हालातों से तंग आकर ढाबे पर काम करने लगे थे संजय मिश्रा, रोहित शेट्टी ने कराई वापसी

Sanjay Mishra wikipedia, biography, age, bollywood, net worth, wife and more

0

Sanjay Mishra Biography in hindi –

बॉलीवुड में कई अभिनेता ऐसे हैं जिन्होंने अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान कायम की है. इन एक्टर्स में एक नाम है संजय मिश्रा का. बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा (Bollywood actor Sanjay Mishra) जब किसी किरदार को पर्दे पर निभाते हैं तो लोगों को इस बात को सोचने में वक्त लग जाता है कि वे उस किरदार को निभा रहे हैं या फिर उस किरदार को जी रहे हैं. संजय मिश्रा की एक्टिंग में ही वह जादू है कि जो भी उन्हें एक बार पर्दे पर देखता है उनकी एक्टिंग का दीवाना हो जाता है.

दोस्तों आज बॉलीवुड में कई खूबसूरत चेहरे हैं लेकिन हर खूबसूरत चेहरे को पहचान और कामयाबी नहीं मिल पाती है. मगर संजय मिश्रा ने जो मुकाम हासिल किया है वह पाना काफी लोगों का सपना होता है. संजय मिश्रा के बारे में आज हम बात करेंगे मगर उससे पहले आपको यह बता दें कि एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने फिल्मों की इस दुनिया को छोड़ दिया था और एक ढाबे पर काम करना शुरू कर दिया था. हालाँकि उन्हें वापस लाया गया और आज वे हिंदी फिल्म सिनेमा में अपनी अमिट छाप छोड़ चुके हैं.

ऐसी ही कई बातें हैं संजय मिश्रा के बारे में जिनसे हम सभी अंजान हैं. तो चलिए जानते हैं संजय मिश्रा की बायोग्राफी (Sanjay Mishra Biography) के बारे में. साथ ही संजय मिश्रा का परिवार, संजय मिश्रा का बॉलीवुड का सफर (Sanjay Mishra bollywood career) और संजय मिश्रा की नेट वर्थ (Sanjay Mishra Net Worth) के बारे में. तो चलिए बात करते हैं संजय मिश्रा की जीवनी (Sanjay Mishra Biography) के बारे में :

कौन थे शिवाजी गणेशन? जिन्हें कहा गया भारत का सबसे प्रभावशाली मेथड एक्टर

कौन हैं संजय मिश्रा ? Who is Sanjay Mishra ?

संजय मिश्रा एक बॉलीवुड एक्टर हैं. अपनी एक्टिंग से वे सभी को अपना दीवाना बना रहे हैं. संजय मिश्रा ने अब तक जितनी भी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है सभी को लोग देखना पसंद करते हैं और एक्टर को काफी प्यार देते हैं. एक्टर ने अब तक 100 से भी अधिक फिल्मो में काम किया है. उनकी अदाकारी कभी किसी सीरियस किरदार में दिखाई देती हैं तो कभी वे लोगों को अपने किरदार से हंसाते भी नजर आते हैं.

संजय मिश्रा का शुरूआती जीवन और पढ़ाई :

बॉलीवुड एक्टर संजय मिश्रा का जन्म 6 अक्टूबर 1963 (Sanjay Mishra date of birth) को हुआ था. बिहार के दरभंगा में जन्मे संजय मिश्रा की उम्र 58 साल (Sanjay Mishra age) है. एक्टर की पढ़ाई वाराणसी के केंद्रीय विद्यालय बीएचयू कैम्पस से हुई है . यहाँ से पढ़ाई को पूरा करने के बाद संजय राष्ट्रीय ड्रामा स्कूल पहुँच गए, जहाँ उन्होंने साल 1991 में एडमिशन लिया.

संजय मिश्रा का परिवार (Sanjay Mishra family) :

एक्टर के पिता का नाम शम्भुनाथ मिश्रा है, वे एक पत्रकार के रूप में काम किया करते थे. संजय मिश्रा की पत्नी का नाम किरण मिश्रा (Sanjay Mishra wife kiran mishra) है. संजय और किरण की शादी 28 सितम्बर 2009 को हुई थी. इस कपल के दो बेटियां हैं जिनके नाम पल मिश्रा और लम्हा मिश्रा (Sanjay Mishra daughter pal and lamha) हैं. अक्सर ही संजय मिश्रा अपने बच्चों के बारे में बात करते नजर आते हैं.

जब संजय मिश्रा की उम्र महज 9 साल थी तब उनका परिवार वाराणसी रहने के लिए आ गया और इसके बाद संजय मिश्रा की परवरिश भी यहीं हुई.

Sonu Sood Biography – सोनू सूद का फिल्म स्टार से मसीहा बनने का सफर

संजय मिश्रा का एक्टिंग करियर (Sanjay Mishra acting career) :

एक्टर संजय मिश्रा ने एक्टिंग की शुरुआत धारावाहिकों से की थी. जिसके बाद उन्होंने छोटी-छोटी फिल्मों में काम करना शुरू कर दिया. कुछ समय बाद अमिताभ बच्चन के साथ संजय मिश्रा ने एक विज्ञापन में भी काम किया. यह पहला समय था जब उन्होंने किसी बड़े एक्टर के साथ पर्दे पर अभिनय किया था.

संजय मिश्रा की पहली फिल्‍म ‘ओह डार्लिंग ये है इंडिया’ (Sanjay Mishra First Film) रही, जिसमें उन्‍होंने हारमोनियम बजाने वाले की एक छोटी सी भूमिका अदा की थी. इसके बाद संजय ने ‘सत्‍या’ और ‘दिल से’ जैसी फिल्‍मों में काम किया. वे कई फिल्मों में काम कर चुके थे लेकिन उन्हें वह मुकाम हासिल नहीं हो रहा था जिसकी उनके मन में चाह थी.

संजय अपने पिता से काफी प्यार करते थे और उन्हें अपने पिता से बहुत लगाव था. लेकिन जब उनके पिता का देहांत हुआ तब वे अंदर से टूट गए और उन्होंने फिल्मों में काम करना छोड़ दिया. फिल्मों की दुनिया को छोड़कर वे ऋषिकेश चले गए और यहाँ एक ढाबे में काम (Sanjay Mishra worked on a dhaba) करना शुरू कर दिया.  संजय मिश्रा वहां सब्जियां काटते, खाना और आमलेट बनाते और लोगों को खिलाते, उनका समय धीरे-धीरे बीतने लगा और धीरे-धीरे वे फिल्मों से काफी दूर हो गए. संजय मिश्रा उस दौरान अपनी जिंदगी से पूरी तरह से निराश हो चुके थे.

लेकिन किस्मत को शायद कुछ और ही मंजूर था. दरअसल संजय मिश्रा अपनी पूरी जिंदगी उस ढाबे पर ही काम करने वाले थे लेकिन इसी बीच जाने-माने निर्देशक रोहित शेट्टी (rohit shetty met Sanjay Mishra) एक दिन उस ढाबे पर जा पहुंचे. संजय ने रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल’ में काम किया था और इसलिए उन्होंने संजय मिश्रा को पहचान लिया. उस समय रोहित शेट्टी ‘आल द बेस्ट’ फिल्म पर काम कर रहे थे. रोहित ने संजय को अपनी फिल्म में काम करने के लिए मना लिया.

इसके बाद तो उनकी किस्मत बदल गई. फिल्म हिट हुई और संजय मिश्रा की एक्टिंग की तारीफ भी की गई. इस फिल्म के बाद से ही संजय मिश्रा को बॉलीवुड में तेजी से काम मिलना शुरू हो गया. जो संजय मिश्रा कभी फिल्मों से दूर ढाबे पर काम कर रहे थे वे फिर से बॉलीवुड के गलियारों की शान बन गए.

हमेशा नंगे पैर गाना गाती है लता मंगेशकर, 30 हजार से अधिक गाने गाए

आज संजय मिश्रा बॉलीवुड का एक जाना-माना नाम बन चुके हैं और अब तक 100 से भी अधिक फिल्मों में काम कर चुके हैं. उनका हर किरदार लाजवाब है.

संजय मिश्रा और फिल्मफेयर अवार्ड (Sanjay Mishra and FilmFare award) :

संजय मिश्रा ने साल 2006 में लगातार एक के बाद एक कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया. जिनमें गोलमाल: फन अनलिमिटेड और धमाल जैसे नाम शामिल है. इसके साथ ही एक्टर ने साल 2015 में हिट फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ में भी काम किया. इसके बाद उन्होंने ‘बादशाहों’ और ‘गोलमाल अगेन’ में काम किया. संजय मिश्रा को ‘आँखों-देखी’ फिल्म के लिए फिल्मफेयर का बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी मिल चुका है.

संजय मिश्रा की नेट वर्थ (Sanjay Mishra Net Worth) :

बॉलीवुड अभिनेता काफी लम्बे समय से अभिनय कर रहे हैं और उन्होंने सैंकड़ों फिल्मों में एक्टिंग की है. संजय मिश्रा की नेट वर्थ करीब 110 करोड़ रुपए के आसपास बताई जाती है. संजय मिश्रा की सालाना कमाई 6 करोड़ रुपए से अधिक बताई जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.