम भाटिया (akshay kumar rajeev bhatia) है. अक्षय कुमार के पिता का नाम हरिओम भाटिया (hari om bhatia) और अक्षय कुमार की माता का नाम अरूणा भाटिया (aruna bhatia) है. अक्षय कुमार की माँ का निधन सितम्बर 2021 को हुआ. अक्षय कुमार के पिता मिलेटरी आफिसर थे. अक्षय कुमार की एक बहन भी हैं जिनका नाम अलका भाटिया (alka bhatia) है.

अक्षय कुमार की शिक्षा (akshay kumar education) :

अक्षय कुमार की स्कूली पढ़ाई डॉन बोस्को स्कूल में हुई है और आगे की पढ़ाई मुबंई के गुरू नानक खालसा कॉलेज से हुई है. अक्षय कुमार की बचपन से ही मार्शल आर्ट (akshay kumar martial art) में रही है. उन्होंने 8वीं कक्षा की पढ़ाई के दौरान ही मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग लेना शुरू कर दिया था. अक्षय कुमार को भारत में ताइकक्वांडो में ब्लैक बेल्ट मिल चुका है. इसके बाद अक्षय कुमार मार्शल आर्ट्स की पढ़ाई करने के लिए बैंकॉक गए.

अक्षय कुमार का फ़िल्मी सफ़र (akshay kumar film career) :

अक्षय कुमार (akshay kumar debut film) ने सबसे पहले महेश भट्ट की फिल्म ‘आज’ में एक छोटा सा रोल निभाया था. बतौर मुख्य अभिनेता उन्होंने अपने करियर की शुरूआत 1991 में ‘सौगंध’ फिल्म से की थी. हालाँकि यह फिल्म कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई. उनकी दूसरी फिल्म डांसर और तीसरी फिल्म मिस्टर बॉन्ड भी दर्शकों को ज्यादा पसंद नहीं आई. हालाँकि उनकी चौथी फिल्म खिलाड़ी ने उन्हें बॉलीवुड में पहचान दिलाई.

Vicky Kaushal Biography – मुंबई की एक चौल में जन्में विक्की कौशल कैसे बने बॉलीवुड के सुपर…

इसके अलावा 1994 में अक्षय कुमार की फिल्म मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी ने उन्हें बॉलीवुड का ‘खिलाड़ी कुमार’ बना दिया. साल 2000 में आई फ़िल्म ‘हेरा फेरी’ में अक्षय कुमार के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद अक्षय कुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. उन्होंने एक से बढ़कर एक कई सुपरहिट फ़िल्में दी है. खासकर देशभक्ति से जुड़े किरदारों में अक्षय कुमार को देखना लोग काफी पसंद करते हैं.

अक्षय कुमार की शादी (akshay kumar marriage) :

अक्षय कुमार की शादी राजेश खन्ना और डिंपल कपाडिया (rajesh khanna and dimpke kapadia) की बेटी ट्विंकल खन्ना (akshay kumar wife twinkle khanna) से हुई है. उनके दो बच्चे भी हैं. लड़के का नाम आरव है जबकि लड़की का नाम नितारा है. हालाँकि अक्षय कुमार का नाम कई बार शिल्पा, रवीना और कैटरीना जैसी अभिनेत्रियों के साथ भी जोड़ा गया है.

अक्षय कुमार की फिटनेस का रहस्य (akshay kumar fitness) :

अक्षय कुमार बॉलीवुड के सबसे फिट एक्टर्स में से एक हैं. लोग उनकी फिटनेस के कायल है. वह रोजाना सुबह 4.30 बजे उठ जाते हैं और रात 9 बजे तक सो जाते हैं. अक्षय कुमार शाम को 6.30 बजे तक डिनर कर लेते हैं. उनका मानना है कि सोने के 4 से 5 घंटे पहले खाना खा लेना चाहिए. जिससे खाने को डाइजेस्ट होने का पूरा टाइम मिले. वह एक बार में ज्यादा नहीं खाते हैं बल्कि थोड़ा-थोड़ा खाते हैं. अगर अक्षय कुमार किसी कारण से एक्सरसाइज नहीं कर पाते हैं तो वह 15 से 20 मिनट की क्विक वॉक लेते हैं.

अक्षय कुमार को प्राप्त पुरस्कार (akshay kumar awards) :

अक्षय कुमार को साल 2009 में पद्म श्री (padma shri akshay kumar) से सम्मानित किया जा चुका है. वहीँ साल 2004 में उन्हें राजीव गांधी पुरस्कार जबकि 2009 में दशक के सर्वश्रेष्ठ मनोरंजनकारी का पुरस्कार मिल चुका है. इसके अलावा उनकी फिल्मों के लिए उन्हें नेशनल अवार्ड से भी समानित किया जा चुका है.

मजेदार है शाहरुख़ खान का बॉलीवुड का किंग खान बनने का सफ़र

अक्षय कुमार की फ़िल्में (akshay kumar movies list/films list) :

सौगंध, डांसर, मिस्टर बॉन्ड, खिलाड़ी, दीदार, अशांत, दिल की बाज़ी, कायदा कनून, वक्त हमारा है, सैनिक, एलान, ये दिल्लगी, जय किशन, मोहरा, मैं खिलाड़ी तू अनाड़ी, इक्के पे इक्का, अमानत, सुहाग, नज़र के सामने, ज़ख्मी दिल, ज़ालिम, हम हैं बेमिसाल, पाँडव, मैदान-ए-जंग, सबसे बड़ा खिलाड़ी, तू चोर मैं सिपाही, खिलाड़ियों का खिलाड़ी, सपूत, लहू के दो रंग, इंसाफ, दावा, तराज़ू, मिस्टर एंड मिसेज़ खिलाड़ी, दिल तो पागल है, अफ़लातून, कीमत, अंगारे, बारूद, आरज़ू, इन्टरनेशनल खिलाड़ी, ज़ुल्मी, संघर्ष, जानवर, हेरा फेरी, धड़कन, खिलाड़ी 420, एक रिश्ता, अजनबी, हाँ मैंने भी प्यार किया, आँखें, आवारा पागल दीवाना, जानी दुश्मन, तलाश अंदाज़, ख़ाकी, पुलिस फोर्स, आन.

मेरी बीवी का जवाब नहीं, मुझसे शादी करोगी, ऐतराज़, अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों, बेवफा, वक़्त, इन्सान, गरम मसाला, दीवाने हुए पागल, दोस्ती, फैमिली: खून के रिश्ते, मेरे जीवन साथी, फिर हेरा फेरी, हमको दीवाना कर गये, जानेमन, भागम भाग, नमस्ते लंदन, हे बेबी, भूल भुलैया, वेलकम, टशन, सिंह इज़ किंग, जम्बो, चाँदनी चौक टू चाइना, कमबख़्त इश्क़, ब्लू, दे दना दन, हाउसफुल, खट्टा मीठा, एक्शन रिप्ले, तीसमार खां, पटियाला हाउस, थैंक यू, देसी बॉयज, हाउसफुल 2, राउडी राठौर, जोकर, ओ माय गॉड, खिलाड़ी 786, स्पेशल 26, वंस अपॉन अ टाइम इन मुंबई-दोबारा, बॉस, हॉलीडे, इट्सएंटरटेनमेंट, गब्बर इज़ बैक, जय हिन्द, सिंह इज ब्लींग, एयरलिफ्ट, हाउसफुल 3, रुस्तम, जॉली एलएलबी २, नाम शबाना, टॉयलेट: एक प्रेम कथा, 2.0, पैडमैन‎, मिशन मंगल‎, हॉउसफुल 4.

Leave A Reply

Your email address will not be published.