Yogendra Yadav Biography – ‘सलीम’ नाम से जानते हैं लोग, जानिए योगेंद्र यादव कौन है?

Yogendra Yadav Biography - Bio, Wiki, real name, wife, Swaraj India, net worth and more

0

Yogendra Yadav Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय सामाजिक वैज्ञानिक, चुनाव विश्लेषक और किसान नेता के रूप में पहचाने जाने वाले योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) के बारे में बात करेंगे. योगेंद्र यादव ने कई सरकार विरोधी प्रदर्शन में देखा है. इसके अलावा योगेंद्र यादव अक्सर टीवी डिबेट में भी हिस्सा लेते हुए नजर आते है. बता दे कि योगेंद्र यादव आम आदमी पार्टी (AAP) के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे हैं.

दोस्तों योगेंद्र यादव कौन है? (who is yogendra Yadav) यह तो हम सभी जानते ही है. आज इस आर्टिकल में हम योगेंद्र यादव के परिवार (yogendra Yadav family), योगेंद्र यादव की पत्नी (yogendra Yadav wife), योगेंद्र यादव के राजनीतिक करियर (Yogendra Yadav Political Career), योगेंद्र यादव के नेट वर्थ (yogendra yadav net worth) सहित अन्य मुद्दों पर बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है योगेंद्र यादव का जीवन परिचय.

देश के सबसे महंगे वकील है कपिल सिब्बल, राम मंदिर मामले में दिया था विवादित बयान

योगेंद्र यादव जीवनी (Yogendra Yadav Biography)

दोस्तों योगेंद्र यादव का जन्म 5 सितंबर 1963 को हरियाणा के रेवारी में हुआ था. योगेंद्र यादव के पिता का नाम देवेन्द्र सिंह है. वह एक प्रोफेसर रहे हैं. योगेंद्र यादव की दो बहनें भी है, इनका नाम डॉ नीलम यादव और डॉ पूनम यादव है. योगेंद्र यादव का असली नाम सलीम है.

योगेंद्र यादव का असली नाम (yogendra yadav real name)

योगेंद्र यादव के अनुसार उनके परिवार के लोग और दोस्त उन्हें सलीम कहकर ही बुलाते हैं. उनके पिता ने धार्मिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए उनका नाम सलीम रखा था. हालांकि बाद में उन्होंने अपना नाम बदलकर योगेंद्र यादव कर लिया था.

योगेंद्र यादव शिक्षा (Yogendra Yadav Education)

स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद योगेंद्र यादव ने राजस्थान यूनिवर्सिटी से BA की शिक्षा हासिल की है. इसके बाद योगेंद्र यादव ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय से MA की पढ़ाई की. योगेंद्र यादव ने पंजाब विश्वविद्यालय से M. Phil की शिक्षा भी हासिल की है.

Digvijaya Singh Biography – विवादों से हमेशा रहा है दिग्विजय सिंह का नाता

योगेंद्र यादव करियर (Yogendra Yadav Career)

योगेंद्र यादव ने साल 1985 से साल 1993 तक पंजाब यूनिवर्सिटी में पॉलिटिकल साइंस के प्रोफ़ेसर के रूप में काम किया है.

योगेंद्र यादव के राजनीतिक करियर (Yogendra Yadav Political Career)

दिल्ली के csds के वरिष्ठ शोध फेलो रह चुके योगेंद्र यादव ने साल 2011 में देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ चल रहे आंदोलन में हिस्सा लिया. भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के बाद उपजी आम आदमी पार्टी के गठन में योगेंद्र यादव की भी महत्वपूर्ण भूमिका थी. यहीं नहीं अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में योगेंद्र यादव ने आम आदमी पार्टी को मजबूत करने के लिए महत्वपूर्ण काम किए. योगेंद्र यादव, आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भी रहे है.

योगेंद्र यादव ने साल 2014 में गुड़गांव से बतौर आम आदमी पार्टी उम्मीदवार लोकसभा चुनाव लड़ा. हालांकि इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा. हालांकि साल 2015 में दिल्ली विधानसभा चुनाव में प्रचंड जीत हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ने योगेंद्र यादव को पार्टी से बाहर कर दिया. योगेंद्र यादव ने पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र की कमी का मुद्दा उठाया था.

क्रिकेट से लेकर राजनीति तक, नवजोत सिंह सिद्धू ने की हमेशा बगावत

योगेंद्र यादव स्वराज इंडिया (Yogendra Yadav Swaraj India)

आम आदमी पार्टी से अलग होने के बाद योगेंद्र यादव स्वराज इंडिया नामक पार्टी की स्थापना की. इसके जरिए योगेंद्र यादव किसानों की गंभीर समस्या को उठाते हैं. योगेंद्र यादव की पार्टी स्वराज इंडिया ने साल 2016 में दिल्ली में एमसीडी का चुनाव भी लड़ा, लेकिन पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई.

योगेंद्र यादव ने साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में दिल्ली में किसी भी राजनीतिक दल के द्वारा अपने वादें पूरे नहीं करने का आरोप लगाया. योगेंद्र यादव ने दिल्ली के लोगों से अपील की थी कि वह मतदान के दौरान नोटा का बटन दबाए. उन्होंने NOTA को No Till Ulternative करार दिया है.

योगेंद्र यादव किसान आंदोलन (Yogendra Yadav Farmers Movement)

योगेंद्र यादव अक्सर केंद्र सरकार के खिलाफ मुखर होकर आवाज उठाते है. वह अक्सर सरकार विरोधी आंदोलनों का हिस्सा रहे है. साल 2020 में जब केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ किसानों ने आन्दोलन शुरू किया तो योगेंद्र यादव उसके प्रमुख चेहरों में से एक थे.

देश विरोधी नारों को लेकर सुर्खियों में आए थे कन्हैया कुमार, जानिए कितनी है संपत्ति

योगेंद्र यादव की पत्नी (yogendra yadav wife)

योगेंद्र यादव की पत्नी का नाम मधुलिका बनर्जी (Madhulika Banerjee) है. मधुलिका बनर्जी दिल्ली विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर रही हैं. योगेंद्र यादव के दो बच्चे है.

योगेंद्र यादव विवाद (Yogendra Yadav controversy)

एक बार बहनों के अस्पतालों और घरों में इनकम टैक्स विभाग की कार्रवाई हुई थी. इस कार्रवाई में विभाग को 22 लाख रुपए कैश अस्पताल से और 5 लाख कैश घर से मिला था. इस मामले में योगेंद्र यादव ने कहा था कि छापेमारी सिर्फ उन्हें डराने और चुप कराने के लिए की जा रही है.

योगेंद्र यादव नेट वर्थ (Yogendra Yadav net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार साल 2014 में योगेंद्र यादव की सम्पत्ति लगभग 3 करोड़ रूपए थी.

उत्तरप्रदेश के एक बड़ा ब्राहमण चेहरा है जितिन प्रसाद, राहुल गाँधी के साथ शुरू की थी राजनीति

Leave A Reply

Your email address will not be published.