वह 10 मामले जब लड़कियों के कपड़ो को लेकर हुआ विवाद

0

Dispute on girl clothes – दोस्तों आज हम एक ऐसे विषय पर बात करेंगे जिसके बारे में हमारे समाज में अक्सर बात की जाती है. सोशल मीडिया से लेकर चौराहों तक पर इस विषय पर खूब डिबेट होती है. वह विषय है – “महिलाओं का पहनावा.” यह एक ऐसा विषय है, जिस पर घंटों डिबेट की जाती है. इसके महिलाओं के पहनावे को लेकर अलग-अलग लोगों की अलग-अलग राय होती है.

खास बात यह है कि महिलाओं के पहनावे को लेकर सिर्फ पुरुष ही नहीं बल्कि महिलाओं के बीच भी अलग-अलग राय है. फिर चाहे वह मोहल्ले की आंटी हो, फिल्मों में काम करने वाली अभिनेत्री या किसी सरकार की कोई महिला मंत्री. महिलाओं के पहनावे पर अक्सर चर्चा और विवाद होते रहते है. जबकि इसके मुकाबले पुरुषों के पहनावे पर बहुत कम कभी चर्चा या विवाद होता है.

खैर आज का हमारा यह आर्टिकल इस बात को लेकर नहीं है कि महिलाओं को क्या पहनना चाहिए और क्या नहीं? आज इस आर्टिकल के जरिए हम उन 10 घटनाओं का जिक्र करेंगे, जहां महिलाओं के कपड़ो को लेकर खूब चर्चा और विवाद हुआ. कई बार तो महिलाओं को अपने पहनावे के लिए जुर्माना और माफ़ी भी मंगनी पड़ी. तो चलिए हम जानते है उन 10 घटनाओं के बारे में.

पोलियो ग्रसित होने के बावजूद भी देश का नाम रोशन कर रही हैं भाविना पटेल

1. साड़ी पर एंट्री नहीं

सितंबर 2021 में दक्षिणी दिल्ली से ऐसा ही एक मामला सामने आया था, जहाँ एक रेस्तरां ने सिर्फ इसलिए महिला को एंट्री नहीं दी क्योंकि महिला ने साड़ी पहनी हुई थी. महिला का आरोप था कि रेस्तरां ने यह कहते हुए एंट्री देने से मना कर दिया कि साड़ी सभी पोशाक नहीं है. हालांकि ने महिला के आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया था.

2. पर्दा लपेटकर दी परीक्षा

एक बार असम में लड़की को इसलिए परीक्षा हाल में नहीं घुसने दिया, क्योंकि वह शॉर्ट्स पहनकर परीक्षा देने पहुंची थी. जब लड़की ने यह कहते हुए विरोध किया कि एडमिट कार्ड में ड्रेस कोड का कोई जिक्र नहीं है तो उससे कहा गया कि ये कॉमन सेन्स की बात है. इसके बाद लड़की को पर्दे से पैर ढककर परीक्षा देनी पड़ी.

3. प्रियंका चोपड़ा को किया ट्रोल

एक बार प्रियंका चोपड़ा जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मिलने के लिए पहुंची थी तो लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को उनकी ड्रेस के लिए ट्रोल किया था. लोगों ने प्रियंका चोपड़ा को ड्रेस करते हुए कहा था कि वह अपने संस्कार भूल गई हैं और उन्हें अपने से बड़ो से मिलते वक़्त लिबास का ख्याल करना चाहिए.

Rani Gaidinliu Biography – भारत की वह महिला स्वतंत्रता सेनानी जिससे डरते थे अंग्रेज

4. कैपरी पहनने पर विवाद

बेंगलुरु में एक कॉलेज के डीन ने छात्रा को कैपरी पहनकर आने पर एंट्री देने से मना कर दिया. इसके बाद छात्रा बाजार जाकर नए पैंट्स ख़रीदकर लाई, तब जाकर उसे एंट्री दी गई.

5. कपड़ो के लिए मांगी माफ़ी

एक बार तमिल अभिनेत्री अभिनेत्री श्रिया शरण एक समारोह में पहुंची थी. इस समरोह में तमिलनाडु के तत्कालीन मुख्यमंत्री एम.करुणानिधी भी उपस्थित थे. इस समारोह में श्रिया शरण की उनके कपड़ो ले लिए आलोचना की गई और उनके खिलाफ FIR भी दर्ज की गई. इसके बाद श्रिया शरण को अपने कपड़ो के लिए माफ़ी भी मांगनी पड़ी.

ब्रिटिश मूल की वह महिला जिसने भारत की आजादी के लिए किया संघर्ष

6. मोहम्मद शमी की पत्नी

एक बार भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने अपनी पत्नी हसीन जहां ने स्लीवलेस ड्रेस पहने हुए एक तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी. इसके बाद लोगों ने उनकी आलोचना करते हुए उन्हें बुर्का पहनने की सलाह दी थी.

7. महिला ने ही उठाए सवाल

साल 2019 में गुरुग्राम के एक रेस्टोरेंट में एक महिला ने ही दूसरी महिला के छोटे कपड़ो पर सवाल उठाए थे. महिला ने यह कहते हुए दूसरी महिला से अपने कपड़ो को लेकर माफ़ी मांगने के लिए कहा था कि, ‘लड़कियां पुरुषों को बढ़ावा देने के लिए छोटे कपड़े पहनती हैं.’

8. मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां

मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां साल 2019 में लोकसभा चुनाव जीतने के बाद जब TMC सांसद मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहां जब पहली बार लोकसभा पहुंची तो उन्होंने वेस्टर्न कपड़े पहने हुए थे. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लोगों दोनों सांसदों को बुरी तरह ट्रोल किया था.

9. कपड़ो के लिए जुर्माना

एक बार नॉर्वे की महिला वॉलीबॉल टीम एक चैंपियनशिप के दौरान जगा शॉर्ट्स पहनकर खेलने के लिए मैदान में उतरी. इस पर यूरोपियिन हैंडबॉल फ़ेडरेशन ने सही कपड़े ना पहनने पर नॉर्वे की महिला वॉलीबॉल टीम पर 1500 यूरो (लगभग 1.30 लाख) का जुर्माना लगाया था.

Female Freedom Fighters – जानिए भारत की 5 महिला स्वतंत्रता सेनानियों के बारे में

10. राह चलते आदमी ने रोका

एक बार बेंगलुरु में शॉर्ट्स पहनकर कहीं जा रही एक लड़की को राह चलते एक आदमी ने रोका और उसे सही कपड़े पहनने की सलाह दी. आदमी ने कहा था कि वो पढ़ा-लिखा है लेकिन लड़कियों को इंडियन कपड़े पहनने चाहिए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.