अनूप जलोटा से शादी को लेकर आई थी सुर्ख़ियों में, जानिए जसलीन मथारू कौन है?

Jasleen Matharu Wiki, Age, Biography, Boyfriend, Family, Images, Bigg Boss 12

0

Jasleen Matharu Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम अभिनेत्री, गायिका और बिग बॉस प्रतियोगी रही जसलीन मथारू (Jasleen Matharu) के बारे में बात करेंगे. जसलीन मथारू ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत बतौर अभिनेत्री की थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली. इसके बाद जसलीन मथारू ने कई लोकप्रिय गायकों के साथ काम किया.

जसलीन मथारू लोकप्रिय टीवी शो बिग बॉस के 12वें सीजन में अपने संगीत गुरू व भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ पहुंची थी. इस दौरान अनूप जलोटा और जसलीन मथारू की नजदीकियां काफी सुर्ख़ियों में भी रही थी.

दोस्तों आप यह तो जान ही चुके होंगे कि जसलीन मथारू कौन है? (Who is Jasleen Matharu?) आगे इस आर्टिकल में हम जसलीन मथारू के परिवार (Jasleen Matharu family), हम जसलीन मथारू के करियर (Jasleen Matharu Career), जसलीन मथारू के पति (jasleen matharu husband) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं जसलीन मथारू का जीवन परिचय.

Sidharth Shukla Biography – टीवी के सबसे महंगे अभिनेताओं में से एक थे सिद्धार्थ शुक्ला

जसलीन मथारू जीवनी (Jasleen Matharu Biography)

दोस्तों जसलीन मथारू का जन्म 4 अप्रैल 1990 को महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक सिख परिवार में हुआ था. जसलीन मथारू के पिता का नाम केसर मथारू है. जसलीन मथारू की माता का नाम जसप्रीत मथारू है. जसलीन मथारू के भाई का नाम कमलजीत सिंह मथारू हैं. कमलजीत भी एक अभिनेता और निर्माता है. जसलीन मथारू का परिवार मूल रूप से पंजाब के लुधियाना का रहने वाला है. जसलीन के जन्म के बाद उनका परिवार मुंबई आया गया था.

जसलीन मथारू निजी जीवन  (Jasleen Matharu Personal Life)

जसलीन मथारू ने अपनी स्कूली शिक्षा और स्नातक की शिक्षा मुंबई से ही पूरी की है. जसलीन मथारू बचपन से ही बॉलीवुड में अपना नाम कमाना चाहती थी. यहीं कारण है कि वह छोटी उम्र से ही डांस और गायकी में रूचि लेने लगी थी. 11 साल की उम्र में उन्होंने शास्त्रीय और पश्चिमी संगीत सीखना शुरू कर दिया था. जसलीन ने 16 साल की उम्र में इंटर कॉलेज प्रतियोगिता में ‘बेस्ट फीमेल सिंगर’ का ख़िताब भी अपने नाम किया था.

Rashmi Desai Biography – बी ग्रेड फिल्मों से टीवी की टॉप एक्ट्रेस तक

जसलीन मथारू करियर (Jasleen Matharu Career)

जसलीन मथारू ने अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में अपने पिता के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द डर्टी रिलेशन’ से की थी. इस फिल्म में जसलीन मथारू ने मुख्य भूमिका निभाई थी. हालांकि यह फिल्म ज्यादा नहीं चली. इसके बाद लोकप्रिय सिंगर मिका सिंह के साथ लगभग 3 सालों तक काम किया. इसके बाद जसलीन मथारू ने सुखविंदर सिंह, अमजद खान सहित कई लोकप्रिय सिंगर के साथ काम किया. जसलीन मथारू ने ‘लव डे’ नाम के एक अल्बम से गायिका के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी.

जसलीन मथारू और अनूप जलोटा (Jasleen Matharu and Anoop Jalota)

जसलीन मथारू अपने करियर में सबसे ज्यादा सुर्ख़ियों में अनूप जलोटा को लेकर रही है. दरअसल जसलीन मथारू ने अनूप जलोटा के साथ ‘बिग बॉस’ के 12वें सीजन में प्रवेश किया था. बिग बॉस के घर में दोनों ने ही अपने अफेयर की पुष्टि करते हुए जल्द ही शादी करने की बात कही थी. हालांकि घर से बाहर आने के बाद दोनों ने साफ़ कर दिया था कि वह शादी नहीं करने जा रहे हैं और बिग बॉस के कहने पर उन्होंने बॉयफ्रेंड-गर्लफ्रेंड होने का नाटक किया था.

Nia Sharma Biography – खूबसूरती के मामले में इंडस्ट्री में टॉप पर हैं निया शर्मा

जसलीन मथारू के पति (Jasleen Matharu Husband)

बता दे कि जसलीन मथारू ने शादी नहीं की. हालांकि उनका एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें जसलीन दुल्हन और अनूप जलोटा दूल्हा बने नजर आ रहे थे. इस फोटो को लेकर लोगों ने पहले अंदाजा लगाया कि दोनों ने शादी कर ली है. हालाँकि बाद में पता चला कि वह एक फिल्म का सीन है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसलीन मथारू का रिश्ता भोपाल के एक डॉक्टर से तय हुआ था, लेकिन बाद में किसी कारण से यह रिश्ता आगे नहीं बढ़ सका.

सिद्धार्थ शुक्ला की मौत (siddharth shukla death)

अपने दोस्त और अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला की सितंबर 2021 में हुई अचानक हुई मौत से जसलीन मथारू बुरी तरह प्रभावित हुई थी. खासकर शहनाज और सिद्धार्थ की मां से मिलने के बाद वो बुरी तरह टूट गई थी. इस बीच सिद्धार्थ के घर का हाल बताने पर एक शख्स ने उन्हें ट्रोल करते हुए कहा था कि, ‘तुम भी मर जाओ.’ इन सब चीजों से जसलीन इतनी प्रभावित हुई थी कि उन्हें हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा था.

Leave A Reply

Your email address will not be published.