गैस सिलेंडर से लेकर इनकम टैक्स तक, 1 जून से दिखेंगे देश में 5 अहम बदलाव

0

देशभर में 1 जून से कई नियमों में अहम बदलाव किए जाने वाले हैं. इन नियमों के कारण आम आदमी की आमदनी से लेकर खर्च तक भी काफी असर होने के कयास हैं. इन नियमों के बारे में यदि आप नहीं जानते हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है. हम आज बात कर रहे हैं ऐसे 5 बदलावों के बारे में जो 1 जून से देश में देखने को मिलने वाले हैं. तो चलिए जानते हैं :

गैस सिलेंडर की कीमतों में होगी बढ़ोतरी :

मालूम हो कि देश में गैस सिलेंडर की कीमतों में कभी कमी तो कभी उछाल देखने को मिलता ही रहता है. सरकारी तेल कम्पनियों के द्वारा हर महीने की पहली तारीख को ही गैस सिलेंडर की कीमतें तय की जाती है.

कहा जा रहा है कि इस महीने की समीक्षा में गैस सिलेंडर की कीमतों में इजाफा किया जा सकता है. हालाँकि कीमतें कम होने के कयास भी हैं. गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव अब हमें 1 जून को देखने को मिलेगा.

शानदार करियर के लिए 12वीं के बाद करें ये कोर्स

Income Tax ई-फाइलिंग की वेबसाइट रहेगी 1 जून से बंद :

Income Tax की खबर रखने वालों के लिए यह खबर काफी अहम हो सकती है. क्योंकि 1 जून से लेकर 6 जून तक Income Tax डिपार्टमेंट के द्वारा ई-फाइलिंग पोर्टल नॉट-वर्किंग काम नहीं करेगा.

हालाँकि 7 जून को Income Tax डिपार्टमेंट के द्वारा टैक्स का भुगतान करने वालों के लिए Income Tax ई-फाइलिंग का एक नया पोर्टल भी लाया जा रहा है.

वेबसाइट में बदलाव किए जाने के बाद ITR भरने की आधिकारिक वेबसाइट 7 जून से http://incometax.gov.in हो जाएगी. यह वेबसाइट अभी http://incometaxindiaefiling.gov.in है.

BOB में 1 जून से पॉजिटिव पे सिस्टम होगा शुरू :

BOB यानि बैंक ऑफ बड़ोदा में चेक से पेमेंट के तरीके में 1 जून से बदलाव देखने को मिलेंगे. जी हाँ, बैंक ऑफ़ बड़ोदा अपने ग्रहों के लिए पॉजिटिव पे कन्फर्मेशन अनिवार्य करने जा रहा है. ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि BOB अपने ग्राहकों को धोखाधड़ी से बचा सके.

चेक के जरिए जो धोखाधड़ी होती है खासतौर से उस पर विराम लगाने के उद्देश्य से यह काम किया जाने वाला है. इसके लिए बैंक के ग्राहकों को पॉजिटिव पे सिस्टम के अंतर्गत पहले अपने चेक की डिटेल्स को कन्फर्म करना होगा.

ऐसा उस स्थिति में किया जाएगा जब ग्राहक 2 लाख रुपए या इससे अधिक की रकम का चेक जारी करेगा. इसके साथ ही इसके तहत जो चेक जारी करेगा उसे इलेक्ट्रॉनिक तरीके से पे करने वाले बैंक को यह जानकारी भी देना होगी.

Google स्टोरेज के लिए लगने वाला है और अधिक पैसा :

अभी तक हम में से कई लोग Google स्टोरेज का उपयोग करते हैं और अपने जरुरी डाक्यूमेंट्स यहाँ स्टोर कर लेते हैं. लेकिन यदि आप Google स्टोरेज में अधिक स्पेस चाहते हैं तो इसके लिए आपको अधिक भुगतान करना होगा.

यानि 1 जून के बाद से आप यहाँ अनलिमिटेड फोटोज अपलोड नहीं कर पाएंगे. Google ने बताया है कि हर जीमेल (Gmail) यूजर को 15 15GB तक का स्टोरेज दिया जाएगा. इसमें Google ड्राइव भी आता है. यदि यूजर को इससे अधिक स्पेस लगता है तो उसे पैसा देना होगा. इसके बाद ही आगे स्पेस मिल सकेगी.

कई राज्यों में शुरू होने जा रही है अनलॉक प्रोसेस :

देश की राजधानी दिल्ली और देश के दिल मध्य प्रदेश में 1 जून से राहत मिलने की संभावना है. भारत देश में अब कोरोना के केसेस के साथ ही लोगों की मौत के आंकड़े में भी कमी आ रही है. इसे ध्यान में रखते हुए इन राज्यों में राहत देने का फैसला किया जा सकता है. हालाँकि साथ ही यह भी माना जा रहा है कि ढील कम ही मिलने वाली है क्योंकि संक्रमण पूरी तरह कम नहीं हुआ है.

वीजा और गोल्डन वीजा क्या है? गोल्डन वीजा किसे दिया जाता है?

नौकरी से निकाले जाने पर खड़ी की 3300 करोड़ की कम्पनी, बन गया एक मिसाल

Leave A Reply

Your email address will not be published.