Nia Sharma Biography – खूबसूरती के मामले में इंडस्ट्री में टॉप पर हैं निया शर्मा

0

Nia Sharma Biography In Hindi – 

आज टीवी की दुनिया में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसे निया शर्मा (Nia Sharma) के बारे में जानकारी नहीं होगी. निया शर्मा टीवी की दुनिया की एक जानी-मानी एक्ट्रेस होने के साथ ही मॉडलिंग भी करती हैं. यही नहीं साल 2016 में निया शर्मा को सेक्सिएस्ट एशियन वीमेन (Nia Sharma Sexiest Asian Women 2016) का ख़िताब भी मिला था. इस लिस्ट में पहले स्थान पर आने के साथ ही निया ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) से लेकर प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) तक को भी पीछे छोड़ दिया था.

निया शर्मा (Nia Sharma Looks) ने अपने लुक से इस बात को साबित कर दिया कि केवल बॉलीवुड (Bollywood) की हसीनाएं ही खूबसूरत नहीं हैं बल्कि टीवी इंडस्ट्री में काम करने वाली एक्ट्रेसेस भी किसी मामले में कम नहीं हैं. एक्ट्रेस ने काफी कम समय में अपना काफी अच्छा नाम बना लिया है. वे आज टीवी की सबसे कामयाब एक्ट्रेस (TV actress Nia Sharma) बन चुकी हैं.

Rashmi Desai Biography – बी ग्रेड फिल्मों से टीवी की टॉप एक्ट्रेस तक, कुछ ऐसा रहा है रश्मि…

आज के इस आर्टिकल में हम निया शर्मा की बायोग्राफी, निया शर्मा की सक्सेस स्टोरी, निया शर्मा की पर्सनल लाइफ, निया शर्मा की फैमिली, उनके करियर, निया शर्मा की जीवनी के बारे में बात करने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं निया शर्मा की लाइफ को करीब से.

Nia Sharma Biography, Nia Sharma Personal Life, Nia Sharma Career, Nia Sharma Success Story etc.

निया शर्मा viagra de herbolario batidos de proteina vegetal का शुरूआती जीवन और परिवार (Nia Sharma Life and Family) :

टीवी एक्ट्रेस निया शर्मा का जन्म (Nia Sharma date of birth) 17 सितम्बर 1990 को देश की राजधानी दिल्ली में हुआ था. निया शर्मा का असली नाम नेहा शर्मा है लेकिन उन्होंने रील में आने से पहले अपना नाम बदल लिया था. जब एक्ट्रेस की उम्र काफी कम थी इस दौरान ही उनके पिता का देहांत हो गया था.

निया शर्मा के परिवार में उनकी मां के अलावा एक भाई भी है. एक्ट्रेस का बड़ा भाई MNC में कार्यरत है. पिता के देहांत के बाद से ही निया शर्मा की मां ने ही पूरे परिवार का ख्याल रखा और उनकी जिम्मेदारी उठाई. उन्होंने अपने बच्चों को हमेशा एक अच्छी जिन्दगी देने का सोचा. उन्होंने निया को भी अपने पिता की कमी कभी महसूस नहीं होने दी.   

बात करें एक्ट्रेस की पढ़ाई के बारे में तो उनकी शुरुआत पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी हुई है. वे बचपन से ही काफी मस्तमौला रही हैं. वे कई बार अपनी स्कूलमेट्स से भी लड़ाई कर लेती थीं. उनकी स्कूल की पढ़ाई खत्म होने के बाद आगे की पढ़ाई उन्होंने जगन इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट से मास कम्युनिकेशन में ग्रेजुएशन किया.

Devoleena Bhattacharjee Biography- विवादों लिए भी जानी जाती हैं टीवी की लोकप्रिय बहू देवोलीना…

निया शर्मा का टीवी की दुनिया में डेब्यू (Nia Sharma Debut in acting) :

जब निया शर्मा ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रही थीं उस दौरान स्टार प्लस पर एक सीरियल के लिए ऑडिशन चल रहा था. एक्ट्रेस ने भी इस ऑडिशन में पार्टिसिपेट किया, 3 दिन तक चले इस ऑडिशन में निया शर्मा को सिलेक्ट कर लिया गया और उन्हें टीवी सीरियल में अनु का किरदार मिला.

निया शर्मा ने अनु के किरदार से टीवी की दुनिया में कदम रखा. जिसके बाद यह सिलसिला शुरू हुआ जो आज तक चल रहा है और आगे बढ़ रहा है.

निया शर्मा का करियर (Nia Sharma Career) :

साल 2011 में निया शर्मा ने एक टीवी सीरियल ‘द प्लेयर’ (the player) में काम किया था. यहाँ निया शर्मा का किरदार अच्छा था लेकिन उन्हें इस किरदार से बहुत अधिक पहचान नहीं मिल पाई. इसके दो सालों में यानि साल 2013 में एक शो ‘एक हजारों में मेरी बहना है’ (ek hajaron me meri bahna hai) रिलीज किया गया. इस शो में उन्होंने मानवी नाम का किरदार प्ले किया और देखते ही देखते उनका यह किरदार काफी फेमस हो गया. यह शो काफी सफल रहा और निया भी स्टार बन गईं.

इस साल में दौरान ही निया को Sexiest Asian Women List में भी जगह मिली और उन्मेंहोंने इस लिस्ट में पांचवा स्थान हासिल किया. इस लिस्ट में आने के साथ ही वे टीवी की दुनिया की दुनिया के साथ ही एक इंटरनेशनल स्टार भी बन गईं.

मानवी के नाम से अपनी पहचान बनाने वाली निया शर्मा ने इसके बाद एक और टीवी सीरियल ‘जमाई राजा’ (jamai raja) में काम किया. इस शो को भी लोगों का काफी प्यार मिला. जिसके बाद उन्हें बॉक्स क्रिकेट लीग में देखा गया. यही नहीं उन्होंने ‘कुबूल है’ और ‘कुमकुम भाग्य’ टीवी सीरियल में भी स्पेशल रोल निभाए हैं.

निया ने टीवी शो में काम करने के अलावा कॉमेडी नाइट्स बचाओ-2 में भी काम किया है. इसके अलावा वे कई टीवी शोज का हिस्सा भी बन चुकी हैं. एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी बहुत एक्टिव रहती हैं और आए दिन अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं.

निया शर्मा ने वेब सीरीज ‘ट्विस्टेड’ (Nia Sharma in Twisted) में भी काम किया है. इस वेब सीरीज को बड़े पैमाने पर पसंद किया गया और निया शर्मा को लोगों का बहुत प्यार मिला.

Avneet Kaur Biography – टिक-टोक की क्वीन बन चुकी हैं एक्ट्रेस अवनीत कौर

निया शर्मा से जुड़ी खास बातें :

1. एक्ट्रेस निया को फैशन में रहना बेहद पसंद है और वे इस मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को भी पीछे छोड़ चुकी हैं.

2. निया शर्मा को शॉपिंग करना बेहद पसंद है. वे जितनी भी ड्रेसेस पहनती हैं उन्हें खुद ही खरीदने का काम भी करती हैं.

3. एक्ट्रेस के सोशल मीडिया अकाउंट पर यदि आप नजर डालेंगे तो आपको पता चलेगा कि उन्हें बिकिनी पहनना बेहद पसंद है. उनके कई हॉट फोटोज उनके इन एकाउंट्स पर दिखाई देते हैं.

4. उन्होंने टीवी इंडस्ट्री में आने से पहले अपना नाम बदलकर नेहा से बदलकर निया इसलिए कर लिया था. क्योंकि उन्हें यह लगता था कि नेहा नाम बहुत ही कॉमन है.

5. निया शर्मा को राजमा चावल और हक्का नूडल्स खाना बेहद पसंद है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.