Amy Jackson Biography : बिना शादी के माँ बन गई थीं एमी जैक्सन, बेटे को दिया था जन्म

0

Amy Jackson Biography in Hindi –

एमी जैक्सन (actress amy jackson) बॉलीवुड की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. हिंदी फिल्म सिनेमा में एमी जैक्सन के अपना अच्छा नाम बना लिया है. एमी ने हिंदी के साथ ही तमिल फिल्मों में भी काम किया है, जिसके लिए लोगों ने उनकी काफी तारीफ भी की. एमी जैक्सन बॉलीवुड की एक्ट्रेस (amy jackson bollywood) होने के साथ ही इंग्लिश मॉडल भी हैं.

एक्ट्रेस एमी जैक्सन अपने फोटोज और वीडियोज से हमेशा ही सुर्खियोंन में रहती हैं. एमी जैक्सन हॉट फोटोज (amy jackson hot) हमेशा ही चर्चा में रहते हैं. एमी जैक्सन की इमेज एक हॉट एंड ब्यूटीफुल एक्ट्रेस की है. इसे अलावा उन्हें सारी में देखना भी उनके फैंस काफी पसंद करते हैं.

आज के आर्टिकल में हम एक्ट्रेस एमी जैक्सन के बारे में कई बातें करते वाले हैं. जैसे एमी जैक्सन कौन हैं ? एमी जैक्सन की बायोग्राफी, एमी जैक्सन की जीवनी, आदि. तो चलिए जानते हैं एमी जैक्सन के बारे में विस्तार से:

Fatima Sana Shaikh Biography – हिन्दू-पिता की मुस्लिम बेटी है फातिमा सना शेख, लोगों ने बताया…

who is amy jackson? amy jackson biography?amy jackson life story,amy jackson affairs, amy jackson husband and son etc.

एमी जैक्सन कौन हैं? who is amy jackson ?

एक अंग्रेजी मॉडल के रूप में अपनी पहचान बनाने के बाद एमी जैक्सन अब बॉलीवुड की नामी एक्ट्रेसेस में शुमार हो गई हैं. एमी जैक्सन बॉलीवुड के साथ ही तमिल सिनेमा का भी एक बड़ा नाम बन चुकी हैं. उन्हें बॉलीवुड के साथ ही तमिल में भी काफी पसंद किया जाता है.

एमी जैक्सन की बायोग्राफी : amy jackson biography in hindi :

1. एमी जैक्सन का पूरा नाम एमी लुईस जैक्सन (Amy Louise Jackson) है. उनका जन्म 31 जनवरी 1991 को आइल ऑफ मैन में हुआ था.

2. एक्ट्रेस के पिता और माता का नाम एलन जैक्सन और मार्गेरिटा जैक्सन है जबकि उनकी बड़ी बहन का नाम अलिसिया जैक्सन है.

3. एमी जैक्सन की कॉलेज की पढ़ाई सेंट एडवर्ड्स कॉलेज से हुई है. उन्होंने इसके बाद सिक्स्थ फॉर्म से इंग्लिश लैंग्वेज (english language) और इंग्लिश लिटरेचर (english literature) की पढ़ाई भी की है.

4. बॉलीवुड में नाम कमाने से पहले एमी ने बतौर मॉडल भी काम किया है. वे एक ब्रिटिश-इंडियन मॉडल और एक्ट्रेस के तौर पर काम करती हैं.

Nora Fatehi Biography : अपने डांस से लोगों का दिल चुकी हैं नोरा फतेही

5. हिंदी फिल्म सिनेमा में कदम रखने के पहले एमी जैक्सन ने मिस टीन 2008 का अवार्ड भी अपने नाम किया था. जिसके बाद उन्होंने साल 2010 में मिस इंग्लैंड कॉम्पिटिशन में भी भाग लिया. हालाँकि यहाँ वे अंतिम पढाव में हार गई थीं.

6. साल 2009 के दौरान एमी जैक्सन ब्रिटेन में अपनी मॉडलिंग से खुद का खासा नाम बना चुकी थीं. और इस बीच ही एमी को तमिल सिनेमा से भी फिल्म का ऑफर आ गया.

7. इस साल यानि साल 2009 के दौरान ही तमिल सिनेमा के एक डायरेक्टर ने एमी को देखा और अपनी फिल्म ‘मद्रासापत्तिनम’ के लिए चयनित कर लिया. इस फिल्म में एमी के अपोजिट एक्टर आर्या ने काम किया था. यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर एक ब्लॉकबस्टर हिट रही.

8. फिल्म ‘मद्रासापत्तिनम’ के हिट होने के बाद एमी जैक्सन के पास कई फ़िल्में आने लगी. और वे तमिल सिनेमा का एक बड़ा नाम बन गईं.

9. एमी जैक्सन का बॉलीवुड डेब्यू साल 2012 में फिल्म ‘एक दीवाना था’ से हुई, इस फिल्म में बॉलीवुड एक्टर राज बब्बर के बेटे प्रतीक बब्बर ने लीड रोल निभाया था. हालाँकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखाया लेकिन लोगों को एमी जैक्सन का सारी वाला लुक बहुत पसंद आया था.

10. इस फिल्म से ही उन्हें बॉलीवुड में पहचान बनना भी शुरू हुई और देखते ही देखते उनके फैंस की संख्या में भी बढ़ोतरी होने लगी. आज वे फैन फ़ॉलोइंग के मामले में भी काफी आगे हैं.

11. एमी ने कई बड़ी फिल्मों में काम किया है जिनमें एक फिल्म ‘आई’ (amy jackson i) भी शामिल है. इस फिल्म में भी एमी के अभिनय को काफी पसंद किया गया. इसके अलावा वे बहुत सी तमिल और हिंदी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं.

12. एक्ट्रेस ने रजनीकांत के साथ फिल्म ‘2.0’ (2.0 amy jackson) में भी काम किया. इस फिल्म में अक्षय कुमार भी नजर आए थे.

एमी जैक्सन की फ़िल्में : amy jackson movies list :

Madrasapattinam,Ekk Deewana Tha, Thaandavam, Yevadu, I, Singh Is Bliing, Thanga Magan, Gethu, Theri, Freaky Ali, Devi, Abhinetri, Tutak Tutak Tukiya, Boogie Man, The Villain, 2.0.

Lisa Haydon Biography – लिसा हेडन की खूबसूरती के कायल हैं लोग

एमी जैक्सन का अफेयर : amy jackson affair :

फिल्म ‘एक दीवाना था’ में एमी और प्रतीक (prateik babbar and amy jackson) ने साथ काम किया था. हालाँकि फिल्म को सफल नहीं हुई लेकिन दोनों के बीच रिलेशन को लेकर काफी बातें सामने आई थीं.

दोनों के बीच अफेयर की खबरों का अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि दोनों ने अपने हाथों पर टैटू तक बनवा लिया था. एमी ने अपने हाथ पर टैटू बनवाया था जिसपर लिखा था- ‘मेरा प्यार मेरा प्रतीक’. जबकि प्रतीक ने लिखवाया था- ‘मेरा प्यार मेरी एमी’.

एमी और प्रतिक के बीच अफेयर को लेकर काफी खबरें थीं लेकिन फिर भी कुछ समय बाद यह रिश्ता टूट गया और दोनों का ब्रेकअप हो गया.

एमी जैक्सन की शादी और बच्चे : amy jackson husband and son name :

एक्ट्रेस एमी जैक्सन ने साल 2019 में अपने बॉयफ्रेंड जॉर्ज पायनिटू (George Panayiotou) के बच्चे को जन्म दिया था. शादी से पहले ही माँ बनने के कारण एमी जैक्सन को लेकर कई बातें हुई थीं. एमी के बेटे का नाम एंड्रियाज (amy jackson son Andreas Jax Panayiotou) है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.