Arvind Trivedi Biography : रावण के किरदार को अरविंद त्रिवेदी ने किया अमर

Arvind Trivedi Biography - Wiki, Bio, Family, Ravan, Death and More

0

Arvind Trivedi Biography – रामायण (Ramayan) के पात्र रावण (Ravan) का जिक्र जब भी हमारे बीच होता है तो सबसे पहले जेहन में अरविंद त्रिवेदी (arvind trivedi) का चेहरा ही होता है. अरविंद त्रिवेदी को उनके फैंस रावण के अलावा लंकेश, लंकाधिपति रावण आदि नामों के साथ भी जानते हैं.

अरविंद त्रिवेदी ने रामायण में रावण के किरदार (ramayan ravan actor) को जितनी सहजता से निभाया था शायद ही उसे कोई और इतने अच्छे से निभा पाता. तो चलिए जानते हैं अरविंद त्रिवेदी कौन हैं? (Who is Arvind Trivedi?) अरविंद त्रिवेदी का करियर (Arvind Trivedi Careers) कैसा रहा? अरविंद त्रिवेदी की फैमिली आदि के बारे में विस्तार से :

Ramanand Sagar Biography – रामायण बनाने के लिए रामानन्द सागर को करना पड़ा कड़ा संघर्ष

अरविंद त्रिवेदी की जीवनी (Arvind Trivedi Biography) :

अरविंद त्रिवेदी (Arvind Trivedi) का जन्म 8 नवंबर 1937 को हुआ था. अरविंद ने भारत के मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में जन्म लिया था. अरविंद त्रिवेदी असल जिन्दगी में भगवान राम के भक्त हैं. उनका बाल्य काल उज्जैन में बीता, जबकि उनके आगे की लाइफ गुजरात में गुजरी.

अरविंद त्रिवेदी के पिता का नाम जेठालाल त्रिवेदी था. अरविंद की पत्नी का नाम नलिनी अरविंद त्रिवेदी (nalini arvind trivedi) है. अरविंद त्रिवेदी ने मुंबई से 12वीं क्लास की पढ़ाई की. एक्टर रामलीला के शौक़ीन थे और शाम को रामलीला देखने जाया करते थे.

Arun Govil Biography : अरुण गोविल के चाहने वाले उन्हें मानते हैं भगवान श्रीराम

अरविंद त्रिवेदी का एक्टर बनने का सफ़र (Arvind Trivedi Become Actor) :

अरविंद को रामलीला काफी अच्छी लगती थी और वे भगवान श्रीराम को काफी मानते और पूजते हैं. उनके बड़े भाई का नाम उपेंद्र त्रिवेदी (arvind trivedi and upendra trivedi) था, जो कि गुजराती फिल्मों में भी काम किया करते थे. अपने बड़े भाई को देखते हुए अरविंद ने भी एक्टर बनने का फैसला किया.

करियर की शुरुआत में अरविंद गली-मोहल्ले में ही रामलीला में एक्टिंग करते थे. उनकी एक्टिंग से लोग काफी प्रभावित थे और हमेशा उनकी तारीफ करते थे. रंगमंच पर अरविंद त्रिवेदी ने काफी नाम भी कमाया.

अरविंद त्रिवेदी करीब 300 (arvind trivedi movie) से भी अधिक फिल्म्स में काम कर चुके हैं. उन्होंने गुजराती भाषा की फिल्मों में काम किया जिससे उन्हें काफी पहचान मिली.

रावण की मौत के बाद ऐसा क्या कहा भगवान श्रीराम ने की, रानी मंदोदरी को करनी पड़ी विभीषण से शादी

अरविंद त्रिवेदी ‘रामायण’ का रावण (Arvind Trivedi Ravan in Ramayan) :

रामानंद सागर के मशहूर सीरियल ‘रामायण’ में अरविंद त्रिवेदी ने रावण (ravan in ramanand sagar ramayan) का किरदार निभाया था. यह शो दूरदर्शन पर साल 1986 में शुरू हुआ था. रावण ने किरदार को अरविंद ने इस शो में इस तरह निभाया था कि वे आज भी उसकी पहचान बने हुए हैं.

अरविंद त्रिवेदी के अलावा रामायण में अरुण गोविल (arun govil) को राम, दीपिका चिखलिया (deepika chikhalia) को सीता और सुनील लहरी (sunil lahri) को लक्ष्मण के किरदार में देखा गया था. सभी किरदारों को फैंस का ढेर सारा प्यार भी मिला था.

कैसे हुआ अरविंद का रावण (arvind trivedi as ravan) के रोल के लिए सिलेक्शन :

एक बार बात करते हुए खुद अरविंद ने ही यह बात सामने रखी थी कि वे रामायण शो में केवट के रोल के लिए आवेदन देने के लिए गए थे. लेकिन जब रामानंद सागर (ramayan ramanand) ऑडिशन ले रहे थे तो उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि अरविंद रावण के किरदार के लिए बिलकुल फिट हैं.

रामानंद सागर को अरविंद त्रिवेदी (ramanand sagar ramayan ravan) का बॉडी लैंग्वेज काफी पसंद आया था और इसलिए उन्होंने अरविंद को रावण के किरदार के लिए चुन लिया. अरविंद से पहले रामानंद सागर ने 300 लोगों का ऑडिशन इस किरदार के लिए लिया था.

अपने पिता को घायल अवस्था में देख कर पुत्र बालि के पास गए थे और मरते समय यह ज्ञान की बातें बताई थी

उपवास कर करते थे शूटिंग

एक इंटरव्यू में अरविंद त्रिवेदी ने बताया था कि, ‘मैं असल जिंदगी में राम और शिव का भक्त हूं. जब मैं शूटिंग करता था तो पूरा दिन उपवास रखता था, क्योंकि मुझे बहुत दुख होता था कि मुझे श्रीराम को उल्टे सीधे शब्द बोलने हैं. मैं शूटिंग से पहले राम और शिव की पूजा करता था और शूटिंग खत्म होने के बाद कपड़े बदलकर अपना उपवास खोलता था.’

अरविंद का पोलिटिकल करियर (Arvind Trivedi political career) :

अरविंद त्रिवेदी साल 1991 के दौरान गुजरात के साबरगाठा जिले से सांसद भी चुने गए थे. 

अरविंद त्रिवेदी का निधन (Arvind Trivedi Death)

5 अक्टूबर 2021 की रात को लंबे समय से बीमार चल रहे अरविंद त्रिवेदी का हार्ट अटैक आने की वजह से निधन हो गया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.