KL Rahul Biography : अपनी धुआंधार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं केएल राहुल

KL Rahul wikipedia, Biography, age, career, relation, net worth and more

0

KL Rahul Biography in Hindi –

दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज और उपकप्तान केएल राहुल के बारे में बात करेंगे. केएल राहुल एक भारतीय खिलाड़ी (Indian Cricketer KL Rahul) हैं जिन्हें हम उनकी बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग के लिए जानते हैं. केएल राहुल का पूरा नाम (KL Rahul full name) कन्नौर लोकेश राहुल है लेकिन लोग उन्हें इस नाम से कम और केएल राहुल नाम से अधिक जानते हैं. घरेलू क्रिकेट में केएल राहुल कर्नाटक के लिए खेलते हैं. वे अपने खेल से लोगों को अपना दीवाना बना चुके हैं.

केएल राहुल एक दाएं हाथ के बल्लेबाज है और इसके साथ ही वैकल्पिक विकेटकीपर के रूप में भी उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम में अपनी खास जगह बनाई हुई है. केएल राहुल की बल्लेबाजी कमाल है और वे कई अहम परियों को अंजाम दे चुके हैं.

आज हम आपको केएल राहुल की बायोग्राफी (KL Rahul Biography), केएल राहुल की फैमिली (KL Rahul Family), केएल राहुल का करियर (KL Rahul Career), केएल राहुल का रिलेशन, केएल राहुल की नेट वर्थ आदि के बारे में बताने जा रहे हैं. तो चलिए बात करते हैं केएल राहुल की लाइफ और जीवनी (KL Rahul Biography) के बारे में विस्तार से.

Athiya Shetty Biography : एक्ट्रेस होने के साथ ही बेहतरीन डांसर भी हैं अथिया शेट्टी

केएल राहुल का शुरूआती जीवन और शिक्षा :

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल का जन्म 18 अप्रैल 1992 को हुआ था. केएल राहुल का जन्म कर्नाटक के मंगलूर नामक शहर में हुआ था. वहीं केएल राहुल की जाति (KL Rahul Caste) की बात करें तो बता दे कि केएल राहुल लिगायत समुदाय से सम्बन्ध रखते है.

केएल राहुल का परिवार (KL Rahul Family) :

बल्लेबाज केएल राहुल के पिता का नाम केएन लोकेश है. वे नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी कर्नाटक में डीन के पद पर काम करते हैं. इसके अलावा उनकी माँ का नाम राजेश्वरी है जोकि एक प्राध्यापक हैं. केएल राहुल की बहन का नाम भावना है. पिता के नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में काम करने के चलते केएल राहुल की पढ़ाई भी यहीं से हुई है. केएल राहुल ने एनआईटीके से अपनी पढ़ाई (KL Rahul study) पूरी की और इसके बाद उन्होंने अपना ध्यान क्रिकेट में लगा दिया.

केएल राहुल का करियर (KL Rahul Career) :

लोकेश राहुल ने 11 साल की उम्र में ही क्रिकेट खेलना शुरू कर दिया था. उन्होंने साल 2011-12 के दौरान फर्स्ट श्रेणी में खेलना शुरू किया था. केएल राहुल को अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम में इंडिया का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिला था. लेकिन इसके कुछ समय के बाद ही राहुल को घरेलू टीम से बाहर कर दिया गया था मगर जल्द ही उन्होंने अपनी वापसी भी कर ली. अपनी वापसी के साथ ही साल 2014 में केएल राहुल ने प्रथम श्रेणी में ही 1033 रन बनाए थे.

Nidhi Agarwal Biography – जानिए निधि अग्रवाल कौन है?, सोनू सूद संग ‘तुम तो ठहरे’…

जिसके बाद केएल राहुल को रणजी ट्राफी में खेलने का मौका मिला और उन्होंने अपने प्रदर्शन के दम पर अपना नाम बनाना शुरू किया. केएल राहुल कर्नाटक के पहले ट्रिपल सेंचुरियन भी बने हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश के खिलाफ खेलते हुए 337 रन बनाए थे.

केएल राहुल की इंटरनेशनल करियर की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हुई थी. अपने एकदिवसीय अंतर्राष्ट्रीय के पहले मैच के दौरान ही उन्होंने शतक लगाया. इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्म्स में केएल राहुल शतक लगा चुके हैं. 

इंडियन प्रीमियर लीग यानि आईपीएल में भी केएल राहुल का प्रदर्शन काफी अच्छा देखने को मिलता है. उन्होंने आईपीएल टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ इसकी शुरुआत की थी और यहाँ वे एक विकेटकीपर-बल्लेबाज के रूप में खेले. जिसके बाद वे साल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद में शामिल हो गए, इस दौरान उन्हें 1 करोड़ रुपए में ख़रीदा गया था.

साल 2016 के दौरान केएल राहुल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर में फिर से एक बार देखा गया था. लेकिन साल 2018 में वे किंग्स इलेवन पंजाब का हिस्सा 11 करोड़ रुपए में बने थे. केएल राहुल ने पंजाब टीम में रहते हुए सबसे तेज 14 गेंदों पर 50 रन बनाए थे.

केएल राहुल के बारे में खास बातें :

लोकेश राहुल यानि केएल राहुल के पिता अपने बेटे का नाम सुनील गावस्कर के नाम पर रखना चाहते थे. लेकिन जब वे केएल राहुल का नाम रख रह थे तब उन्हें सुनील गावस्कर के बेटे रोहन गावस्कर का नाम दिमाग में आया था. मगर उन्होंने अपने बेटे का नाम राहुल रखा और बाद में इसे कभी नहीं बदला.

केएल राहुल खुद भी बेहद अच्छा क्रिकेट खेलते हैं और वे अपना आदर्श राहुल द्रविड़ को मानते हैं.

जनवरी 2019 के दौरान केएल राहुल को हार्दिक पांड्या के साथ कॉफ़ी विथ करण शो में बुलाया गया था. इस शो में कही गई बातों के कारण काफी विवाद भी हुआ था. जिसके बाद उन्हें बोर्ड ऑफ़ क्रिकेट कंट्रोल ने निलम्बित कर दिया था.

Suresh Raina Biography – कश्मीरी पंडित है सुरेश रैना, जानिए परिवार व क्रिकेट करियर के बारे में

केएल राहुल की नेट वर्थ (KL Rahul Net Worth) :

भारतीय क्रिकेटर केएल राहुल को क्रिकेट के लिए काफी पैसा मिलता है. एक वेबसाइट के अनुसार उनकी नेटवर्थ 63 करोड़ रुपए के करीब है.

केएल राहुल का रिलेशनशिप (KL Rahul Relationship) :

केएल राहुल का नाम काफी समय से बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी (KL Rahul and Athiya Shetty) के साथ जोड़ा जा रहा है. अथिया फेमस बॉलीवुड स्टार सुनील शेट्टी की बेटी हैं. केएल राहुल और अथिया शेट्टी लंबे समय से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं. अथिया के बर्थडे के मौके पर केएल राहुल ने अपने प्यार का इजहार सबके सामने किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.