Kiran Rao Biography – आमिर खान से तलाक ले चुकी हैं किरण राव, निर्माता-निर्देशक के रूप में बनाया अपना नाम

0

Kiran Rao Biography in Hindi –

बॉलीवुड फिल्म निर्माता, स्क्रिप्ट राइटर और फिल्म निर्देशक के रूप में किरण राव (Kiran Rao, Film maker, film director, script writer ) ने अपनी अलग ही पहचान बना ली है. किरण राव बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Kiran Rao husband Aamir khan) की दूसरी पत्नी भी रह चुकी है. हाल ही में किरण राव और आमिर खान का तलाक हुआ है, जिसके बाद से ही दोनों को लेकर सुर्खियाँ जोरों पर है.

किरण राव (Kiran Rao) ने कई फिल्मों का निर्माण किया है और इसके साथ ही वे फिल्मों की पटकथा लिखने का भी काम करती हैं. वे कई फिल्मों की निर्देशक के तौर पर भी काम कर चुकी हैं और अपनी पहचान बना चुकी हैं.

चलिए जानते हैं कौन हैं किरण राव ? किरण राव की बायोग्राफी ? किरण राव की जीवनी ? किरण राव की फ़िल्में ? किरण राव के जीवन से जुडी सभी बातें विस्तार से :

Who is Kiran Rao? Kiran Rao Biography ? Kiran Rao Life story ? Kiran Rao Husband name ? Kiran Rao son name etc.

1. किरण राव का जन्म (Kiran Rao Date of Birth) 7 नवंबर 1973 को तेलंगाना (हैदराबाद) में हुआ था. किरण राव का पूरा नाम किरण राव जनपल्ली है. वे बॉलीवुड में एक निर्माता, निर्देशक और फिल्म लेखक के तौर पर अपनी पहचान बना चुकी हैं.

2. उनके दादा जी का नाम जनकपल्ली जे रामेश्वर राव था जोकि तेलंगाना के राजा हुआ करते थे. किरण राव ने साल 1992 के दौरान अपने माता-पिता के साथ कोलकाता को छोड़ दिया और वे अजय गोयल के साथ मुंबई (उस समय बॉम्बे) चली गईं.

3. किरण की पढ़ाई (Kiran Rao Education) साल 1995 में सोफिया कॉलेज फॉर वूमेन से हुई है, किरण ने भोजन विज्ञान में ग्रेजुएशन किया. डायरेक्टर किरण ने सोफिया पॉलिटेक्निक से सोशल कम्युनिकेशंस मीडिया कोर्स में एडमिशन लिया लेकिन केवल दो महीने पढ़ाई करने के बाद उन्हें पदाई को छोड़ दिया और दिल्ली चली गईं.

4. किरण राव के करियर (Kiran Rao career debut) की शुरुआत हुई आशुतोष गोवारिकर के द्वारा बनाई गई फिल्म ‘लगान’ (Lagaan) से. फिल्म लगान में किरण राव ने सहायक निर्देशक की भूमिका निभाई थी. फिल्म में आमिर खान (Aamir Khan Lagaan) ने लीड रोल निभाया था. इस फिल्म को 74 वें अकादमी पुरस्कार के लिए नामांकित किया गया था.

5. वे एक एक्ट्रेस के तौर पर भी काम कर चुकी हैं. किरण ने आमिर खान की ही फिल्म ‘दिल चाहता है’ में सहायक अभिनेत्री (Kiran Rao in Dil Chahta Hai) का किरदार निभाया था. इसके अलावा वे इंडी हिट मानसून वेडिंग में मीरा नायर के साथ सहायक निर्देशक के रूप में भी कार्य कर चुकी हैं.

6. किरण राव ने आमिर खान प्रोडक्शन की फिल्म ‘धोबी घाट’ में बतौर पटकथा लेखक और निर्देशक के तौर पर काम किया था. इसके साथ ही वे कुछ और लेखन सामग्री पर ध्यान दे रही हैं.

7. साल 2015 के दौरान किरण राव को मुंबई फिल्म महोत्सव में MAMI की चेयरपर्सन के रूप में चुना गया था.

8. एक लेखक, निर्देश और निर्माता के तौर पर खुद को स्थापित कर चुकी किरण राव को गाते हुए भी देखा जा चूका है. किरण राव ने सत्यमेव जयते वाटर कप गान के एक मराठी गीत तुफान आलय’ को भी अपनी आवाज़ दी है.

9. किरण राव की नेटवर्थ (Kiran Rao Networth) के बारे में बात करें तो बता दें कि किरण राव की नेटवर्थ लगभग 20 मिलियन डॉलर बताई जाती है.

किरण राव की पर्सनल लाइफ : Kiran Rao Personal Life : 

बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान से किरण राव (Kiran Rao and Aamir Khan) की शादी साल 2005 में दिसम्बर महीने के दौरान हुई थी. आमिर खान ने साल 2002 में अपनी पहली पत्नी रीना दत्ता को तलाक दिया था.

इसके बाद आमिर और किरण की मुलाकात लगान फिल्म के सेट पर हुई थी. इस दौरान ही दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ना भी शुरू हुई और फिर दोनों ने शादी कर ली. इस कपल का एक बेटा भी है जिसका नाम आजाद राव खान रखा गया था.

हालाँकि किरण राव और आमिर खान का तलाक (Kiran Rao and Aamir Khan Divorce) हो चुका है. दोनों का तलाक जुलाई 2021 में हुआ है.

किरण राव से जुडी कुछ और खास बातें :

1. एक्ट्रेस अदिति राव हैदरी(Aditi Rao Hydari), किरण राव की चचेरी बहन है. वे भी अपनी बहन की तरह ही बॉलीवुड में अपनी एक अच्छी छवि और पहचान बना चुकी हैं.

2. साल 2016 के दौरान किरण राव ने महाराष्ट्र में सूखे को देखने हुए एक गैर-लाभकारी संगठन ‘पाणी फाउंडेशन’ Paani Foundation की सह-स्थापना की थी.

3. किरण राव शाकाहारी हैं और शादी के बाद उन्होंने आमिर खान को भी शाकाहार अपनाने के लिए प्रेरित किया था. जिसके बाद आमिर ने भी मांस का सेवन करना बंद कर दिया.

4. इसके साथ ही यह भी बता दें कि किरण राव नास्तिक हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.