Kishore Kumar Biography – मधुबाला के प्यार में बन गए थे मुस्लिम, की थी 4 शादियां

Kishore Kumar Biography - Wiki, Bio, Songs, Wife, Madhubala, Son and More

0

Kishore Kumar Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय सिनेमा के कोहिनूर कहे जाने वाले किशोर कुमार (Kishore Kumar) के बारे में बात करेंगे. किशोर कुमार को लोग उनकी सुरीली आवाज के कारण जानते है. किशोर कुमार ने हिंदी ही नहीं बल्कि मराठी, असमी, गुजराती, कन्नड़, भोजपुरी, मलयालम, उड़िया और उर्दू सहित कई भारतीय भाषाओं में ढेर सारे गाने गाए है. एक गायक के अलावा किशोर कुमार को अभिनेता, संगीतकार, लेखक, निर्देशक और निर्माता के तौर पर भी जाना जाता है.

दोस्तों हम सब यह तो जानते ही है कि किशोर कुमार कौन थे? (Who was Kishore Kumar?) आगे इस आर्टिकल में हम किशोर कुमार के करियर (Kishore Kumar Career), किशोर कुमार के गानों (kishore kumar songs), किशोर कुमार की फिल्मों (kishore kumar movies) और किशोर कुमार के परिवार (kishore kumar family) के बारे में जानेंगे. साथ ही हम जानेंगे कि किशोर कुमार का असली नाम क्या था?, किशोर कुमार की कितनी पत्नी थी?, किशोर कुमार के कितने बच्चे है और किशोर कुमार की मृत्यु कैसे हुई थी? तो चलिए शुरू करते है किशोर कुमार का जीवन परिचय.

Gauri Khan Biography – शाहरुख़ की वाइफ गौरी खान हैं करोड़ों की मालकिन, खुद बनाया अपना नाम

किशोर कुमार जीवनी (Kishore Kumar Biography)

भारतीय सिनेमा के कोहिनूर किशोर कुमार का जन्म 4 अगस्त 1929 को मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में हुआ था. किशोर कुमार का असली नाम आभास कुमार गांगुली था. किशोर कुमार को अपने शहर से खासा लगाव था. उन्होंने आजीवन अपनी जन्म भूमि के प्रति गर्व किया था.

किशोर कुमार का परिवार (kishore kumar family)

किशोर कुमार के पिता (kishore kumar father) का नाम कुंजीलाल गंगोपाध्याय था. वह पेशे से एक वकील थे. किशोर कुमार की माता का नाम गौरी देवी था. किशोर कुमार के दो भाई और एक बहन थी. किशोर कुमार के भाइयों के नाम अशोक कुमार और अनूप कुमार थे जबकि उनकी बहन का नाम सती देवी था.

किशोर कुमार शिक्षा (kishore kumar education)

किशोर कुमार ने अपनी प्रारम्भिक शिक्षा हासिल करने के बाद इंदौर के एक क्रिश्चियन कॉलेज में दाखिला लिया और स्नातक की शिक्षा हासिल की.

Rekha Biography : बॉलीवुड की सदाबहार एक्ट्रेस हैं रेखा, अरबों की हैं मालकिन

किशोर कुमार करियर (Kishore Kumar Career)

किशोर कुमार की बचपन से ही फिल्मों और गानों में खासी रूचि थी. इसका कारण उनके भाई थे. दरअसल किशोर कुमार के बड़े भाई अशोक कुमार बॉलीवुड के एक जाने-माने अभिनेता बन चुके थे. वहीं अशोक कुमार की मदद से अनूप कुमार ने भी फिल्मों में अभिनय करना शुरू कर दिया. इस कारण किशोर कुमार का मुंबई आना-जाना लगा रहता था. इससे उनकी भी फिल्मों के प्रति दिलचस्पी बढ़ने लगी. इसी दौरान किशोर कुमार ने अपना नाम आभास कुमार गांगुली से बदलकर किशोर कुमार रख लिया.

अशोक कुमार बतौर अभिनेता (kishore kumar as an actor)

उस समय अशोक कुमार का फिल्म जगत में काफी प्रभाव था. इस कारण किशोर कुमार को आसानी से फिल्मी जगत में एंट्री मिल गई. किशोर कुमार ने सबसे पहले साल 1946 में फिल्म ‘शिकारी’ में बतौर अभिनेता अपने करियर की शुरुआत की. उस वक़्त उनकी उम्र महज 17 साल थी. इसके बाद किशोर कुमार ने साल 1948 में पहली बार फिल्म ‘जिद्द’ में गाना गाया. इसके बाद तो किशोर कुमार ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा.

किशोर कुमार ने साल 1954 में ‘नौकरी’, 1955 में ‘बाप रे बाप’, 1956 में ‘नई दिल्ली’, 1957 में ‘मि. मेरी’, 1958 में ‘चलती का नाम गाड़ी’ में अभिनय किया. किशोर कुमार को ‘नई दिल्ली’, ‘आशा’, ‘चलती का नाम गाड़ी’, ‘हाफ टिकट’ और ‘पड़ोसन‘ जैसी फिल्मों में कॉमेडी किरदारों के लिए भी पसंद किया जाता है.

मजेदार है शाहरुख़ खान का बॉलीवुड का किंग खान बनने का सफ़र

किशोर कुमार बतौर गायक (kishore kumar as a Singer)

किशोर कुमार ने अपने करियर के दौरान देव आनंद, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन सहित कई मशहूर अभिनेताओं के लिए कई गाने गाए है. किशोर कुमार ने बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना के लिए 92 फिल्मों में रिकॉर्ड 245 गाने गाए. खास बात यह है कि किशोर कुमार ने कभी भी संगीत की शिक्षा नहीं ली थी, लेकिन उनकी गायकी के सभी कायल थे. कहा जाता है कि किशोर कुमार गाने की रिकॉर्डिंग के दौरान मस्ती में गाते थे. किशोर कुमार ने हजारों मस्ती भरे गीत गाए है. खासकर साल 1969 में फ़िल्म ‘आराधना’ में उनके गाए गाने ‘रूप तेरा मस्ताना’ को आज भी लोग पसंद करते है.

अशोक कुमार बतौर निर्देशक (Ashok Kumar as Director)

किशोर कुमार ने साल 1960 में फिल्मों का निर्माण करना शुरू किया. किशोर कुमार ने फिल्म ‘झुमरू’ में अभिनय तो किया ही साथ ही वह इस फिल्म के निर्देशक, निर्माता, गीतकार और संगीतकार भी थे. इसके अलावा किशोर कुमार ने ‘दूर का राही’, ‘दूर वादियों में कहीं’ जैसी फिल्मों का भी निर्माण और निर्देशन किया.

दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर हुए बैन (Banned on Doordarshan and All India Radio)

भारतीय सिनेमा के लिए अलग-अलग किरदार निभाने वाले किशोर कुमार ने आपातकाल के दौरान तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के आलोचक के रूप में काफी सुर्खियां बटोरी. यही नहीं एक बार संजय गांधी ने किशोर कुमार से भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की एक रैली में गाना गाने के लिए कहा तो किशोर कुमार ने मना कर दिया. जिसके बाद दूरदर्शन और ऑल इंडिया रेडियो पर 4 मई 1976 तक किशोर कुमार को गानों पर प्रतिबंध लगा दिया गया.

Amrish Puri Biography – बीमा कंपनी के कर्मचारी से बॉलीवुड के खलनायक का सफ़र

किशोर कुमार की शादियां (Kishore Kumar marriages)

किशोर कुमार ने अपने जीवन पर कुल चार शादियां की थी. किशोर कुमार ने सबसे पहले बंगाली गायिका और अभिनेत्री रूमा गुहा ठाकुरता उर्फ रूमा घोष से शादी की. इसके बाद किशोर कुमार ने अभिनेत्री मधुबाला से शादी की. किशोर कुमार की तीसरी पत्नी का नाम योगिता बाली है. लीना चंदावरकर से किशोर कुमार ने चौथी शादी की.

किशोर कुमार और रूमा गुहा ठाकुरता (Kishore Kumar and Ruma Guha Thakurta)

किशोर कुमार ने सबसे पहले साल 1951 में एक बंगाली एक्ट्रेस और सिंगर रुमा घोष से शादी की. हालांकि किशोर कुमार की यह शादी ज्यादा नहीं चली और साल 1958 में किशोर कुमार और रूमा गुहा ठाकुरता का तलाक हो गया.

किशोर कुमार और मधुबाला (Kishore Kumar and Madhubala)

किशोर कुमार अभिनेत्री मधुबाला के साथ कई फिल्मों में काम किया था. रूमा गुहा से तलाक के बाद किशोर कुमार मधुबाला के सामने शादी का प्रस्ताव रखा. उस समय मधुबाला दिल की बीमारी से जूझ रही थी. इसके बावजूद किशोर कुमार ने साल 1960 में मधुबाला से शादी कर ली. हालांकि इसके लिए किशोर कुमार ने इस्लाम धर्म अपनाकर अपना नाम करीम अब्दुल रख लिया. इस कारण किशोर कुमार के माता-पिता ने शादी में शामिल होने से इंकार कर दिया.

इसके बाद किशोर कुमार ने अपने माता-पिता को खुश करने के लिए हिंदू रीति रिवाज़ से शादी की. हालांकि उनके परिवार ने कभी मधुबाला को सच्चे मन से स्वीकार नहीं किया. साल 1969 में मधुबाला के निधन के साथ ही किशोर कुमार और मधुबाला का रिश्ता खत्म हो गया.

बॉलीवुड की मां के नाम से जानी जाती थीं निरूपा रॉय, 250 फिल्मों में किया था काम

किशोर कुमार और योगिता बाली (Kishore Kumar and Yogita Bali)

किशोर कुमार ने साल 1976 में अभिनेत्री योगिता बाली से शादी की. किशोर कुमार के साथ योगिता बाली ने कई फिल्मों में काम किया जिन्हें खूब सराहा भी गया. साल 1976 में किशोर कुमार और योगिता बाली ने शादी कर ली. हालांकि इनकी शादी महज 2 साल ही चली. साल 1978 में किशोर कुमार और योगिता बाली का तलाक हो गया. जिसके बाद योगिता बाली ने अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती से शादी कर ली. इस कारण किशोर कुमार ने कई सालों तक मिथुन चक्रवर्ती के लिए गाने नहीं गाए. हालांकि बाद में किशोर कुमार ने मिथुन चक्रवर्ती की फिल्मों ‘डिस्को डांसर’ एवं ‘प्यार का मंदिर’ में गाने गाए.

किशोर कुमार और लीना चंदावरकर (Kishore Kumar and Leena Chandavarkar)

किशोर कुमार ने साल 1980 में अभिनेत्री लीना चंदावरकर से शादी की. लीना चंदावरकर के पहले पति सिद्धार्थ की गोली लगने से मौत हो गई थी. इसके बाद लीना ने अपने से 20 साल बड़े किशोर कुमार के साथ शादी की. किशोर कुमार और लीना चंदावरकर का रिश्ता किशोर कुमार की मृत्यु तक बना रहा.

किशोर कुमार के बेटे (Kishore Kumar’s son)

किशोर कुमार के दो बेटे है. अपनी पहली पत्नी रूमा गुहा से किशोर कुमार को एक बेटा हुआ, जिसका नाम अमित कुमार है. इसके बाद अपनी आखिरी पत्नी लीना चंदावरकर से भी किशोर कुमार को एक बेटा हुआ, जिसका नाम सुमित कुमार हैं.

अनुराधा पौडवाल बायोग्राफी – कभी बॉलीवुड की शीर्ष गायिका थी अनुराधा, एक फैसले ने बर्बाद कर दिया…

किशोर कुमार की मृत्यु कैसे हुई थी? (How did Kishore Kumar die?)

किशोर कुमार ने साल 1987 में निर्णय लिया कि वह अब फिल्मों से सन्यास ले लेंगे और वापस अपने गाँव खंडवा लौट जाएंगे. वह अक्सर कहा करते थे कि, ‘दूध जिलेबी खायेंगे खंडवा में बस जाएंगे.’ हालांकि किशोर कुमार की यह इच्छा कभी पूरी नहीं हुई और 13 अक्टूबर 1987 को दिल का दौरा पढ़ने से किशोर कुमार का निधन हो गया.

किशोर कुमार के प्रसिद्ध गाने (famous songs of kishore kumar)

किशोर कुमार ने अपने करियर के दौरान कई एक से बढ़कर एक गाने गाए है. आज हम उनमें से कुछ गानों के बारे में आपको बताते है. किशोर कुमार ने ‘सागर किनारे’, ‘मंजिलें अपनी जगह हैं’, ‘अगर तुम न होते’, ‘पग घुंघरू बाँध’, ‘हज़ार राहे मुड़के देखीं’, ‘खइके पान बनारस वाला’, ‘दिल ऐसा किसी ने मेरा तोड़ा’, ‘रूप तेरा मस्ताना’, ‘एक लड़की भीगी भागी सी’, ‘ये दिल ना होता बेचारा’, ‘गाता रहे मेरा दिल’ सहित कई हिट गाने गाए है.

Amitabh Bachchan Biography – कभी एंग्री यंग मैन तो कभी शहंशाह हैं अमिताभ बच्चन

किशोर कुमार अवार्ड और उपलब्धियाँ (Kishore Kumar Awards and Achievements)

बॉलीवुड में कई सिंगर्स आए और गए लेकिन किशोर कुमार जैसा आज तक कोई नहीं हुआ. किशोर कुमार को अपने गानों के लिए ढेर सारे पुरुस्कारों से नवाज़ा गया है. किशोर कुमार को 8 फिल्म फ़ेयर पुरस्कार मिले है. मध्य प्रदेश सरकार द्वारा उन्हें साल 1985-86 में लता मंगेशकर पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. साल 1997 में मध्य प्रदेश सरकार ने किशोर कुमार के सम्मान में किशोर कुमार पुरस्कार शुरू किया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.