Honey Singh Biography – अपने गानों के अलावा विवादों के लिए भी जाने जाते हैं हनी सिंह

0

Honey Singh Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम बॉलीवुड के लोकप्रिय रैपर, म्यूजिक प्रोड्यूसर, सिंगर हनी सिंह के बारे में बात करेंगे. हनी सिंह ने बॉलीवुड में कई सुपरहिट गाने गाए है. हनी सिंह ने चाहने वाले उन्हें यो यो हनी सिंह (Yo Yo Honey Singh) के नाम से जानते हैं. आज हनी सिंह बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय सिंगर में से एक है. सोशल मीडिया पर हनी सिंह का बड़ी फैन फोलोइंग है.

दोस्तों आज इस आर्टिकल में हम हनी सिंह के परिवार (Honey Singh Family), हनी सिंह के करियर (Honey Singh Career), हनी सिंह के विवाद (Honey Singh Controversy) सहित उनके अब तक के सफ़र के बारे में बात करेंगे. तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं हनी सिंह का जीवन परिचय.

छोटे से गांव में जन्मे गुरु कैसे बने Bollywood के High Rated Gabru

हनी सिंह जीवनी (Honey Singh Biography)

दोस्तों सिंगर हनी सिंह का जन्म 15 मार्च 1983 को पंजाब के होशियारपुर में हुआ था. हनी सिंह का असली नाम (Honey Singh real name) हिर्देश सिंह है. हनी सिंह के पिता का नाम सरबजीत सिंह है. हनी सिंह की माता का नाम भूपिंदर कौर है. हनी सिंह की बहन (Honey Singh Sister) का नाम स्नेहा सिंह (Sneha Singh) है. हनी सिंह का परिवार मूल रूप से पंजाब का रहने वाला है, लेकिन हनी सिंह के जन्म के बाद उनका परिवार दिल्ली आकर बस गया था.

हनी सिंह की शिक्षा (Honey Singh Education)

हनी सिंह ने अपनी स्कूली शिक्षा दिल्ली के गुरू नानक पब्लिक स्कूल से पूरी की है. स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद हनी सिंह संगीत की शिक्षा लेने के लिए लंदन चले गए. हनी सिंह ने लंदन के ट्रिनिटी स्कूल से संगीत में स्नातक की शिक्षा हासिल की है.

हनी सिंह का करियर (Honey Singh  Career)

हनी सिंह ने अपने करियर की शुरुआत साल 2005 में की थी. हनी सिंह ने सबसे पहले पेशी एलबम के लिए गाना गाया था. हनी सिंह को पहली बार ‘इंटरनेशनल विलेजर’ नाम के एक अल्बम से पहचान मिली. इस अल्बम के जाने जबरदस्त हिट हुए थे. हनी सिंह ने साल 2011 में दिलजीत दोसांझ के साथ ‘लक 28 कुड़ी दा’ गाना गाया. यह गाना इतना पॉपुलर हुआ कि उस समय यह गाना एशिया में सबसे ज्यादा सुने वाले गानों में से एक बन गया था.

Sonam Kapoor Biography : अपनी खूबसूरती से महफ़िल लूट लेती हैं सोनम कपूर

इसके बाद हनी सिंह ने कैटी आईज, छम्मक छल्लो रीमिक्स, हाई हील्स, ब्रेकअप पार्टी, दिस पार्टी गेटिन हॉट, बेबो, ब्लू आइज, देसी कलाकार, धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी, लव डोज़, चार बोतल वोडका, लुंगी डांस, बॉस सहित कई हिट गाने गाए. हनी सिंह ने साल 2012 में फिल्म ‘कॉकटेल’ और ‘मस्तान’ में गाना गाने के लिए 7 मिलियन रुपए फीस ली थी. इतनी फीस उस समय तक बॉलीवुड में किसी भी गायक को नही दी गई थी.

सिंगिंग के अलावा हनी सिंह ने अभिनय की दुनिया में भी अपना हाथ आजमाया है. हनी सिंह ने सबसे पहले पंजाबी फिल्म ‘मिर्जा: द अनटोल्ड स्टोरी’ में काम किया. इसके बाद पंजाबी कामेडी फिल्म ‘तू मेरा 22 मैं तेरा 22’ में भी हनी सिंह नजर आए. हनी सिंह ने ‘द एक्सपोज’ नाम की एक बॉलीवुड फिल्म में भी काम किया. साल 2015 में हनी सिंह ने पंजाबी फिल्म ‘जोरावर’ में काम किया.

Raj Kundra Net Worth : अरबों की संपत्ति के मालिक हैं शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा

हनी सिंह की पत्नी (honey singh wife)

हनी सिंह की पत्नी का नाम शालिनी तलवार है. हनी सिंह और शानिली तलवार ने 20 साल की दोस्ती और प्यार के बाद साल 2011 में शादी रचाई थी. हालांकि दोनों ने अपनी शादी के बारे में छुपाकर रखा था. टेलीविज़न शो इंडिया रॉ स्टार में हनी सिंह पहली बार लोगों के सामने अपनी पत्नी को लेकर आए थे.

हनी सिंह के विवाद (Honey Singh controversy)

  1. साल 2012 में दिल्ली में हुए निर्भया मामले के बाद एक अश्लील गाना वायरल हुआ था, जिसको लेकर पंजाब पुलिस स्टेशन में हनी सिंह के खिलाफ मामला भी दर्ज हुआ था. हालांकि बाद में हनी सिंह ने सफाई देते हुए कहा था कि उन्होंने ये गाना नहीं गाया था.
  2. एक बार मीडिया में खबर आई थी कि हनी सिंह का शाहरुख़ खान के साथ झगड़ा हो गया है और शाहरुख खान ने प्रोफेशनलिज्म नहीं दिखाने के चलते उन्हें थप्पड़ तक मार दिया था. हालांकि बाद में हनी सिंह ने इसे केवल अफवाह बताया था.
  3. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हनी सिंह और बादशाह किसी समय बहुत अच्छे दोस्त थे, लेकिन बाद में दोनों के बीच कहासुनी हो गई.
  4. बादशाह के अलावा हनी सिंह का रैपर रफ्तार के साथ भी विवाद की ख़बरें सामने आ चुकी है.
  5. साल 2021 में हनी सिंह की पत्नी शालिनी तलवार ने हनी सिंह पर शारीरिक हिंसा, यौन हिंसा, मानसिक उत्पीड़न और आर्थिक हिंसा के आरोप लगाए थे. हनी सिंह ने उनके माता-पिता और बहन पर भी आरोप लगाए थे.

Amy Jackson Biography : बिना शादी के माँ बन गई थीं एमी जैक्सन, बेटे को दिया था जन्म

हनी सिंह संपत्ति (Honey Singh Property)

एक मीडिया वेबसाइट के अनुसार हनी सिंह की नेटवर्थ (Honey Singh Net Worth) लगभग 180 करोड़ रुपए है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.