Manish Narwal Biography : उभरते हुए इंडियन शूटर हैं मनीष नरवाल

0

Manish Narwal Biography in Hindi – 

हेलो दोस्तों ! हमारे देश में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो अपने खेल के दम पर ना केवल अपना बल्कि अपने देश भारत का नाम भी रोशन कर रहे हैं. इन्हीं खिलाड़ियों में एक नाम है ‘मनीष नरवाल’ (Manish Narwal). मनीष नरवाल एक इंडियन शूटर (Indian Shooter Manish Narwal) हैं और देश के लिए खेलते हैं. इंडियन एथलिट मनीष नरवाल ने टोक्यो पैराओलंपिक 2020 (Manish Narwal Gold medal in Para-olympics 2020) में देश को गोल्ड मेडल दिलाया है. वे भारतीय पैरा शूटर है और उन्होंने 50 मीटर पिस्टल sh1 मैं यह पदक देश के नाम किया.

आज के इस आर्टिकल में हम मनीष नरवाल के ही बारे में ही बात करने जा रहे हैं. आज हम जानेंगे मनीष नरवाल की बायोग्राफी (Manish Narwal Biography) के बारे में. लेकिन इससे पहले आपको बता दें कि मनीष नरवाल पहले भी 10 एयर पिस्टल में भारत के नाम सिल्वर मेडल (Manish Narwal won silver medal) जीत चुके हैं. तो चलिए जानते हैं मनीष नरवर की जीवनी के बारे में :

Devendra Jhajharia Biography – पैरालम्पिक में जीत चुके है दो स्वर्ण पदक, जानिए देवेन्द्र…

1. इंडियन एथलीट मनीष नरवाल (Indian Athlete Manish Narwal DOB) का जन्म 17 अक्टूबर 2001 को हरियाणा के फरीदाबाद में हुआ था. मनीष के पिता का नाम दिलबाग सिंह है.

2. मनीष नरवाल एयर पिस्टल शूटिंग (Manish Narwal pistol shooting) करते हैं और भारत का नाम कई मौकों पर रोशन कर चुके हैं.

3. 20 वर्षीय खिलाड़ी मनीष की शुरुआती शिक्षा हरियाणा के फरीदाबाद से ही हुई है. जिसके बाद ग्रेजुएशन की पढ़ाई चल रही है. हालांकि इस समय के दौरान ही उन्होंने टोक्यो ओलंपिक्स 2020 में भाग लिया और देश के लिए गोल्ड मेडल और सिल्वर मेडल अपने नाम किए.

4. हालांकि एक शूटर नहीं बनकर मनीष नरवाल एक फुटबॉलर बनना चाहते थे. लेकिन दिव्यांग होने के कारण वे फुटबॉलर नहीं बन पाए इस कारण उन्होंने शूटिंग में अपना करियर बनाने की ठानी.

5. मनीष नरवाल के शूटिंग करियर (Manish Narwal career) की शुरुआत हरियाणा से ही साल 2016 में हुई थी. यहां पर उन्होंने कई नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड भी अपने नाम किए हैं.

Sumit Antil Biography – सड़क हादसे में गंवाया एक पैर, अपनी मेहनत से पैरालिंपिक में जीता गोल्ड…

6. मनीष नरवाल साल 2018 में एशियाई खेल (asian games 2018) में शामिल हुए थे जहां उन्होंने गोल्ड और ब्रोंज मेडल अपने नाम किया. जिसके बाद साल 2019 में विश्व चैंपियनशिप में उन्होंने तीन कांस्य पदक जीते.

7. उनके खेल में प्रदर्शन को देखते हुए साल 2020 में मनीष को अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया गया.

8. मनीष नरवाल की सैलरी (Manish Narwal salary/income) के बारे में बात करें तो आपको बता दें कि मनीष नरवाल हर महीने 30000 से लेकर 7000 तक अर्न करते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.