Sonam Kapoor Biography : अपनी खूबसूरती से महफ़िल लूट लेती हैं सोनम कपूर

0

Sonam Kapoor Biography in Hindi –

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनम कपूर (Bollywood Actress Sonam Kapoor) ने आज अपनी एक्टिंग और अपनी खूबसूरती के दम पर अपना नाम बना लिया है. सोनम कपूर आज किसी भी परिचय की मोहताज नहीं है. वे एक अभिनेत्री होने के साथ ही एक बिज़नसवुमन (Sonam Kapoor Business woman) भी हैं. वे फिल्मों में एक्टिंग करने के साथ ही कई ब्रांड्स का प्रमोशन भी करती हैं.

सोनम कपूर आज बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं और बॉलीवुड की जानी मानी अभिनेत्री बन चुकी हैं. तो चलिए जाते हैं सोनम कपूर की बायोग्राफी से लेकर सोनम कपूर की जिंदगी के बारे में विस्तार से : (Sonam Kapoor Biography in Hindi)

सोनम कपूर का जन्म (Sonam Kapoor date of birth) 9 जून 1985 को सपनों के शहर मुंबई में हुआ था. वही यह भी बता दें कि सोनम (Sonam Kapoor age) की उम्र 38 साल हो चुकी है.

जैसा कि हम सभी जानते ही हैं कि सोनम के पिता का नाम अनिल कपूर (Anil Kapoor Daughter Sonam Kapoor) है. और वे खुद भी बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता है. अनिल कपूर की उम्र 60 साल से भी अधिक हो चुकी हैं लेकिन उन्हें देखकर यह कहा जाता है कि वे 60 साल के नौजवान हैं.

Kiara Advani Biography – ‘कबीर सिंह’ ने दिलाई कियारा आडवाणी को बॉलीवुड में नई…

आज हम अनिल कपूर नहीं बल्कि सोनम के बारे में बात कर रहे हैं तो उनके बारे में आपको बता दें कि उनके पिता का नाम अनिल कपूर और माता का नाम सुनीता कपूर (Sunita Kapoor) है. वहीं सोनम कपूर के दादाजी का नाम सुरिन्दर कौर है जोकि एक फिल्म निर्माता थे. इनके अलावा सोनम के 2 चाचा भी हैं जिनका नाम बोनी कपूर (Boni Kapoor) और संजय कपूर (Sanjay Kapoor) है.

सोनम के चाचा बोनी कपूर एक फिल्म निर्माता हैं तो वहीँ संजय कपूर एक अभिनेता हैं. एक्ट्रेस के भाई का नाम हर्षवर्धन कपूर (Actor Harshvardhan Kapoor) है और वह भी एक एक्टर हैं. उन्हें भी हम फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाते हुए देख ही चुके हैं. सोनम की एक बहन भी है जिनका नाम रिया कपूर (Rhea Kapoor)  है.

यह बात तो हम सभी जानते ही हैं कि सोनम कपूर शादीशुदा हैं. सोनम कपूर के पति का नाम आनंद आहूजा (Sonam Kapoor husband Anand Ahuja) है. आनंद एक बिजनेसमैन हैं और सोनम कपूर उनका हाथ भी बंटा रही हैं.

सोनम कपूर की पढ़ाई के बारे में यह बता दें कि सोनम ने अपनी पढ़ाई यूनिर्वसिटी ऑफ़ ईस्ट लंदन से की है. इसके बाद सोनम ने दक्षिण पूर्व एशिया के यूनाईटेड वर्ल्ड कॉलेज में इंटरनेशनल बैकालौरेट (अंतर्राष्ट्रीय स्नातक की डिग्री) पाने के लिए दाखिला लिया.

यहाँ से अपनी पढ़ाई पूरी होने के बाद सोनम कपूर ने मुंबई विश्वविद्यालय से राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र के साथ ग्रेजुएशन पूरा किया है. सोनम के बारे में यह कहा जाता है कि वे बॉलीवुड के सबसे शिक्षित एक्टर्स में से एक हैं. सोनम अंग्रेजी के साथ ही हिंदी और पंजाबी भाषा भी अच्छे से बोल लेती हैं.

Priyamani Biography : साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी फेमस हैं प्रियामणि

बॉलीवुड में बतौर अभिनेत्री आने से पहले सोनम कपूर संजय लीला भंसाली (Sanjay Leela Bhansali) के साथ असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर भी काम कर चुकी हैं. यहाँ से कुछ समय काम करने के बाद सोनम ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा.

सोनम ने अपने करियर की शुरुआत (Sonam Kapoor Bollywood Debut film Saawaria) फिल्म ‘सांवरिया’ से की थी. इस फिल्म में सोनम कपूर बतौर लीड एक्ट्रेस नजर आई थीं. फिल्म में उनके साथ रणबीर कपूर (Sonam Kapoor and Ranbir Kapoor) भी लीड रोल में ही दिखाई दिए थे और यह उनकी भी डेब्यू फिल्म थी. फिल्म को साल 2007 में रिलीज किया गया था. हालाँकि फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर सफलता नहीं मिली. लेकिन रणबीर और सोनम दोनों की ही एक्टिंग को काफी सराहा गया.

इसके बाद सोनम कपूर की फिल्म ‘दिल्ली-6’ रिलीज की गई. इस फिल्म में सोनम कपूर का चुलबुला अंदाज काफी पसंद किया गया. फिल्म में उनके साथ अभिषेक बच्चन (Sonam Kapoor and Abhishek Bachchan) नजर आए थे. यह फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर अपना कमाल नहीं दिखा पाई.

इन फिल्मों के अलावा सोनम कपूर को कुछ और फिल्मों आयशा, आई हेट लव स्टोरी, थैंक यू, मौसम, प्लेयर्स, बॉम्बे टॉकीज़, रांझणा, भाग मिल्खा भाग, बेवकूफ़ियां, खूबसूरत, प्रेम रतन धन पायो, डॉली की डोली, नीरजा, पैडमैन, वीरे दी वेडिंग में भी देखा जा चुका है.

सोनम की एक फिल्म ‘नीरजा’ (Sonam Kapoor in Neerja) को साल 2016 में रिलीज किया गया था. फिल्म एक सत्य घटना पर आधारित थी. फिल्म में सोनम कपूर की एक्टिंग को काफी सराहा गया.  

Shilpa Shetty Biography : खूबसूरती में फिट और डांस में हिट हैं शिल्पा शेट्टी कुंद्रा

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर को अपनी फिल्मों के लिए कई अवार्ड्स भी मिल चुके हैं. इन अवार्ड्स में फिल्मफेयर और राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार के साथ ही और भी कई पुरस्कार शामिल हैं. इसके साथ ही सोनम का नाम साल 2012 के दौरान फोर्ब्स इंडिया की सेलिब्रिटी 100 में शामिल किया गया था.

आज सोनम कपूर (Sonam Kapoor Fat to Fit) काफी स्लिम और ब्यूटीफुल नजर आती हैं लेकिन फिल्मों में आने से पहले वे काफी मोटी हुआ करती थीं. दरअसल फिल्मों में आने से पहले सोनम कपूर का वजह काफी अधिक था और अपनी एंट्री से पहले ही सोनम ने अपना 35 किलो वजन कम किया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.