Karan Kundra Biography – अभिनेत्री को थप्पड़ मारने को लेकर विवादों में आ चुके है करण कुंद्रा

Karan Kundra Biography – Wiki, Bio, Wife, Girlfriend, Affairs, TV Show, Movies, Net Worth and More

0

Karan Kundra Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय अभिनेता करण कुंद्रा (karan kundra) के बारे में बात करेंगे. दोस्तों करण कुंद्रा टीवी इंडस्ट्री के एक जाने-माने अभिनेता है. करण कुंद्रा ने कई टीवी सीरियल और रियलिटी शो में काम किया है. इसके आलवा करण कुंद्रा ने कई फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा बिखेरा है. इसके अलावा करण कुंद्रा टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो बिग बॉस के 15वें सीजन (Bigg Boss 15) में भी नजर आए है.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि करण कुंद्रा कौन है? (Who is Karan Kundra?) आगे इस आर्टिकल में हम करण कुंद्रा के परिवार (Karan Kundra Family), करण कुंद्रा की पत्नी (Karan Kundra Wife), करण कुंद्रा के करियर (Karan Kundra Career), करण कुंद्रा के टीवी शो और फिल्मों (Karan Kundra tv showa and movies), करण कुंद्रा की नेट वर्थ (karan kundra net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते हैं करण कुंद्रा का जीवन परिचय.

B-fit, a dream company: workout routines and splits – weightlifting and bodybuilding programs dumbbell inner chest l arginine workout bodybuilding forums cef norcal

Nishant Bhatt Biography – ‘झलक दिखला जा’ से मिली पहचान, Bigg Boss से जीता सबका दिल

करण कुंद्रा जीवनी (Karan Kundra Biography)

दोस्तों करण कुंद्रा का जन्म 11 अक्टूबर 1984 को पंजाब के जलंधर में हुआ था. करण कुंद्रा का जन्म एक हिन्दू परिवार में हुआ है. करण कुंद्रा को प्यार से लोग सनी और किंग के नाम से भी बुलाते हैं.

करण कुंद्रा का परिवार (Karan Kundra Family)

करण कुंद्रा के पिता का नाम एसपी कुंद्रा है. करण कुंद्रा की माता का नाम सुनीता कुंद्रा है. करण कुंद्रा के पिता एक व्यापारी है जबकि करण कुंद्रा की मां गृहणी है. करण कुंद्रा की तीन बहन भी है. करण कुंद्रा की बहनों के नाम पूनम, मीनू और मधु है. करण कुंद्रा सबसे छोटे है.

‘9 साल के बच्चे से शादी’ को लेकर विवादों में आ गई थी तेजस्वी

करण कुंद्रा की शिक्षा (Karan Kundra Education)

करण कुंद्रा ने अपनी स्कूली शिक्षा हासिल करने के बाद राजस्थान के मेयो कॉलेज से स्नातक की शिक्षा हासिल की है. इसके बाद करण कुंद्रा ने यू एस ए से एमबीए की शिक्षा हासिल की है. करण कुंद्रा के पिता चाहते थे कि उनका बेटा पढ़-लिखकर उनके बिजनेस में हाथ बंटाए.

करण कुंद्रा का करियर (Karan Kundra Career )

करण कुंद्रा ने अपने करियर की शुरुआत साल 2008 में एकता कपूर के टीवी सीरियल ‘कितनी मोहब्बत है’ से की थी. इस सीरियल में करण कुंद्रा ने अर्जुन पुंज का किरदार निभाया था. इसके बाद करण कुंद्रा ने साल 2009 में टीवी सीरियल ‘बैताब दिल की तमन्ना है’ में वीरू का किरदार निभाया.

करण कुंद्रा ने अपने करियर में ‘गुमराह: एंड ऑफ़ इनोसेंस’, डांस रियलिटी शो ‘जरा नच के दिखा’, ‘तेरी मेरी लव स्टोरीज’, ‘एमटीवी लव स्कूल 2 और सीजन 3, ‘प्यार तूने क्या किया’, ‘दिल ही तो है’ सहित कई टीवी सीरियल में काम किया है. इसके अलावा करण कुंद्रा ने सलमान खान के टीवी शो ‘बिग बॉस 15’ में भी हिस्सा लिया है.

Donal Bisht Biography : खूबसूरत एक्ट्रेस और सोशल मीडिया स्टार हैं डोनल बिष्ट

टीवी शो के अलावा करण कुंद्रा फिल्मी दुनिया में भी सक्रिय हैं. करण कुंद्रा ने सबसे पहले साल 2011 में फिल्म ‘प्योर पंजाबी’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा. इसके बाद करण कुंद्रा ने ‘डरावनी कहानी’, ‘जट्ट रोमांटिक’, ‘मेरे यार कामिनी’, ‘नियंत्रण भोज’, ‘मुबारक’, ‘1921’ जैसी फिल्मों में काम किया है.

करण कुंद्रा की पत्नी (karan kundra Wife)

बता दे कि करण कुंद्रा ने अभी तक शादी नहीं की है. जहाँ तक बात है करण कुंद्रा की गर्लफ्रेंड (karan kundra girlfriend) तो बता दे कि करण कुंद्रा का नाम अब तक कृतिका कामरा, मधुरा नाईक और अनुषा दांडेकर के साथ जोड़ा जा चुका हैं.

करण कुंद्रा और कृतिका कामरा (Karan Kundra and Kritika Kamra)

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करण कुंद्रा और कृतिका कामरा की मुलाकात ‘ये है मोहब्बत’ के सेट पर हुई थी. दोनों जल्द ही अच्छे दोस्त बन गए. इसके बाद दोनों के बीच रिलेशनशिप की ख़बरें सामने आने लगी. फिर इनका ब्रेकअप हो गया.

Jay Bhanusali Biography : एक्टिंग से लेकर होस्टिंग तक, टैलेंट से भरे हैं जय भानुशाली

करण कुंद्रा और अनुषा दांडेकर (Karan Kundra and Anusha Dandekar )

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार करण और अनुषा की मुलाकात पहली बार एयरपोर्ट पर हुई थी. पहले दोनों के बीच अच्छी दोस्ती हुई और फिर दोस्ती प्यार में बदल गई. सोशल मीडिया पर करण और अनुषा की कई फोटो वायरल होने लगी. दोनों ने साथ में काफी काम किया. हालांकि बाद में दोनों के बीच ब्रेकअप की ख़बरें सामने आई थी.

करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश (Karan Kundra and Tejasswi Prakash)

बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15) के दौरान करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश एक दूसरे के करीब आए. शो में दोनों ने ही खुलकर एक दूसरे के प्रति अपने प्यार का इजहार भी किया.

करण कुंद्रा के विवाद (Karan Kundra controversy)

किसी समय मीडिया में ख़बरें आई थी कि ‘ये कहां जाएंगे हम’ के सेट पर करण कुंद्रा ने अपनी सह-अभिनेता सानवी तलवार को जोर से थप्पड़ मार दिया था. हालांकि बाद में इसे अफवाह बताया गया.

मशहूर रियलिटी शो ‘रोडीज राइजिंग’ की शूटिंग के दौरान करण कुंद्रा ने एक कंटेस्टेंट को थप्पड़ मार दिया था जिससे विवाद खड़ा हो गया था और उनकी इस हरकत के बाद उन्हें शो से निकल दिया गया.

Who is Umar Riaz ? कौन हैं आसिम के भाई उमर रियाज ? जानें उनके बारे में

करण कुंद्रा की संपत्ति  (Karan Kundra Net Worth)

एक वेबसाइट के अनुसार करण कुंद्रा की सम्पत्ति 2 मिलियन डॉलर यानि 15 करोड़ रूपए के आसापास हो सकती है. करण कुंद्रा एक एपिसोड को शूट करने के बदले 50,000 रूपए चार्ज करते है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.