एक ही परिवार के चार सदस्यों ने क्लियर की UPSC, चारों बने IPS ऑफिसर

0

दोस्तों हमारे देश के करोड़ों लोगों का सपना होता है कि वह पढ़-लिखकर एक IAS या IPS ऑफिसर बने, लेकिन यह सब तो हम जानते है कि IAS या IPS ऑफिसर बनना कितना कठिन है. IAS या IPS ऑफिसर बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा (UPSC exam) करना पड़ती है. UPSC यानि संघ लोक सेवा आयोग भारत की परीक्षा सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक है. UPSC के द्वारा अखिल भारतीय सेवा, केंद्रीय सेवा, भारतीय संघ के सशस्त्र बल आदि के लिए भर्ती प्रक्रिया का आयोजन किया जाता है. यहीं कारण है कि यह देश की सबसे मुश्किल परीक्षा है ताकि देश को अच्छे लोग सर्विस में मिल सकें.

दोस्तों UPSC की परीक्षा में पूरे देश के लाखों होनहार लोग बैठते हैं लेकिन उनमें से महज कुछ लोग ही ऐसे हैं जो UPSC क्लियर कर पाते हैं. लेकिन आज हम एक ऐसे परिवार के बारे में बात करेंगे, जिसके एक नहीं बल्कि चार सदस्यों ने इस मुश्किल परीक्षा को पास किया है. आज इस परिवार के चारों सदस्य UPSC क्लियर करके आईपीएस अधिकारी (IPS Officer) बन चुके हैं.

IAS Maniram Sharma- बहरेपन को मात देकर आईएएस बने मनीराम शर्मा

दोस्तों हम बात कर रहे हैं आंधप्रदेश के कृष्णा जिले के अमुदला लंका में रहने वाले एम विष्णु वर्धन राव (Vishnu Vardhan Rao) के परिवार के बारे में. एम विष्णु वर्धन राव स्वयं एक आईपीएस अधिकारी है. एम विष्णु वर्धन राव की बेटी का नाम दीपिका है जबकि उनके दामाद का नाम विक्रांत पाटिल है. खास बात यह है कि यह दोनों ही आईपीएस अधिकारी है. इनके अलावा एम विष्णु वर्धन राव का बेटा एम हर्षवर्धन भी एक आईपीएस अधिकारी है. आज सभी अपनी-अपनी पोस्ट पर तैनात हैं.

बता दे कि एम विष्णु वर्धन राव प्रतिष्ठित पुलिस पदक- PPMDS और PMMS प्राप्त हैं. एम विष्णु वर्धन राव के बेटा हर्षवर्धन और बेटी दीपिका है. अपने पिता की तरह हर्षवर्धन और दीपिका दोनों ही आईपीएस अधिकारी बनना चाहते थे. इसकी शुरुआत हर्षवर्धन ने की. हर्षवर्धन बचपन से ही पढ़ाई में होशियार था और उन्होंने कम उम्र में ही UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी और साल 2012 में UPSC की परीक्षा पास भी कर ली. हर्षवर्धन को UT कैडर मिला. हर्षवर्धन अरुणाचल प्रदेश और दिल्ली में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. हर्षवर्धन के द्वारा भर्ती प्रक्रिया में घोटाले का खुलासा करने पर केंद्रीय गृह मंत्रालय ने उन्हें सम्मानित भी किया था. आज हर्षवर्धन की गिनती देश के तेज-तर्रार पुलिस अधिकारियों में होती है.

India First IAS Officer – अंग्रेजों का गुरूर तोड़ बने IAS अधिकारी

अपने भाई हर्षवर्धन की सफलता को देखकर दीपिका को काफी प्रेरणा मिली. हर्षवर्धन की सफलता के बाद दीपिका ने भी UPSC की तैयारी शुरू कर दी थी. साल 2014 में दीपिका ने भी UPSC की परीक्षा पास कर ली. दीपिका भी अपने पिता और भाई की तरह आईपीएस अधिकारी बनना चाहती थी, इसलिए उन्होंने आईएएस की जगह आईपीएस चुना. अभी दीपिका आंध्र प्रदेश में डीजीपी कार्यालय में स्पेशल ऑफिसर के पद पर तैनात हैं.

दीपिका ने कर्नाटक के रहने वाले आईपीएस अधिकारी विक्रांत से प्रेम विवाह किया है. विक्रांत पहले तमिलनाडु कैडर के आईपीएस अधिकारी थे, लेकिन शादी के बाद उन्होंने अपना तबादला आंध्र प्रदेश में करवा लिया.

कभी होटल में लगाते थे झाड़ू-पोछा, अंसार शेख ऐसे बने देश के सबसे India’s Youngest IAS Officer

Leave A Reply

Your email address will not be published.