वीजा और गोल्डन वीजा क्या है? गोल्डन वीजा किसे दिया जाता है?

0

दोस्तों ! वीजा (VISA) के बारे में हम में से कई लोग कुछ हद तक जानकारी रखते हैं, लेकिन गोल्डन वीजा (Golden Visa) को लेकर अब भी लोगों को कम जानकारी है. गोल्डन वीजा (Golden VIsa) भी एक तरह का वीजा ही होता है जिससे किसी व्यक्ति को किसी देश में रहने की परमिशन दी जाती है.

अब आपके मन में कई तरह के सवाल आ रहे होंगे कि गोल्डन वीजा क्या होता है? (What is Golden Visa?) कैसे काम करता है ? (HOw Golden Visa works?) वीजा और गोल्डन वीजा में क्या अंतर है ? (Diffrence Between Visa and Golden Visa?) आदि. तो चलिए आपको बताते है वीजा और गोल्डन वीजा के बारे में विस्तार से (about Visa and Golden Visa) :

वीजा क्या होता है ? (What is Visa?)

वीजा एक दस्तावेज (Visa is A Document) है. वीसा एक अधिकारिक अनुमति है जिसकी सहायता से आपको किसी अन्य देश में रहने और घुमने या काम करने के लिए परमिशन मिलती है. वीजा को आप आपके पासपोर्ट (Passport) पर एक ऑफिसियल स्टाम्प (Official Stamp) के रूप में देख सकते हैं. यह उस सरकार (Government) के द्वारा ही जारी किया जाता है जहां आपको घूमने के लिए या काम के लिए जाना है.

जानिए भारत के वो प्रसिद्ध ब्रांड जिन्हें लोग समझते हैं विदेशी, कहीं आपको भी तो नहीं है यह गलतफहमी

वीजा का फुल फॉर्म (VISA full form) –  Visitors International Stay Admission.

पासपोर्ट और वीजा में क्या अंतर होता है ? (Diffrece between Passport and Visa)

वीजा के बारे में जैसे कि हम जान चुके हैं यह एक अस्थाई अनुमति होती है इसी दूसरे देश में जाने, वहां रहने, घूमने या बिज़नस करने के लिए जोकि एक सिमित समय के लिए होती है.

वहीं बात करें पासपोर्ट की तो यह एक क़ानूनी दस्तावेज है जिसे आवेदक को उक्त देश में ट्रेवल और अपने पहचान पत्र के रूप में दिया जाता है.

वीजा कौन जारी करता है ?

जब आप किसी देश में जाना चाहते हैं तो आपको उस देश के दूतावास में जाकर सम्पर्क करना होता है. लेकिन यदि आपके यहाँ उस देश का दूतावास नहीं है जहां आपको जाना है तो इस हालत में आपको किसी दूसरे देश में जाना पड़ता है. इसके बाद वहां से आपको जिस देश में जाना होता है वहां के अधिकृत दूतावास से वीजा के लिए आवेदन देना होता है.

कैसे बनाते हैं चाय ? जानें चाय के बारे में 20 रोचक तथ्य

कितने प्रकार के होते हैं वीजा ? (Types oF Visa)

पहले नंबर पर आता है Transit Visa. इसके अंतर्गत किसी देश में कुछ घंटों  के लिए जाने के लिए वीजा दिया जाता है.

दूसरे नंबर पर आता है Tourist Visa. इस वीजा को किसी देश में आपको घूमने जाने के लिए दिया जाता है.

तीसरे नंबर पर आता है Business Visa. यह ऐसे लोगों को दिया जाता है जो किसी देश में बिज़नस के लिए जाते है.

वीजा कितने सालों के लिए दिया जाता है ? (What is Visa Duration?)

स्टूडेंट वीजा को 5 साल के लिए या फिर कोर्स के पूरा होने की अवधि तक के लिए दिया जाता है. लेकिन इसके लिए आपको शैक्षणिक संसथान से अपना प्रवेश प्रमाण पत्र और वित्तीय सहायता का प्रमाण देना होता है.

बिज़नस वीजा को भी 5 साल के लिए दिया जाता है और इसके लिए आपको अपने बिज़नस के बारे में और इससे जुड़े पेपर्स बताना होते हैं.

वीजा बनाने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स कौनसे हैं ? (Important documents for Visa)

Current Passport और Old Passports (यदि आपके पास हो तो ही).

पासपोर्ट साइज़ फोटो.

Visa की पेमेंट रिसिप्ट (Visa Fee Receipt).

नियुक्ति पत्र (Interview Appointment Letter).

जानिए भारत रत्न क्या होता है? किसे दिया जाता है और भारत रत्न को क्या-क्या सुविधाएं मिलती है

ऑनलाइन वीजा लेने के लिए क्या करें ? (how to apply for online visa ?)

सबसे पहले पासपोर्ट सेवा की वेबसाइट खोले.

इसके बाद न्यू यूजर पर क्लिक करें.

अब Passport Seva पर जाएँ.

यहाँ जैसे ही आपका फॉर्म या काम कम्पलीट हो जाए तो रजिस्टर करें.

अकाउंट बनाने के बाद Passport Seva वेबसाइट पर जाएँ.

गोल्डन वीजा क्या होता है ? (What is Golden VIsa ?)

इस वीजा को आप किसी देश के स्थायी निवासी के सिस्टम का एक रूप कह सकते हैं. इसके अंतर्गत कुछ खास लोगों को इस वीजा को देने वाले देश में 10 सालों तक रहने की अनुमति दी जाती है. यह ऐसा किया जाता है ताकि उक्त व्यक्ति गोल्डन वीजा से उनके देश में रहे और इन्वेस्टमेंट या बिज़नस के नए आयाम पैदा कर सके.

कहा जाता है कि गोल्डन वीजा का उपयोग सरकार के द्वारा टैक्स आधार को व्यापक बनाने के लिए किया जाता है. किसी भी व्यक्ति के द्वारा रेंजिडेंस बाई इंवेस्टमेंट प्रोग्राम की सहायता से गोल्डन वीजा के लिए अप्लाई किया जा सकता है. पहले उक्त देश के द्वारा आवेदक के पेपर्स की जाँच की जाती है और मापदंडों के बाद वीजा जारी किया जाता है.

Central Vista Project क्या है? जानिए क्या-क्या बनेगा? और कितनी आएगी लागत?

दुबई का गोल्डन वीजा क्या है और किन्हें दिया जाता है ?

दुबई के गोल्डन वीजा के बारे में बता दें कि यह 10 सालों के परमिट के तौर पर दिया जाता है. इसकी शुरुआत साल 2019 में दुबई के उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और शासक हिज हाइनेस शेख मोहम्मद बिन राशिद अल मकतूम ने बिजनेसमैन और इन्वेस्टर्स के लिए की थी.

साल 2020 में ही इस वीजा को स्पेशल विशेष डिग्री धारक, डॉक्टर्स, साइंटिस्ट आदि लोगों के लिए भी दिए जाने का संशोधन किया गया है. साल 2021 में बॉलीवुड फिल्म स्टार संजय दत्त को दुबई ने गोल्डन वीजा दिया है. गोल्डन वीजा पाने वाले संजय दत्त पहले सेलेब्रिटी बन गए हैं.

कौनसे देश जारी करते हैं गोल्डन वीजा ?

USA.

पुर्तगाल.

ग्रीस.

स्पेन.

माल्टा.

सेंट किट्स एंड नोविस.

एंटीगुआ एंड बारबुडा.

डोमिनिका.

दुबई. 

गोल्डन वीजा किसे दिया जाता है ?

कुछ समय के पहले गोल्डन वीजा लिमिटेड लोगों को ही दिया जाता था लेकिन अब इस वीजा को लेकर नए संशोधन किए गए है. जिसके तहत कई लोगों को गोल्डन वीजा मिल सकता है. ये लोग इस प्रकार हैं :

पीएचडी धारक : विश्व की टॉप 500 विश्वविद्यालयों में से एक में पढ़ाई करने वाले.

प्रमाणित डॉक्टर्स.

Computer, Electonics, Progamming Electronics, एक्टिव टैक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल्स, एआई और बिग डेटा सेक्टर वाले इंजीनियर्स.

अधिक पढ़े-लिखे लोगों को.

वैज्ञानिकों और शोधकर्ताओं को.

(Click here know about Visa free countries for India)

Leave A Reply

Your email address will not be published.