Cheteshwar Pujara Biography – क्रिकेट खेल चेतेश्वर पुजारा ने किया अपनी मां का सपना पूरा

0

Cheteshwar Pujara Biography in Hindi – इंडियन क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) का हिस्सा चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) ने अपने खेल से खुद का नाम बनाया है. वे एक इंडियन टेस्ट क्रिकेट प्लेयर हैं और एक दाएं हाथ से बल्लेबाजी करने वाली खिलाडी हैं. चेतेश्वर पुजारा (Cricket Player Cheteshwar Pujara) ने कई फॉर्म्स में अपने खेल का प्रदर्शन किया है और दर्शकों को अपना बनाया है. वे घरेलू क्रिकेट में सौराष्ट्र की ओर से खेलते हैं जबकि बात करें आईपीएल (Indian Premier League) की तो वे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरू टीम में शामिल हैं.

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट क्रिकेट (Cheteshwar Pujara test cricket) में डेब्यू साल 2010 में ऑस्ट्रलिया के खिलाफ एक घरेलू श्रृंखला के दूसरे टेस्ट क्रिकेट के दौरान हुआ था. इस दौरान VVS लक्ष्मण की जगह पर चेतेश्वर को मौका दिया गया था. और उन्होंने केवल 3 गेंदों पर एक चौका लगाया था और आउट हो गए थे. चेतेश्वर पुजारा का नाम ऐसे प्लेयर्स की लिस्ट में भी शामिल है जिन्होंने अपने फर्स्ट मैच में चौथी पारी के दौरान अर्धशतक बनाया. उनके नाम एक और रिकॉर्ड यह भी है कि उन्होंने अपने टेस्ट क्रिकेट करियर के 2 दोहरे शतक लगाए हैं.

आज के इस आर्टिकल में हम चेतेश्वर पुजारा की बायोग्राफी, चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट करियर, चेतेश्वर पुजारा की फैमिली आदि के बारे में विस्तार से बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं चेतेश्वर पुजारा की लाइफ स्टोरी :

Cheteshwar Pujara Biography, Cheteshwar Pujara cricket career, Cheteshwar Pujara family, Cheteshwar Pujara life story etc.

Suresh Raina Biography – कश्मीरी पंडित है सुरेश रैना, जानिए परिवार व क्रिकेट करियर के बारे में

चेतेश्वर पुजारा का जन्म और परिवार (Cheteshwar Pujara date of birth and family) :

चेतेश्वर पुजारा का पूरा नाम चेतेश्वर अरविन्द पुजारा (Cheteshwar Arvind Pujara) हैं. चेतेश्वर पुजारा का जन्म 25 जनवरी 1988 को गुजरात के राजकोट में हुआ था. खिलाडी के पिता का नाम अरविन्द पुजारा हैं और वे भी रणजी खिलाडी रह चुके हैं. अरविन्द ने सौराष्ट्र की तरह से खेला था. जबकि उनकी मां का नाम रानी पुजारा था.

चेतेश्वर पुजारा की मां रानी पुजारा (Rani Pujara) को कैंसर की बीमारी थी और उनका सपना अपने बेटे को सफल होते देखना था. जिसे अब पुजारा पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. जब चेतेश्वर साल 2005 में अंडर-19 का मैच खेलने गए थे तो उन्हें इस बात की खबर मिली की अब उनकी मां नहीं रहीं. उस समय से ही चेतेश्वर पुजारा ने इस खेल को एक पूजा की तरह देखा है.

इंडियन क्रिकेटर चेतेश्वर (Indian Cricketer Cheteshwar Pujara) अपनी मां को लेकर यह कहते हैं कि, उनकी मां रानी पुजारा की दुआएं उनकी सफलता के पीछे हैं. उनकी मां हमेशा से उन्हें भारत के लिए खेलते हुए देखना चाहती थीं. लेकिन जिस दिन वे देश के लिए खेले थे उस दिन उनकी मां इस दुनिया में नहीं थीं. वहीँ अपने पिता अरविन्द को लेकर वे कहते हैं कि वे बेहद ही अनुशासित कोच हैं और आज भी फ़ोन पर मैचों के बारे में चर्चा करते हैं.

Rahul Dravid Biography – क्रिकेट की दीवार के नाम से जाने जाते हैं राहुल द्रविड़

चेतेश्वर पुजारा का क्रिकेट करियर (Cheteshwar Pujara Cricket Career) :

पुजारा ने काफी कम उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था, उन्हें क्रिकेट का काफी शौक भी है. उन्होंने छोटी उम्र में ही अंडर-14 टीम में एक तिहरा शतक लगाया था. जिसके बाद में अंडर-19 में इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए चेतेश्वर पुजारा ने एक दोहरा शतक लगाया था और अपना नाम बनाया था.

यही नहीं साल 2005 के दौरान उन्होंने अपना क्रिकेट करियर शुरू करने के एक साल बाद ही उन्हें क्रिकेट में एक बड़ा ब्रेक मिला. चेतेश्वर पुजारा ने इसके साथ ही अंडर-19 वर्ल्ड कप (Under-19 world cup) खेला और इस दौरान 350 रन बनाए. पुजारा ने मैन ऑफ़ द मैच बनकर ना केवल खुद का नाम बनाया बल्कि खुद की काबिलियत को भी साबित किया.

इसके बाद चेतेश्वर पुजारा ने मैच के क्वार्टरफाइनल में 97 रनों का योगदान दिया और सेमीफाइनल में 129 रन (नाबाद) बनाए. उनके इस योगदान के चलते ही भारत ने 234 रनों के डिफ़रेंस के साथ यह मैच अपने नाम किया.

चेतेश्वर पुजारा का टेस्ट मैच में डेब्यू साल 2010 के दौरान हुआ था. जबकि साल 2011 में BCCI के द्वारा पुजारा को सी-ग्रेड नेशनल कॉन्ट्रैक्ट से सम्मानित किया गया. इसके बाद साल 2012 के अगस्त माह में चेतेश्वर ने न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ टेस्ट मैच में वापसी की और नवम्बर महीने में फिर से दोहरा शतक जड़ा.

Deepak Chahar Biography – ग्रेग चैपल ने दी थी क्रिकेट छोड़ने की सलाह, अपनी मेहनत से दीपक चाहर…

साल 2012 में चेतेश्वर पुजारा NKP साल्वे चैलेंजर ट्रॉफी में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बने थे. इस दौरान उनके नाम 2 शतक और 1 अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड था. ख़िलाड़ी में मार्च 2013 में फिर से एक दोहरा शतक बनाया और इस कारण ही उन्हें मैन ऑफ़ दी मैच से सम्मानित किया गया.

चेतेश्वर पुजारा का खेल करियर काफी शानदार रहा है, उन्होंने कई मौकों पर अपने खेल का प्रदर्शन कर सभी ओ चौंकाया भी है तो कभी निराश भी किया है.

युवा खिलाडियों को देते हैं फ्री में क्रिकेट की ट्रेनिंग (free training in Cheteshwar Pujara Cricket Academy) :

चेतेश्वर पुजारा के पिता अरविन्द और अंकल बिपिन एक क्रिकेट अकादमी भी चलाते हैं जिसका नाम चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट अकादमी (Cheteshwar Pujara Cricket Academy) है. यह अकादमी गुजरात के राजकोट से करीब 16 किलोमीटर दूर स्थित है. इस अकादमी की खास बात यह है कि यहाँ युवा खिलाडियों को फ्री में क्रिकेट की ट्रेनिंग (Free Cricket Training) दी जाती है. यहाँ तक कि अकादमी के लिए चयन किए गए खिलाडियों को घर से लाने और ले जाने के लिए फ्री सर्विस भी है.

चेतेश्वर पुजारा क्रिकेट अकादमी में क्रिकेट ट्रेनिंग के लिए सभी तरह की व्यवस्थाएं की गई हैं. जोकि कुछ इस प्रकार हैं : 70 गज की बाउंड्री, 5 टर्फ पिच, 4 टर्न पिच फॉर नेट प्रैक्टिस, 2 सीमेंट पिच, बोलिंग मशीन, फिटनेस एंड एक्सरसाइज मशीन आदि.

Leave A Reply

Your email address will not be published.