कभी पत्नी समझती थी ‘नीच आदमी’, जानिए हरियाणा का छोरा कैसे बना बॉलीवुड का सफल हीरो

0

Rajkummar Rao Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड के एक बेहतरीन अभिनेता राजकुमार राव के बारे में बात करेंगे. राजकुमार राव हिंदी फिल्मों के सफल अभिनेता है. राजकुमार राव ने कई सुपरहिट बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. राजकुमार राव को लोग उनके दमदार अभिनय के लिए जानते है. राजकुमार राव ने अपने करियर की शुरुआत से ही अपनी एक्टिंग के कारण लोगों को खासा प्रभावित किया है.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि राजकुमार राव कौन है? (who is Rajkummar rao) आगे इस आर्टिकल में हम राजकुमार राव के परिवार (Rajkummar Rao family), राजकुमार राव के करियर (Rajkummar Rao Career), राजकुमार राव के संघर्ष (Rajkummar Rao Struggle), राजकुमार राव की लव स्टोरी (Rajkummar rao love story), राजकुमार राव की पत्नी (Rajkummar rao wife), राजकुमार राव की नेट वर्थ (Rajkummar Rao net worth) सहित अन्य चीजो के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है राजकुमार राव का जीवन परिचय.

Manoj Bajpayee Biography : अपनी एक्टिंग से जादूगरी करते हैं मनोज बाजपेयी

राजकुमार राव जीवनी (Rajkummar Rao Biography)

राजकुमार राव का जन्म 31 अगस्त 1984 को हरियाणा के गुरुग्राम में हुआ था. राजकुमार राव का असली नाम राजकुमार यादव है. राजकुमार राव के पिता का नाम सत्य प्रकाश यादव है. सत्य प्रकाश यादव हरियाणा रेवेन्यु विभाग में कार्यरत थे. राजकुमार राव की माता का नाम कमलेश यादव है और वह हाउस वाइफ थी. हालांकि अब दोनों ही इस दुनिया में है. राजकुमार राव के भाई का नाम सुमित है और राजकुमार राव की बहन का नाम मौनिका है.

राजकुमार राव शिक्षा (Rajkummar Rao Education)

राजकुमार राव ने अपनी स्कूली शिक्षा गुरुग्राम के ब्लू बेल्स मॉडर्न स्कूल से पूरी की है. इसके बाद आगे की पढ़ाई के लिए राजकुमार राव ने दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिला लिया. इसके बाद राजकुमार राव ने फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया गए से अभिनय की शिक्षा हासिल की.

राजकुमार राव के करियर (Rajkummar Rao Career)

अभिनय की शिक्षा लेने के बाद राजकुमार राव मायानगरी मुंबई आ गए. मुंबई आने के बाद राजकुमार राव ने सबसे पहले साल 2010 में ‘लव सेक्स और धोखा’ नाम की फिल्म में काम किया. इसके बाद राजकुमार राव ने Ragini MMS, Shaitan, Gangs Of Wasseypur सहित कई फिल्मो में छोटे-मोटे रोल किए. राजकुमार राव ने बॉलीवुड में बतौर अभिनेता स्थापित होने के लिए कड़ा संघर्ष किया. उन्होंने मार्शल आर्ट्स में प्रशिक्षण लिया और टाइक्वांडो में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक भी जीता.

Ananya Pandey Biography : काफी कम उम्र में करोड़ों की मालकिन हैं अनन्या पांडे

साल 2013 में राजकुमार राव को फिल्म ‘काई पो चे’ में काम करने का मौका मिला. इस फिल्म में राजकुमार राव के अभिनय को काफी सराहा गया. इसके बाद साल 2013 में ही राजकुमार राव की फिल्म ‘शाहिद’ रिलीज हुई. इस फिल्म में राजकुमार राव ने शाहिद आज़मी का किरदार निभाया था. इस फिल्म में भी राजकुमार राव के अभिनय को काफी पसंद किया गया. राजकुमार राव को इस फिल्म के लिए बेस्ट एक्टर का नेशनल फिल्म अवार्ड और फिल्मफेयर क्रिटिक अवार्ड भी मिला. ‘शाहिद’ फिल्म ने राजकुमार राव को सफलता के एक अलग मुकाम तक पहुंचा दिया.

साल 2013 में राजकुमार राव ने फिल्म ‘क्विन’ में काम किया. यह फिल्म भी बड़ी हिट साबित हुई. साल 2017 में रिलीज हुई राजकुमार राव की फिल्म न्यूटन को भारत की तरफ से ऑस्कर फिल्म समारोह मे शामिल होने के लिए भेजा गया था. इसके बाद राजकुमार राव ने स्त्री, फन्ने खां, हम दो हमारे दो सहित कई फिल्मों में काम किया.

राजकुमार राव की लव स्टोरी (Rajkummar rao love story)

राजकुमार राव की पत्नी (Rajkummar rao girlfriend) का नाम अन्विता पॉल उर्फ़ पत्रलेखा है. राजकुमार राव और पत्रलेखा 10 साल से भी अधिक समय से रिलेशनशिप में है. दोनों ने अपने करियर की शुरुआत लगभग एक साथ ही की थी. पत्रलेखा ने एक इंटरव्यू में कहा था कि, ‘रिलेशनशिप की शुरुआत में एक बार राजकुमार राव मुझे देखने के लिए एयरपोर्ट से जूहू भाग कर चले आए. तब मुझे एहसास हुआ कि वह मुझसे कितना प्‍यार करते हैं. राजकुमार राव और पत्रलेखा नवंबर 2021 में शादी की थी.

Kishore Kumar Biography – मधुबाला के प्यार में बन गए थे मुस्लिम, की थी 4 शादियां

पत्रलेखा कौन है? (Who is Patralekha?)

बता दे कि पत्रलेखा का जन्म साल 1990 में मेघालय के शिलांग में हुआ था. पत्रलेखा का पूरा नाम पत्रलेखा मिश्रा पॉल है. पत्रलेखा एक अभिनेत्री है और उन्होंने बतौर अभिनेत्री सिटी लाइट, लव गेम्स, नानू की जानू और बदनाम गली जैसी फिल्मों में काम किया है. सिटी लाइट फिल्म में पत्रलेखा के अपोजिट राजकुमार राव नज़र आये थे. कहा जाता है कि इस फिल्म के दौरान ही पत्रलेखा और राजकुमार राव काफी करीब आ गए थे. राजकुमार ने एक बार कपिल शर्मा शो में बताया था कि, पत्रलेखा शुरुआत में उन्हें ‘नीच आदमी’ समझती थी. हालांकि, जब हमारी बातचीत शुरू हुई तो हम दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे.

राजकुमार राव की फ़िल्में (Rajkummar rao movies)

Love Sex Aur Dhokha, Ragini MMS, Chittagong, Shahid, Queen, Citylights, Dolly Ki Doli, Aligarh, Trapped, Behen Hogi Teri, Bareilly Ki Barfi, Newton, Shaadi Mein Zaroor Aana, Fanney Khan, Stree, Love Sonia, 5 Weddings, Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga, Judgementall Hai Kya, Made In China, Shimla Mirchi, Hum Do Hamare Do,

राजकुमार राव की नेट वर्थ (Rajkummar Rao net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार राजकुमार राव की नेट वर्थ लगभग  43 करोड़ रूपए के करीब हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजकुमार राव एक फिल्म के लिए चार से पांच करोड़ रुपए चार्ज करते हैं.

Swara Bhaskar Biography – जानिए कौन है स्वरा भास्कर, विवादों से रहा है नाता

Leave A Reply

Your email address will not be published.