Kumar Vishwas Biography – प्यार, पॉलिटिक्स और विवाद, ऐसी है कुमार विश्वास की कहानी

Kumar Vishwas Biography - Wiki, Bio, Love Story, Controversy, Fees, Net Worth

0

Kumar Vishwas Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम देश और दुनिया के मशहूर कवि, लेखक और भारतीय राजनीतिज्ञ व आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) के बारे में बात करेंगे. कुमार विश्वास हमारे देश के सबसे लोकप्रिय और महंगे कवियों में से एक है. उनकी रचनाओं के देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में चाहने वाले है. खासकर उनकी रचना ‘कोई दीवाना कहता है’ अत्यधिक लोकप्रिय है. इसके अलावा कुमार विश्वास सामाजिक कार्यकर्ता और राजनेता भी हैं.  वह आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में से एक है. हालांकि बाद में विवादों के चलते उन्हें पार्टी से अलग होना पड़ा.

दोस्तों कुमार विश्वास कौन है? (Who is Kumar Vishwas?) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम कुमार विश्वास के परिवार (Kumar Vishwas family), कुमार विश्वास की जाति (Kumar Vishwas Caste), कुमार विश्वास की पत्नी (kumar vishwas wife), कुमार विश्वास के करियर (Kumar Vishwas Career), कुमार विश्वास के राजनीतिक जीवन (Kumar Vishwas Political Life), कुमार विश्वास की फीस (Kumar Vishwas Fees), कुमार विश्वास के विवाद (Kumar Vishwas controversy) और कुमार विश्वास की नेट वर्थ (Kumar Vishwas net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है कुमार विश्वास का जीवन परिचय.

Bhagwant Mann Biography – कॉमेडी, राजनीति और विवाद, जानिए भगवंत मान कौन है?

कुमार विश्वास जीवनी (Kumar Vishwas Biography)

दोस्तों मशहूर कवि डॉ. कुमार विश्वास का जन्म 10 फरवरी 1970 को उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के पिखुवा नामक स्थान पर हुआ था. कुमार विश्वास का जन्म एक सामान्य हिन्दू परिवार में हुआ था. वहीं बात करे कुमार विश्वास की जाति (Kumar Vishwas Caste) की तो बता दे कि वह गौड़ ब्राह्मिन जाति से संबंध रखते है.

कुमार विश्वास परिवार (Kumar Vishwas family)

कुमार विश्वास के पिता (Kumar Vishwas father) का नाम डॉ. चंद्रपाल शर्मा है. वह पेशे से शिक्षक रहे है. कुमार विश्वास की माता का नाम श्रीमती रमा शर्मा है और वह एक घरेलु महिला है. कुमार विश्वास के तीन भाई और एक बहन है. कुमार विश्वास अपने परिवार में सबसे छोटे थे. कुमार विश्वास की पत्नी (Kumar Vishwas wife) का नाम मंजू शर्मा है. कुमार विश्वास की दो बेटियां (Kumar Vishwas’s daughters) भी हैं, जिनका नाम अग्रता विश्वास, कुहू विश्वास है.

कुमार विश्वास की शिक्षा (Kumar Vishwas Education)

कुमार विश्वास ने अपनी शुरूआती शिक्षा पिखुवा के लाला गंगा सहाय विद्यालय से पूरी की. इसके बाद उन्होंने राजपूताना रेजिमेंट इंटर कॉलेज से 12वीं तक की पढाई की. इसके बाद उन्होंने मेरठ विश्वविद्यालय से हिंदी साहित्य में स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा हासिल की. कुमार विश्वास ने कौरवी लोक गीतों की लोक चेतना में पीएचडी भी की है. उनके शोध के लिए उन्हें 2001 में पुरस्कृत भी किया गया था.

Yogendra Yadav Biography – ‘सलीम’ नाम से जानते हैं लोग, जानिए योगेंद्र यादव कौन…

कुमार विश्वास का करियर (Kumar Vishwas’s Carrier)

कुमार विश्वास ने अपने करियर की शुरुआत साल 1984 में राजस्थान की लाला लाजपत राय यूनिवर्सिटी में बतौर प्रोफेसर की थी. वह यहाँ बच्चों को हिंदी साहित्य की शिक्षा प्रदान करते थे. धीरे-धीरे कुमार विश्वास ने हिंदी साहित्य के ज्ञान को कविता में लाना शुरू किया. बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ कुमार विश्वास कवि सम्मेलनों में भी भाग लेने लगे. उन्होंने अब तक हजारों कवि सम्मेलनों में भाग लिया है. कवि सम्मेलनों से कुमार विश्वास अत्यधिक प्रसिद्धि मिली. उन्होंने देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी कवि सम्मेलनों में हिस्सा लिया.

कुमार विश्वास की एक रचना ‘कोई दीवाना कहता है’ को लोगों ने खूब सराहा. आम जनता से लेकर बड़ी-बड़ी हस्तियों, नेताओं,पत्रकारों, बिजनेस टायकून सभी ने उनकी कवि और लेखक के रूप में प्रशंसा की. देश के राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री भी कुमार विश्वास की कविताओं के प्रशंसक रहे हैं. इसके अलावा कुमार विश्वास ने बॉलीवुड के बड़े और सम्मानित बेनर्स और टेलीविज़न प्रोडक्शन हाउस के साथ भी लिरिक्स, स्टोरी और डायलोग राइटिंग का काम भी किया है. इस तरह देखते ही देखते कुमार विश्वास देश के सबसे लोकप्रिय और महंगे कवियों में शुमार हो गए.

B S Yediyurappa : कर्नाटक की राजनीति का अहम हिस्सा बी एस येदियुरप्पा

कुमार विश्वास की लव स्टोरी (kumar vishwas love story)

राजस्थान में अध्यापन कार्य के दौरान कुमार विश्वास की मुलाकात मंजू शर्मा से हुई है. मंजू भी उसी कॉलेज में लेक्चरर थी. धीरे-धीरे दोनों का मुलाकातें बढ़ी और प्यार में बदल गई. दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों को ही पता था कि जाति अलग होने की वजह से उनके घर वाले नहीं मानेंगे. ऐसे में दोनों ने पहले शादी की और फिर अपने-अपने घर इस बात की जानकारी दी. शुरुआत में दोनों परिवारों में इस शादी का विरोध हुआ. इसके चलते कुमार विश्वास और मंजू शर्मा किराए के घर में रहने लगे. कुमार विश्वास को करीब 2 साल तक अपने घर में एंट्री मिली. इसके बाद जब कुमार विश्वास की बेटी हुई तो उनके घर वालों ने उन्हें अपनाया. दूसरी तरफ मंजू शर्मा के घर वालों ने भी कुमार विश्वास को दामाद के रूप में स्वीकार कर लिया.

कुमार विश्वास के राजनीतिक जीवन (Kumar Vishwas Political Life)

साल 2011 में अन्ना हजारे ने जनलोकपाल बिल को लेकर जंतर-मंतर पर अनशन शुरू किया. इस आंदोलन को पूरे देश में सहयोग मिला. कुमार विश्वास ने भी बढ़-चढ़कर इस आन्दोलन में हिस्सा लिया. इसके चलते उन्हें गिरफ्तार भी किया गया. इस आंदोलन के खत्म होने के बाद अरविंद केजरीवाल, कुमार विश्वास सहित आंदोलन में शामिल अन्य लोगों ने मिलकर आम आदमी पार्टी का गठन किया. हालांकि अन्ना हजारे इसके खिलाफ थे, लेकिन राजनीतिक पार्टी की स्थापना करने वालों का मत था कि आन्दोलन को दिशा देने के लिए आवश्यक हैं कि राजनीति में प्रवेश किया जाए.

आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले साल 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव में हिस्सा लिया. इस चुनाव में कुमार विश्वास ने भी सक्रिय तौर पर भूमिका निभाई. कुमार विश्वास ने आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए कई सभाएं की. उन्होंने पार्टी के सायबर ब्रांच को संभाला एवं 120 से भी ज्यादा यात्राएं की. इस चुनाव में आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 70 में से 28 सीटें मिली. इसके बाद कांग्रेस के समर्थन से केजरीवाल ने 49 दिनों तक दिल्ली में सरकार भी चलाई और फिर इस्तीफा दे दिया.

Ashok Gehlot Biography – अशोक गहलोत को क्यों कहते है राजनीति का जादूगर, जानिए कहानी

साल 2014 में हुए लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने पूरे देश में चुनाव लड़ा. जहाँ एक तरफ अरविंद केजरीवाल बनारस में नरेन्द्र मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने पहुँच गए तो कुमार विश्वास ने अमेठी में राहुल गाँधी के खिलाफ नामांकन दाखिल किया. यह पहला मौका था जब कुमार विश्वास ने कोई चुनाव लड़ा. कुमार विश्वास ने अमेठी में जमकर प्रचार किया. हालांकि कुमार विश्वास यह चुनाव जीत नहीं सके. इसके बाद साल 2015 में दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में कुमार विश्वास ने एक बार फिर से आम आदमी पार्टी के प्रचार किया. इस बार आम आदमी पार्टी को दिल्ली में 70 में से 67 सीटों पर जीत मिली.

साल 2015 में दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की सरकार बनने के बाद से ही कुमार विश्वास पार्टी में अलग-थलग पड़ने लगे. उन्हें पार्टी ने राजस्थान का प्रभारी जरुर बनाया, लेकिन पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान में चुनाव प्रचार की उनकी योजना पर भी ध्यान नहीं दिया. इसके अलावा जब आम आदमी पार्टी को अपने कोटे से तीन राज्यसभा सांसद चुनने थे, तब भी पार्टी ने कुमार विश्वास को दरकिनार करते हुए संजय सिंह, एनडी गुप्ता और सुशील कुमार गुप्ता को राज्यसभा सांसद बनाया. इन सब चीजों से अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच दूरियां बढ़ने लगी. कुमार विश्वास ने पार्टी के नेताओं के बीच इन सभी चीजों का विरोध किया तो उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई. ऐसे में उन्होंने मीडिया में अरविंद केजरीवाल और पार्टी के फैसलों के विरोध में बयान देना शुरू कर दिए. इन्हीं सब चीजों के चलते कुमार विश्वास को आम आदमी पार्टी से अलग होना पड़ा.

कुमार विश्वास के विवाद (Kumar Vishwas controversy)

कुमार विश्वास ने एक कवि सम्मलेन के दौरान इमाम हुसैन और हिंदू देवी-देवताओं के बारे में अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसको लेकर विवाद हो गया था. हालांकि बाद में कुमार विश्वास ने अपने बयान को लेकर माफ़ी मांगी थी.

एक मीडिया पोर्टल द्वारा एक स्टिंग ऑपरेशन करवाया गया था जिसमें आम आदमी पार्टी के नेताओं पर गैर-क़ानूनी रूप से कैश दान करने का आरोप लगा था, उन नेताओं मे कुमार विश्वास का नाम भी शामिल था.

कुमार विश्वास के विरुद्ध संजय गहलोत ने एक एफआईआर दर्ज करवाई थी क्योंकि उन्होंने वाल्मीकि समाज के खिलाफ विवादित बयान दिया था.

साल 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने यह कहकर बवाल मचा दिया कि, ‘केजरीवाल ने एक बार उनसे  कहा था कि क्या हो गया, अगर पंजाब का सीएम नहीं बना तो आजाद देश का पीएम बन जाउंगा.’ उनके इस बयान को लेकर खासा बवाल भी हुआ था. उनके इस बयान का हवाला देकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, राहुल गाँधी सहित अन्य नेताओं ने केजरीवाल को जमकर घेरा. दूसरी तरफ केजरीवाल ने इस बयान को बकवास करार दिया.

Amit Shah Biography -भारतीय राजनीति के चाणक्य है अमित शाह, गृहमंत्री बनने के बाद किए महत्वपूर्ण…

कुमार विश्वास अवार्ड्स (Kumar Vishwas awards)

वर्ष 1994 में ‘काव्य-कुमार’ अवार्ड से सम्मानित किया गया

वर्ष 2004 में ‘डॉ. सुमन अलंकरण’ अवार्ड से सम्मानित किया गया

वर्ष 2006 में ‘साहित्य श्री’ अवार्ड से सम्मानित किया गया

वर्ष 2010 में डॉ. उर्मिलेश ‘गीत-श्री’ अवार्ड से सम्मानित किया गया

कुमार विश्वास की फीस और नेट वर्थ (Kumar Vishwas’s Fees and Net Worth)

कुमार विश्वास का नाम देश के सबसे महंगे कवियों में लिया जाता है. वहीँ बात करें कुमार विश्वास की फीस  (Kumar Vishwas’s Fees) की तो बता दे कि वह एक शो के लिए 5 लाख से लेकर 10 लाख रूपए तक चार्ज करते है. वहीं कुमार विश्वास की नेट वर्थ (Kumar Vishwas’s Net Worth) 4.2 करोड़ रुपये बताई जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.