Asaduddin Owaisi Biography – कौन है असदुद्दीन ओवैसी, जानिए परिवार और उनका राजनीतिक इतिहास

0

Asaduddin Owaisi Biography – ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यानि एआईएमआईएम के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी देश के जाने-माने राजनेता है। असदुद्दीन ओवैसी कभी मुख्यमंत्री या केन्द्रीय मंत्री जैसे पदों पर नहीं रहे। वह हैदराबाद लोकसभा क्षेत्र से सांसद है। इसके बावजूद असदुद्दीन ओवैसी की लोकप्रियता सिर्फ हैदराबाद तक नहीं बल्कि पूरे देश में है। असदुद्दीन ओवैसी को देश के मुसलमानों के हक के लिए लड़ते हुए देखा जाता है। लोग उन्हें मुस्लिमों का नेता मानते हैं।

हालांकि असदुद्दीन ओवैसी खुद ऐसा नहीं मानते। उनका कहना है कि उन्हें मुस्लिमों के अलावा अन्य समुदाय के लोगों का भी समर्थन मिलता है। असदुद्दीन ओवैसी बिना किसी डर के अपने विचारों को जनता के सामने रखते है। हालांकि अपने बयानों के कारण असदुद्दीन ओवैसी अक्सर विवादों में भी रहते है। तो चलिए आज जानते है असदुद्दीन ओवैसी के अब तक के सफ़र के बारे में –

  1. असदुद्दीन ओवैसी का जन्म (Asaduddin Owaisi birth)

असदुद्दीन ओवैसी का जन्म 3 मई 1969 को तेलंगाना के हैदराबाद में हुआ था। असदुद्दीन ओवैसी के परिवार का राजनीति से सालों पुराना सम्बन्ध रहा है। असदुद्दीन ओवैसी के दादा अब्दुल वहीद ओवैसी ने साल 1957 में राजनीतिक पार्टी मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन को ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के रूप में फिर से प्रारम्भ किया था।

इंदिरा गांधी जैसी है महबूबा मुफ्ती की प्रेम कहानी, शौहर का घर छोड़कर वालिद के साथ रचा इतिहास

  1. असदुद्दीन ओवैसी का परिवार (Asaduddin Owaisi Family)

असदुद्दीन ओवैसी के पिता (Asaduddin Owaisi father) का नाम सुल्तान सलाहुद्दीन ओवैसी है। असदुद्दीन ओवैसी की पत्नी (Asaduddin Owaisi wife) का नाम फरहीन ओवैसी है। असदुद्दीन ओवैसी के छह बच्चे है। जिनमें से एक बेटा और पांच बेटियां हैं। असदुद्दीन के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी तेलंगाना विधान सभा के सदस्य हैं। उनके सबसे छोटे भाई बुरहानुद्दीन ओवैसी इत्तेमाद के संपादक हैं।

  1. असदुद्दीन ओवैसी की शिक्षा (Asaduddin Owaisi education)

असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी स्कूली शिक्षा हैदराबाद से पूरी की है। असदुद्दीन ओवैसी ने उस्मानिया विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स से ग्रेजुएशन पूरा किया है। इसके अलावा उन्होंने लंदन के एक विश्वविद्यालय से अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की हैं।

जानिए कौन है LJP सांसद पशुपति कुमार पारस? क्यों किया चिराग पासवान का तख्तापलट

  1. असदुद्दीन ओवैसी का राजनीति सफर (Asaduddin Owaisi Political carrier)

असदुद्दीन ओवैसी ने पहली बार साल 1994 में चुनाव लड़ा था। ओवैसी ने आंध्र प्रदेश की चार मीनार विधानसभा सीट से 1994 में जीत दर्ज की। इसके बाद साल 2004 में असदुद्दीन ओवैसी ने हैदराबाद से लोकसभा चुनाव लड़ा और जीता। असदुद्दीन ओवैसी अभी भी वहीं से सांसद है। असदुद्दीन ओवैसी अब अपनी पार्टी का विस्तार तेलंगाना से बाहर दूसरे प्रदेशों में भी करने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

  1. असदुद्दीन ओवैसी के विवाद (Asaduddin Owaisi Controversy)

असदुद्दीन ओवैसी का विवादों से गहरा नाता रहा है। साल 2016 में महाराष्ट्र की एक रैली में असदुद्दीन ओवैसी ने भारत माता की जय नहीं कहने का बोलकर विवाद खड़ा कर दिया था। इसे लेकर असदुद्दीन ओवैसी की काफी आलोचना भी हुई थी। असदुद्दीन ओवैसी के ऊपर एक मतदान एजेंट का पीछा करने और उसे जान से मारने की धमकी देने का केस भी दर्ज किया जा चुका है। साल 2009 में कर्नाटक के बीदर जिले में बिना लाइसेंस की बंदूक लेकर रैली में जाने पर उन्‍हें पुलिस ने हिरासत में लिया था। इनके अलावा मेडक जिले में एक सड़क काम के कार्य में बाधा डालने के आरोप में असदुद्दीन ओवैसी और उनके भाई को जेल भी जाना पड़ा था।

Yogi Adityanath Biography : अपने निडर फैसलों के लिए जाने जाते हैं योगी आदित्यनाथ

  1. असदुद्दीन ओवैसी को मिले सम्मान (Asaduddin Owaisi Awards)

असदुद्दीन ओवैसी को साल 2015 में 15वीं लोकसभा के चुनाव में किए गए उनके प्रदर्शन के आधार पर संसद रत्न पुरस्कार से नवाजा गया था।

Leave A Reply

Your email address will not be published.