Indian Air Force Day : क्या है भारतीय वायुसेना का इतिहास? क्यों मनाते हैं वायुसेना दिवस ?

Indian Air Force History, Motto, Establishment, flag and more

0

Indian Air Force Day in Hindi –

हर साल 8 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना दिवस (Indian Air Force Day 8 October) मनाया जाता है. यह दिन भारत के लिए किसी सम्मान के दिन से कम नहीं है. भारतीय वायुसेना दिवस यानि इंडियन एयर फाॅर्स डे का हर इंडियन से शौर्य से जुड़े होने का एक कारण यह भी है कि आज भारतीय वायुसेना विश्व की सबसे ताकतवर वायु सेनाओं में अपना एक स्थान बना चुकी है.

इंडियन एयर फाॅर्स के द्वारा कई बात देश का नाम रोशन किया गया है और इसका संबंध भारत के इतिहास के साथ ही भारत के गर्व के साथ भी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारतीय वायुसेना दिवस की शुरुआत कब हुई थी ? भारतीय वायुसेना दिवस का इतिहास क्या है ? भारतीय वायुसेना दिवस क्यों मनाया जाता है ? आदि. तो चलिए बात करते हैं भारतीय वायुसेना दिवस से जुड़े सभी तथ्यों के बारे में विस्तार से.

Indian Navy Day – जानिए भारतीय नौसेना दिवस क्यों मनाया जाता है?

भारतीय वायुसेना दिवस का इतिहास क्या है ? History of Indian Air Force Day ?

इंडियन एयर फाॅर्स डे यानि भारतीय वायुसेना दिवस की शुरुआत 8 अक्टूबर 1932 को की गई थी. इस कारण ही हर वर्ष 8 अक्टूबर के दिन ही भारतीय वायुसेना दिवस को सेलिब्रेट किया जाता है. दरअसल जब हमारा देश आजाद भी नहीं हुआ था तब इंडियन एयर फाॅर्स को रॉयल इंडियन एयर फोर्स (RIAF) के नाम से जाना जाता था. लेकिन देश के आजाद होने के बाद इस नाम से रॉयल वर्ड को हटा दिया गया और यह इंडियन एयरफोर्स के नाम से जाना जाने लगा.

कैसे हुआ भारतीय वायुसेना दिवस का निर्माण : Establishment of Indian Air Force Day ?

साल 1932 के दौरान इंडियन एयर फाॅर्स की स्थापना तो हो गई लेकिन इसका पहला दस्ता 1 अप्रैल 1933 को बनाया गया था. जिसके अंतर्गत 6 IAF-ट्रेंड ऑफिसर के साथ ही 19 हवाई सिपाहियों को शामिल किया गया. वायुसेना के पहले कमांडर इन चीफ एयर मार्शल सर थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट रहे.

थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट के बारे में बता दें कि देश को आज़ादी मिलने से पहले वायु सेना को आर्मी के अंडर काम करना होता था. और थॉमस डब्ल्यू एल्महर्स्ट ने ही वायु सेना को आर्मी से आजाद कराया था. जिसके बाद उन्हें इंडियन एयर फाॅर्स का पहला चीफ एयर मार्शल बनाया गया था. एल्महर्स्ट इस पद पर 15 अगस्त 1947 से लेकर 22 फरवरी 1950 तक बने रहे थे.

History of Tricolor : कैसे बना तिरंगा ? क्या है तिरंगे के रंगों का मतलब ?

भारतीय वायुसेना का आर्दश वाक्य क्या है ? Motto of Indian Air Force ?

इंडियन एयर फाॅर्स के आदर्श वाक्य को गीता के 11वें अध्याय से लिया गया है. और भारतीय वायुसेना का आदर्श वाक्य है ‘नभ: स्पृशं दीप्तम’. यह महाभारत के युद्ध में भगवान कृष्ण के द्वारा अर्जुन को दिए उपदेश का ही एक अंश है. नभ: स्पृशं दीप्तम का अर्थ होता है गर्व के साथ आकाश को छूना.

भारतीय वायुसेना का ध्वज कैसा है ? Indian Air Force Flag ?

वायुसेना का ध्वज नीले रंग का बना हुआ है और इसके शुरुआत के एक चौथाई हिस्से में देश का राष्ट्रीय ध्वज यानि तिरंगा बना है. जबकि इसके बीच का हिस्सा एक वृत्त को समेटे हुए है. इस वृत्त में केसरिया, सफ़ेद और हरा रंग है. इस ध्वज को साल 1951 के दौरान अपनाया गया था.

भारतीय वायुसेना दिवस का महत्व क्या है ? What is the importance of Indian Air Force Day ?

इंडियन एयर फाॅर्स डे के दिन हिंडन एयरबेस पर भारत के सबसे अच्छे विमानों और सबसे पुराने विमानों के साथ वायुसेना के जवान हैरतअंगेज करतब दिखाते हैं. इस दिन को भारतीय वायुसेना के शौर्य के रूप में भी देखा जाता है. भारतीय वायुसेना दिवस का उद्देश्य भारतीय वायुसेना के प्रति लोगों में जागरुकता फैलाना है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.