नए साल में सुख-शांति और लक्ष्मी के लिए घर में लगाएं ये 5 पौधे, सालभर मिलेगा लाभ

Happy New Year 2022, information, money, happiness, peace and more

0

Happy New Year 2022 – 

नया साल (Happy New Year) आ चुका है और इसके साथ ही साल में नया कुछ करने की हर किसी की सोच भी एक बार फिर से जागने लगी है. हमेशा से यह देखा जाता है और माना भी जाता है कि साल की शुरुआत के साथ ही नए काम की शुरुआत करना भी काफी अच्छा होता है. इसी सिलसिले में आज हम आपको कुछ ऐसा बताने वाले है जिसे आप आज के साथ ही शुरू कर सकते हैं.

हम बात कर रहे हैं अपने घर में मौजूद नकारात्मक ऊर्जा को दूर करने के साथ ही घर में हरियाली (Greenery) लाने वाली चीजों के बारे में. दरअसल आज के इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे पौधों (plant for happiness) के बारे में बताने जा रहे हैं जो ना केवल हमारे घरों के लिए भी शुभ होते हैं बल्कि इनके घर में होने ने लक्ष्मी जी (plants for money) की कृपा भी घर पर बनी रहती है.

चलिए नए साल (Happy New Year) में आपको बताते हैं इन 5 पौधों के बारे में :

Grain ATM : कम राशन और टाइम पर ना मिलने की समस्या खत्म करेगा अनाज एटीएम

1. तुलसी (Basil) : तुलसी (Tulsi) के बारे में हिन्दू घर में हमेशा से ही कई मान्यताएं रही हैं. इसे हर हिन्दू घर में एक पवित्र पौधा माना जाता है और इसकी पूजा की जाती है. कहा जाता है कि यदि हमारे घर में किसी तरह की निगेटिव एनर्जी होती है तो तुलसी उसे खत्म भी करती है. इसके साथ ही यह भी मान्यता है कि यदि आप रोजाना शाम को तुलसी के पौधे में दिया जलाते हैं तो यह काफी शुभ साबित होता है और धन के भंडार भरते हैं. लेकिन साथ ही यह भी कहते हैं कि तुलसी को दक्षिण दिशा में नहीं लगाना चाहिए.

2. मनी प्लांट (Money Plant) : इस पौधे के बारे में तो हर घर में एक बार चर्चा जरुर होती ही है है इसे लगाया भी जाता है. दरअसल मनी प्लांट को भी घर में के लिए काफी शुभ माना गया है. कहा जाता है कि मनी प्लांट किसी भी घर में पॉजिटिव एनर्जी लेकर आता है और घर की आर्थिक स्थिति में भी सुधार लाता है. मनी प्लांट को घर में दक्षिण या पूर्व दिशा में लगाना चाहिए.

3. आंवला (Gooseberry) : कहा जाता है कि आंवले के पेड़ में देवताओं का वास होता है और इस कारण इसे अपने घर में लगाना चाहिए. यदि आंवले (Amla) के पेड़ के पास रोजाना दिया जलाया जाता है तो इससे घर में लक्ष्मी का वास रहता है. कहा जाता है कि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी का आगमन भी इसी पौधे के कारण घर में रहता है.

बिजली से लेकर पानी तक सबकुछ फ्री है गुजरात के जयदीप सिंह और इंदुबा के घर में

4. शमी (Shami Tree) : शमी के पौधे के लिए यह मान्यता है कि इसे घर में लगाने से शनिदेव हमेशा खुश रहते हैं. और जिस घर में शनिदेव खुश रहते हैं वहां हमेशा सुख शांति बनी रहती है. शमी के पेड़ पर सरसों का दिया जलाता जाता है.

5. कृष्णकांता (krishnakanta) : यह एक तरह की बेल होती है जिसपर नीले रंग के फूल आते हैं. कृष्णकांता को घर में लगाना काफी शुभ माना जाता है और यह कहा जाता है कि इससे घर में लक्ष्मी का वास होता है. कृष्णकांता को ही आर्थिक समस्याएं से निजात पाने के लिए घर में लगाया जाता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.