Tejasswi Prakash Biography – ‘9 साल के बच्चे से शादी’ को लेकर विवादों में आ गई थी तेजस्वी

Tejasswi Prakash Biography - Wiki, Bio, Boyfriend, Affair, Net Worth, Income, Controversy

0

Tejasswi Prakash Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम Bigg Boss 15 Winner और भारतीय एक्ट्रेस तेजस्वी प्रकाश (Tejasswi Prakash) के बारे में बात करेंगे. म्यूजिकल फैमिली से संबंध रखने वाली तेजस्वी प्रकाश ने कई टीवी शो में काम किया है. तेजस्वी प्रकाश को टीवी सीरियल ‘स्वरागिनी’ से एक नई पहचान मिली. इसके अलावा तेजस्वी प्रकाश के रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में भी नजर आ चुकी हैं.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि तेजस्वी प्रकाश कौन है? (Who is Tejasswi Prakash?) आगे इस आर्टिकल में हम तेजस्वी प्रकाश के परिवार (Tejasswi Prakash Family), तेजस्वी प्रकाश के करियर (Tejasswi Prakash Career), तेजस्वी प्रकाश के बॉयफ्रेंड (Tejasswi Prakash Boyfriend), तेजस्वी प्रकाश की नेटवर्थ (Tejasswi Prakash Net Worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है तेजस्वी प्रकाश का जीवन परिचय.

मॉडल और फिटनेस ट्रेनर है प्रतीक सहजपाल, बिग बॉस से मिली लोकप्रियता

तेजस्वी प्रकाश जीवनी (Tejasswi Prakash Biography)

दोस्तों तेजस्वी प्रकाश का जन्म 10 जून 1992 को 10 जून 1992 को सऊदी अरब के जेद्दा में हुआ था. तेजस्वी प्रकाश के पिता (Tejasswi Prakash Father) का नाम प्रकाश वयंगणकर है और पेशे से वह गायक हैं. तेजस्वी प्रकाश के भाई का नाम प्रतिक प्रकाश वयंगणकर हैं. तेजस्वी प्रकाश म्यूजिकल फैमिली से संबंध रखती है.

तेजस्वी प्रकाश शिक्षा (Tejasswi Prakash Education)

तेजस्वी प्रकाश ने अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद मुंबई यूनिवर्सिटी से इलेक्ट्रोनिक्स और कम्युनिकेशन में इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की है.

तेजस्वी प्रकाश करियर (Tejasswi Prakash Career)

तेजस्वी प्रकाश ने अपने करियर की शुरुआत बतौर इंजीनियर की थी. हालांकि बाद में तेजस्वी प्रकाश को अभिनय का ऐसा चस्का लगा कि उन्होंने इंजिनियरिंग की नौकरी छोड़ दी और अभिनय की दुनिया में कदम रखा.

Who is Umar Riaz ? कौन हैं आसिम के भाई उमर रियाज ? जानें उनके बारे में

तेजस्वी प्रकाश ने अपने करियर की शुरुआत साल 2012 में टीवी शो ‘2612’ से की थी. इसके बाद तेजस्वी प्रकाश ने ‘संस्कार-धरोहर अपनों की’, ‘स्वरागिनी- जोड़े रिश्तों के सुर’, ‘पहरेदार पिया की’ और ‘सिलसिला बदलते रिश्तों का’ जैसे टीवी सीरियल में काम किया. टीवी सीरियल स्वरागिनी से तेजस्वी प्रकाश को काफी प्रसिद्धि मिली. इसमें उनके किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया.

तेजस्वी प्रकाश खतरों के खिलाड़ी (Tejasswi Prakash Khatron Ke Khiladi)

साल 2020 में तेजस्वी प्रकाश ने रोहित शेट्टी के शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ में हिस्सा लिया. इस शो में तेजस्वी प्रकाश ने कई दमदार स्टंट को पूरा किया. उनकी हिम्मत और दिलेरी से शो के होस्ट रोहित शेट्टी भी खासे प्रभावित थे. हालांकि फाइनल से पहले एक स्टंट के दौरान चोंट लगने से तेजस्वी प्रकाश को शो से बाहर होना पड़ा.

तेजस्वी प्रकाश बिग बॉस 15 (Tejasswi Prakash Bigg Boss 15)

साल 2021 में तेजस्वी प्रकाश टीवी के लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ के 15वें सीजन में हिस्सा लिया. इस शो को सलमान खान होस्ट करते है. तेजस्वी इस शो की विनर भी बनी.

Jay Bhanusali Biography : एक्टिंग से लेकर होस्टिंग तक, टैलेंट से भरे हैं जय भानुशाली

तेजस्वी प्रकाश के विवाद (Tejasswi Prakash Controversy)

तेजस्वी प्रकाश के टीवी सीरियल ‘पहरेदार पिया की’ को लेकर काफी विवाद हुआ था. दरअसल इस शो में तेजस्वी प्रकाश के किरदार की शादी एक 9 साल के बच्चे से करवाई जाती है. शो को लेकर इतना विवाद हुआ कि मेकर्स ने शो को अचानक बंद करने का फैसला किया था.

तेजस्वी प्रकाश बॉयफ्रेंड (Tejasswi Prakash Boyfriend)

खतरों के खिलाड़ी के दौरान शो के कंटेस्टेंट तेजस्वी प्रकाश और शिविन नारंग के बीच रिलेशनशिप (shivin narang and tejaswi prakash relationship) की ख़बरें सामने आई थी. हालांकि बाद में तेजस्वी प्रकाश ने कहा था कि हम सिर्फ अच्छे दोस्त है. मैं उसे डेट नहीं कर रही हूँ. इसके अलावा बिग बॉस 15 (bigg boss 15) में तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा के बीच नजदीकियां देखने को मिली थी. तेजस्वी ने शो के दौरान कबूल किया था कि वह करण कुंद्रा से प्यार करने लगी है.

Nishant Bhatt Biography – ‘झलक दिखला जा’ से मिली पहचान, Bigg Boss से जीता सबका दिल

तेजस्वी प्रकाश नेट वर्थ (Tejashwi Prakash net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार तेजस्वी प्रकाश की सम्पत्ति 1 मिलियन से 4 मिलियन डॉलर के बीच हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.