Deep Sidhu Biography : उम्दा एक्टर के साथ ही किसान नेता भी थे दीप सिद्धू

Deep Sidhu wikipedia, biography, death, career, politics, family and more

0

Deep Sidhu Biography in Hindi –

एक अभिनेता के रूप में सबके बीच में अपनी पहचान बना चुके दीप सिद्धू (Deep Sidhu) चाहे अब हमारे बीच नहीं हैं लेकिन अपने काम से वे हमेशा फैंस के दिलों में रहेंगे. हिंदी फिल्म अभिनेता के तौर पर जाने जाने वाले दीप सिद्धू ने कई पंजाबी फिल्मों में भी काम किया. उनके पंजाबी फिल्म करियर की शुरुआत फिल्म ‘रमता जोगी’ से हुई थी. इस फिल्म का निर्माण बॉलीवुड एक्टर और डायरेक्टर धर्मेन्द्र ने किया था.

दीप सिद्धू फिल्मों में सक्रीय होने के साथ ही किसान आंदोलन का भी हिस्सा रहे. यही नहीं वे मॉडलिंग (Deep Sidhu Modeling) की दुनिया में भी काफी नाम कमा चुके थे. दीप सिद्धू का 15 फरवरी 2022 को एक सड़क हादसे में निधन हो गया. उनके निधन से पूरी एक्टिंग इंडस्ट्री में शोक की लहर देखने को मिली. साथ ही उनके फैंस भी इस खबर से काफी दुखी हुए.

यह तो हम जान ही चुके हैं कि दीप सिद्धू कौन थे ? इसके साथ ही आज के इस आर्टिकल में हम दीप सिद्धू की बायोग्राफी, दीप सिद्धू का करियर (Deep Sidhu Career), दीप सिद्धू का परिवार (Deep Sidhu Family), दीप सिद्धू और किसान आंदोलन (Deep Sidhu and Farmers Protest), दीप सिद्धू की जीवनी (Deep Sidhu Biography) आदि के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए पढ़ते हैं दीप सिद्धू का जीवन सफर विस्तार से.

Balbir Singh Rajewal Biography – किसान नेता से लेकर मुख्यमंत्री उम्मीदवार तक, जानिए बलबीर सिंह…

कौन थे दीप सिद्धू ? Who was Deep Sidhu ?

दीप सिद्धू एक भारतीय अभिनेता थे. अभिनेता होने के साथ ही वे किसान आंदोलन का हिस्सा भी रहे. पंजाब के एक सिख परिवार से बिलोंग करने वाले दीप सिद्धू किंगफ़िशर मॉडल हंट के विजेता भी रहे थे. यही नहीं उन्होंने ग्रासिम मिस्टर इंडिया में भी हिस्सा किया और ग्रासिम मिस्टर पर्सनालिटी और ग्रासिम मिस्टर टैलेंटेड भी बने.

दीप सिद्धू की बायोग्राफी : Deep Sidhu Biography :

1. मशहूर अभिनेता दीप सिद्धू का जन्म 2 अप्रैल 1984 को (Deep Sidhu date of birth) हुआ था. पंजाब के मुक्तसर में जन्मे दीप सिद्धू एक पंजाबी परिवार से बिलोंग करते हैं. उनके पिता का नाम सुरजीत सिंह है और वे पेशे से एक वकील हैं. जब एक्टर की उम्र केवल 4 साल थी तब ही किसी कारण से उनकी माँ का निधन हो गया था.

2. दीप सिद्धू की स्कूल की पढ़ाई (Deep Sidhu education) स्मार्ट स्कूल, उदयकरण सोनीपत से हुई हैं. जबकि इसके आगे की पढाई दीप सिद्धू ने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से की थी. उन्होंने सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय से अपनी वकालत की पढ़ाई पूरी की. ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद दीप सिद्धू लंदन चले गए. यहाँ से उन्होंने अपनी आगे की पढ़ाई को पूरा किया.

3. दीप सिद्धू की पर्सनल लाइफ (Deep Sidhu personal life) के बारे में बात करें तो वे शादीशुदा थे लेकिन उनकी वाइफ का नाम सामने नहीं आया है. 

किसानों के मसीहा बनकर उभरे हैं Gurnam Singh Chaduni

4. एक्टर शुरुआत से मॉडलिंग की दुनिया में करियर बनाना चाहते थे. इसके चलते ही दीप सिद्धू ने अपने कॉलेज के टाइम से ही मॉडलिंग करना शुरू कर दिया था. कॉलेज टाइम में मॉडलिंग करते हुए दीप सिद्धू ने कई अवार्ड भी अपने नाम किए थे. इन अवार्ड्स में किंगफिशर मॉडल हंट, ग्रासिम मिस्टर इंडिया जैसे नाम शामिल हैं.

5. दीप सिद्धू पंजाबी फिल्म “रमता जोगी” से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. इस फिल्म को अभिनेता धर्मेंद्र और डायरेक्टर गुड्डू ध्नोया ने बनाया था. यह फिल्म साल 2015 में रिलीज की गई थी. इस फिल्म में वे लीड रोल में नजर आए थे मगर इस फिल्म को अधिक सफलता नहीं मिली.

6. इसके बाद भी दीप सिद्धू कई बड़ी फिल्मों का हिस्सा बने और अपना नाम बनाना शुरू कर दिया. साल 2017 में रिलीज हुई पंजाबी फिल्म ‘जोड़ा 10 नंबरिया’ में वे लीड रोल में नजर आए और यह फिल्म हिट साबित हुई. फिल्म को पसंद किया गया और इस फिल्म के लिए दीप को पंजाबी फिल्म फेयर पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

दीप सिद्धू का निधन (Deep Sidhu Death) :

मशहूर हिंदी फिल्म अभिनेता दीप सिद्धू का 15 फरवरी 2022 को एक कार दुर्घटना में निधन हो गया. दीप सिद्धू के निधन से उनके परिवार के साथ ही सभी फैंस भी दुखी हैं.

दीप सिद्धू की फिल्मों के नाम (Deep Sidhu Movies List) :

जोड़ा 10 नंबरिया, जोड़ा द सेकंड चैप्टर, रंग पंजाब, रमता जोगी, अउर ऑन, देशी.

दीप सिद्धू और किसान आंदोलन (Deep Sidhu Farmer Protest) :

एक्टर का नाम तब एक बार फिर से चर्चा में आया जब उन्होंने किसान आंदोलन में सवाल उठाए थे. अपने सवालों और अपने जज्बे के साथ दीप सिद्धू का नाम एक किसान लीडर के तौर पर फेमस होने लगा था.

यहाँ तक कि दीप सिद्धू ने लाल किले पर गणतंत्र दिवस के दिन ‘तिरंगे’ यानि राष्ट्रीय ध्वज की जगह पर केसरिया झंडा फहराया था. इसे लेकर भी काफी विवाद देखने को मिले थे. यहाँ तक कि कई नेताओं ने भी दीप सिद्धू से इसके बाद रिश्ते तोडना शुरू कर दिया था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.