B S Yediyurappa : कर्नाटक की राजनीति का अहम हिस्सा बी एस येदियुरप्पा

0

B S Yediyurappa Biography in Hindi

बी एस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) का नाम भारतीय राजनीति (Indian Politics) में काफी सम्मान के साथ लिया जाता है. इसके साथ ही वे भारत के राज्य कर्नाटक के 19 वें मुख्यमंत्री (19th Chief Minister of Karnataka) भी हैं. कर्नाटक की शिकारीपुरा विधानसभा क्षेत्र से बी एस येदियुरप्पा भारतीय जनता पार्टी के विधायक हैं. बीजेपी से येदियुरप्पा का काफी पुराना नाता है और वे हमेशा से ही पार्टी के चेहरे बने हुए हैं.

बीजेपी संगठन के द्वारा येदियुरप्पा को राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का पद दिया गया था लेकिन बाद में उन्हें राज्य का अध्यक्ष बनाया गया. साल 2008 में कर्नाटक विधानसभा चुनाव 2008 में उन्होंने भारी मतों से जीत हासिल की और कर्नाटक के मुख्यमंत्री (B S Yediyurappa 19th chief minister) बने. इसके पहले साल 2007 के दौरान ही जद के साथ गठबंधन टूटने के पहले भी वे कुछ समय के लिए राज्य में मुख्यमंत्री रहे.

Virbhadra Singh Biography : 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे वीरभद्र सिंह

दक्षिण भारतीय राज्यों में अब तक वे पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जो भाजपा (BJP) से हैं. इसके साथ ही कई ऐसी बातें हैं जिनके बारे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं. चलिए जानते हैं बी एस येदियुरप्पा की बायोग्राफी, बी एस येदियुरप्पा की जीवनी, बी एस येदियुरप्पा का राजनैतिक करियर आदि.

B S Yediyurappa biography, B S Yediyurappa life story, B S Yediyurappa political career, B S Yediyurappa wife, B S Yediyurappa networth etc.

1. बी एस येदियुरप्पा का जन्म 27 फ़रवरी 1943 को कर्नाटक के मांड्या जिले के बूकनाकेरे गांव में हुआ था. येदियुरप्पा के पिता का नाम सिद्धलिंगप्पा और माता का नाम पुट्टतायम्मा था. महज 4 साल की उम्र में ही उनकी माता का देहांत हो गया था, जिसके बाद उनकी परवरिश उनके पिता ने की.

2. उन्होंने कला में ग्रेजुएशन किया है और साल 1965 में ही येदियुरप्पा समाज कल्याण विभाग के किरानी भी चुने गए. लेकिन वे शिकारीपुर चले गए और यहाँ चावल कारखानें में किराने की नौकरी करने लगे.

3. बी एस येदियुरप्पा की पत्नी का नाम मैत्रादेवी था. उनके साथ राजनेता का विवाह साल 1967 में हुआ था. इस दम्पत्ति के दो बेटे और तीन बेटियां हैं. दोनों बेटों का नाम राघवेंद्र और विजयेंद्र है और उनकी बेटियों के नाम अरुणादेवी, पद्मावती और उमादेवी है.

4. साल 2004 के दौरान एक हादसे में येदियुरप्पा की पतन का देहांत हो गया. बताया जाता है कि घर में ही एक पानी के टैंक में उनका पैर फिसल गया और डूबने से उनकी मौत हो गई.

Ravi Shankar Prasad Biography – कुशल राजनेता होने के साथ ही वकील भी हैं रवि शंकर प्रसाद

5. कला में ग्रेजुएशन की डिग्री लेने के बाद येदियुरप्पा ने एक फर्स्ट विभाजन क्लर्क के रूप में काम करना शुरू किया. लेकिन कुछ दिनों तक यह नौकरी करने के बाद उन्होंने यह नौकरी भी छोड़ दी और शिकारीपुरा (Shikaripura) चले गए. यहाँ येदियुरप्पा ने एक चावल फेक्ट्री में काम किया. और इसी फेक्ट्री के मालिक की बेटी मैत्रादेवी से विवाह किया.

6. बी एस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) मात्र 15 साल की उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए और इस पद पर रहते हुए उन्हें साल 1965 में संघ की शिकारीपुरा इकाई के सचिव पद पर बिठाया गया. साल 1972 में येदियुरप्पा को जनसंघ का भी अध्यक्ष बनाया गया और साल 1975 में उन्हें शिकारीपुरा टाउन नगर पालिका का सदस्य बनाया गया.

7. इसके बाद साल 1980 में बी एस येदियुरप्पा को भाजपा (B S Yediyurappa BJP) की तरफ से शिकारीपुरा की तालुक इकाई का अध्यक्ष बनाया गया और 5 साल बाद ही इन्हें शिमोगा जिले का अध्यक्ष भी बनाया गया. बाद में वे कर्नाटक विधानमंडल के लोअर हाउस के लिए चयनित हुए.

8. बी एस येदियुरप्पा ने 6 बार शिकारीपुरा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व भी किया है जिसे देखते हुए बीजेपी ने उन्हें साल 1988 में कर्नाटक से अपनी पार्टी का अध्यक्ष बनाया. 

9. साल 1994 में बीजेपी को असेंबली इलेक्शंस में हार का सामना करना पड़ा, इस दौरान वे कर्नाटक विधानसभा (Karnataka Assembly) के विपक्ष नेता थे. जिसके बाद साल 1999 में उन्हें बीजेपी ने विधायी परिषद का सदस्य बनाने के लिए नॉमिनेट किया.

10. बी एस येदियुरप्पा  को साल 2004 में विधानसभा में हीत मिली और उन्हें एक बार फिर से विधानसभा में विपक्ष नेता का कार्य सौंपा गया. उन्होंने जनता दल के साथ कर्नाटक में अलायन्स गवर्नमेंट बनाई और उन्हें यहाँ के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री की के पद का कार्यभार सौंपा गया.

11. बी एस येदियुरप्पा (Chief Minister B S Yediyurappa) ने 12 नवंबर 2007 को कर्नाटक के मुख्यमंत्री के तौर पर खुद को स्थापित किया. लेकिन कुछ विरोधो के कारण महज सात दिनों के भीतर ही उन्हें इस पद को छोड़ना पड़ा. लेकिन साल 2008 में फिर से बीजेपी ने चुनाव लड़ा और येदियुरप्पा को 30 मई 2008 को फिर से मुख्यमंत्री बनाया गया. लेकिन कुछ घोटालों में उनका नाम आया और उन्होंने साल 2011 में यह पद छोड़ दिया.

12. साल 2012 में येदियुरप्पा ने खुद की पार्टी ‘कर्नाटक जनता पक्ष’ की स्थापना की. और इस पार्टी से साल 2013 में शिकारीपुरा सीट से चुनाव लड़ा और इसमें जीत भी हासिल की. हालाँकि इसके एक साल बाद ही साल 2014 में उन्होंने फिर से बीजेपी से हाथ मिला लिया.

Jyotiraditya Scindia Biography – 400 कमरों वाले शाही महल में रहते है सिंधिया, चांदी की ट्रेन…

13. साल 2018 में उनकी पार्टी के कर्नाटक विधानसभा से चुनाव में जीत हासिल की और उन्हें फिर एक बार मुख्यमंत्री बनाया गया लेकिन 2 दिनों में ही उन्हें इस पद से भी इस्तीफा देना पड़ा.

14. इसके बाद जब केंद्र में दूसरी बार बीजेपी की सरकार बनी तो बीजेपी के द्वारा अविश्वास प्रस्ताव लाया गया और 26 जुलाई 2019 को येदियुरप्पा को फिर से कर्नाटक का मुख्यमंत्री बनाया गया. 

15. कर्नाटक की राजनीति में बी एस येदियुरप्पा का काफी अहम योगदान रहा है और वे हमेशा से ही बीजेपी (Bhartiya Janta Party) पार्टी के पक्षधर रहे हैं.

16. बी एस येदियुरप्पा (B S Yediyurappa) का नाम कई विवादों से भी जुड़ा, जिसके कारण उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना भी करना पड़ा. उन्हें साल 2011 में भ्रष्टाचार के 2 मामलों में दोषी पाया गया और गिरफ्तारी भी हुई. जिसके बाद येदियुरप्पा को 23 दिन के लिए जेल भी जाना पड़ा.

17एक जानकारी के अनुसार बी एस येदियुरप्पा की कुल संपत्ति 6.45 करोड़ रुपए बताई गई थी. जोकि साल 2013 के दौरान 5.83 करोड़ रुपए आंकी गई थी.

18. 26 जुलाई 2021 को बीएस येदियुरप्पा कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दिया

Leave A Reply

Your email address will not be published.