Constitution Day of India : संविधान दिवस क्या है ? क्यों मनाते हैं ?

Constitution Day of India

0

Constitution Day of India in Hindi –

संविधान दिवस क्या है ? संविधान दिवस क्यों मनाया जाता है ? संविधान दिवस का इतिहास क्या है ? संविधान दिवस का महत्व क्या है? ये कई ऐसे सवाल हैं जिनके बारे में हर कोई जानना चाहता है. चलिए हम आपको देते हैं संविधान दिवस (Constitution Day of India) के बारे में सारी जानकारी.

1. देश के पहले कानून मंत्री के रूप में जाने जाने वाले डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर संविधान मसौदा समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. इसके साथ ही साल 1947 में भीमराव आम्बेडकर को संविधान लिखने की जिम्मेदारी मिली थी.

Indian Air Force Day : क्या है भारतीय वायुसेना का इतिहास? क्यों मनाते हैं वायुसेना दिवस ?

2. डॉ. भीमराव रामजी आम्बेडकर जब संविधान मसौदा समिति के अध्यक्ष बने, तब उन्होंने संविधान को लिखने में अहम भूमिका निभाई. उनके द्वारा तैयार किए गए संविधान को अमेरिकी इतिहासकार ग्रानविले सीवार्ड ऑस्टिन ने ‘सबसे पहले और सबसे महत्वपूर्ण एक सामाजिक दस्तावेज’ (first and foremost a social document) के नाम से संबोधित किया था.

3. भारत देश में प्रतिवर्ष 26 नवंबर को संविधान दिवस के रूप में सेलिब्रेट किया जाता है. दरअसल 26 नवंबर 1949 को संविधान अपनाया गया था इसलिए इस दिन ही संविधान दिन के रूप में मनाया जाता है. जबकि यह संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया था.

4. संवैधानिक मूल्यों को आगे बढाने के लिहाज से साल 2015 के दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्रालय के द्वारा प्रतिवर्ष 26 नवंबर के दिन को संविधान दिवस के रूप में मनाने का फैसला किया गया.

जानिए मोक्षगुंडम विश्वेश्वरैया कौन है?, क्यों मनाया जाता है अभियंता दिवस (engineers day)

5. संविधान के द्वारा किसी देश में शासन का आधार दिया जाता है. संविधान इसलिए जरुरी है ताकि सभी की जरूरतों को ध्यान में रखा जाए और यह सुनिश्चित किया जाए कि यह सभी के हित में है.

6. यह तो हम सभी जानते हैं कि भारत विविधताओं का देश है. यहाँ हर राज्य में और देश के हर हिस्से में भाषा, बोली, पहनावा आदि अलग-अलग होते हैं. ऐसे में संविधान ही उस कड़ी के रूप में सामने आता है जो पूरे देश को एक माला में पिरोता है और सभी को बांधे रखता है. संविधान से ही हर भारतवासी को एकसमान अधिकार मिलते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.