Grain ATM : कम राशन और टाइम पर ना मिलने की समस्या खत्म करेगा अनाज एटीएम

0

Grain ATM in Hindi – What is Grain ATM ? And How It Works ?

देश में जगह-जगह अनाज की धांधली देखने को मिलती है. जिसे रोकने के लिए हरियाणा सरकार (Haryana Goverment) के द्वारा एक बहुत ही शानदार कदम उठाया गया है. हरियाणा सरकार के द्वारा गुरुग्राम में अनाज एटीएम (Grain ATM in Haryana) यानि ग्रेन एटीएम की शुरुआत की गई है. फ़िलहाल इस एटीएम मशीन को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर लगाया गया है.

क्या है अनाज एटीएम ? What is Grain ATM ?

ग्रेन एटीएम यानि अनाज एटीएम (Grain ATM) को बैंक एटीएम (Bank ATM) की तर्ज पर ही बनाया गया है. इसके द्वारा लोगों को अनाज दिया जाएगा. साथ ही उन्हें किसी तरह की राशन की कतार में भी अब उन्हें खड़ा नहीं होना पड़ेगा.

इस अनाज एटीएम का फायदा यह होगा कि लोगों को राशन कम मिलने वाली शिकायत का भी निदान हो जाएगा. इस ग्रेन एटीएम को ‘अन्नपूर्ति’ (Annapurti) नाम दिया गया है और इसका पहला पायलट प्रोजेक्ट गुरुग्राम के फारुखनगर में लगाया गया है.

बिजली से लेकर पानी तक सबकुछ फ्री है गुजरात के जयदीप सिंह और इंदुबा के घर में

अनाज एटीएम के बारे में खास बातें : How Grain ATM Works ? 

देश के पहले अनाज एटीएम (India’s first Grain ATM) को भारत में ही बनाया गया है. यह देश का पहला ऐसा अनाज एटीएम होने वाला है जहाँ कोई भी राशन कार्ड धारक अपने आधार कार्ड या राशन कार्ड की डिटेल्स को मशीन में दर्ज करने के बाद एटीएम से अपना अनाज ले सकता है.

बता दें कि एक ग्रेन एटीएम से एक मिनिट में 10 किलो अनाज निकलेगा. राज्य सरकार का कहना है कि इस अनाज एटीएम का निर्माण ‘राइट क्वांटिटी टू राइट बेनिफिशरी’ के लिए बनाया गया है. इस एटीएम से राशन कार्ड होल्डर सीधे मशीन से अनाज प्राप्त कर सकेगा.

अब ऑक्सीजन सिलेंडर एक-जगह से दूसरी जगह ले जाना होगा आसान, ITI प्रोफेसर ने बनाई ट्रॉली

इससे सरकारी दुकानों पर लगने वाले समय की भी बचत होगी और राशन पूरा मिलने की समस्या भी दूर हो जाएगी. इस अनाज एटीएम से गेहूं, बाजरा, चावल आदि अनाज निकलेंगे.

इस मशीन को पायलट प्रोजेक्ट (Grain ATM pilot project) के तौर पर लगाया गया है. यदि इसका काम सफल होता है और इसका परिणाम सही रहता है तो इसे बाकि डिपो पर भी लगाया जाएगा. ताकि लोगों को सही राशन मिल सके.

Leave A Reply

Your email address will not be published.