Vir Das Biography – विवादों से गहरा नाता रखते हैं वीर दास, जानिए कैसे ?

Veer Das wikipedia, Biography, career, comedy, dispute, wife, net worth and more

0

Vir Das Biography in Hindi – बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन वीर दास (Actor and Comedian Vir Das) अपनी एक्टिंग के साथ ही अपने स्टाइल के लिए भी जाने जाते हैं. वीर दास एक तरफ जहाँ अपने अंदाज के लिए अपना नाम बना चुके हैं तो अक्सर ही वे विवादों के चलते भी चर्चा बटोरते रहते हैं. उनकी फ़िल्में भी लोगों के द्वारा पसंद की जाती है तो वहीँ उनकी कॉमेडी भी उनका दिल जीतने में कामयाब रहती है.

यह तो हम जान ही चुके हैं कि वीर दास कौन हैं ? लेकिन अभी वीर दास के बारे में कई बातें ऐसी हैं जिनसे हम और आप अंजान हैं. तो चलिए बात करते हैं वीर दास की बायोग्राफी (Vir Das Biography), वीर दास की वाइफ (Vir Das Wife name), वीर दास का करियर (Vir Das Career), वीर दास की कॉमेडी (Vir Das Comedy), वीर दास की नेट वर्थ (Vir Das Net Worth) आदि के बारे में विस्तार से.

Ranbir Kapoor Biography : बॉलीवुड के मोस्ट स्टाइलिश एक्टर रणबीर कपूर

“वीर दास की बायोग्राफी” (Vir Das Biography) :

वीर दास का शुरूआती जीवन :

बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन वीर दास का जन्म 31 मई 1979 (Vir Das date of birth) को देहरादून में हुआ था. उनकी स्कूल की पढ़ाई इंडियन लैंग्वेज स्कूल से हुई है. अपने स्कूल की पढ़ाई पूरे करने के बाद वीर दास ने अर्थशास्त्र में अपना ग्रेजुएशन पूरा किया.

वीर दास का परिवार (Vir Das Family) :

एक्टर और कॉमेडियन वीर दास के पिता के मेनेजर के तौर पर काम करते हैं जबकि उनकी माँ जिनका नाम मधुर दास है वे WWF इंडियन के लिए काम करती हैं. वीर दास की एक बहन भी हैं जिनका नाम तृषा है. वीर दास की पत्नी का नाम शिवानी माथुर (Vir Das wife Shivani Mathur) है. वीर दास और शिवानी माथुर की शादी श्रीलंका में हुई थी.

वीर दास का करियर :

बॉलीवुड फिल्मों में काम करने के साथ ही वीर दास कॉमेडी सेक्टर में भी काफी एक्टिव हैं. वे अपनी फिल्मों के कारण तो चर्चा में रहते ही हैं लेकिन इसके अलावा वे विवादों के कारण भी अक्सर ही सुर्ख़ियों में आ जाते हैं.

कभी पत्नी समझती थी ‘नीच आदमी’, जानिए हरियाणा का छोरा कैसे बना बॉलीवुड का सफल हीरो

वीर दास ऐसी पहले भारतीय एक्टर भी हैं जिन्होंने नेटफ्लिक्स के कॉमेडी स्पेशल, एब्रॉड अंडरस्टैंडिंग को साइन किया है. उन्होंने इसके जरिए काफी पोपुलिरिटी भी हासिल की है.

वीर दास की फिल्मों की बात करें तो उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है. इन फिल्मों में गो गोवा गॉन, बदमाश कंपनी, रिवॉल्वर रानी, मस्तीजादे और डेली-बेली जैसे नाम शामिल हैं.

वीर दास के विवाद (Disputes of Vir Das) :

कई बार बॉलीवुड एक्टर और कॉमेडियन वीर दास का नाम विवादों में आ चुका है. वे कई बार अपनी कॉमेडी और अपने जोक्स के कारण लोगों के निशाने पर आए हैं. चलिए बताते हैं वीर दास के विवाद.

1. एक्टर को अपने शो ‘हंसमुख’ के कारण विवाद का हिस्सा बनते हुए देखा गया था. नेटफ्लिक्स पर आने वाले इस शो के दौरान वकीलों की भावनाएं आहत करने का आरोप वीर दास पर लगा और उन्हें 10 लीगल नोटिस मिले.

2. वीर दास ने एक फिर मस्तीजाड़े में भी काम किया था. इस फिल्म में वीर दास के साथ सनी लियॉन भी नजर आई थीं. इस फिल्म के लिए वीर दास और सनी लियॉन पर FIR दर्ज की गई थी.

Vicky Kaushal Biography : मुंबई की एक चौल में जन्मे विक्की कौशल कैसे बने बॉलीवुड के सुपरस्टार

3. वीर दास साल 2015 में एक एक्ट करना चाहते थे जोकि देश में पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम पर आधारित था, इसे भी करने से रोका गया था.

4. एक समय ऐसा भी आया था जब वीर दास पर ट्रांसजेंडर कम्युनिटी के ऊपर जोक्स बनाने के कारण कार्यवाही हुई थी.

5. वीर दास ने वाशिंगटन डीसी में एक कविता ‘टू इंडियाज’ (Vir Das Poetry Two India’s) कविता पढ़ी. इस कविता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ और इसे देश-विरोधी बताया गया. वीर दास ने अपनी कविता में कहा- ‘मैं एक ऐसे भारत से आता हूं, जहां दिन मे स्त्री की पूजा होती है और रात में उनके साथ दुष्कर्म होता है. मैं उस भारत से आता हूं जहां आप AQ1 9000 है फिर भी हम अपनी छतों पर लेटकर रात में तारें गिनते हैं. मैं उस भारत से आता हूं जहां हम वेजेटेरियन होने में गर्व महसूस करते हैं लेकिन उन्हीं किसानों को कष्ट देते हैं.’

वीर दास की नेट वर्थ (Vir Das Net Worth)

एक वेबसाइट के अनुसार बॉलीवुड अभिनेता और कॉमेडियन वीर दास की नेट वर्थ 10 करोड़ रूपए के करीब हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.