देश विरोधी नारों को लेकर सुर्खियों में आए थे कन्हैया कुमार, जानिए कितनी है संपत्ति

Kanhaiya Kumar Biography - Wiki, Bio, Family, Cast, Politics, Congress, Controversy, Net Worth

0

Kanhaiya Kumar Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के नेता और जेएनयू छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष कन्हैया कुमार के बारे में बात करेंगे. कन्हैया कुमार पहली बार तब सुर्ख़ियों में आए थे जब उन पर एक रैली के दौरान भारत विरोधी नारे लगाने के लिए राजद्रोह का आरोप लगाया गया. इसके लिए कन्हैया कुमार को गिरफ्तार भी क्या गया था, लेकिन बाद में उन्हें जमानत मिल गई. साथ ही कन्हैया कुमार ने अपने ऊपर लगे सारे आरोपों को सिरे से ख़ारिज कर दिया था.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि कन्हैया कुमार कौन है? (Who is Kanhaiya Kumar?) आगे इस आर्टिकल में हम कन्हैया कुमार के परिवार (Kanhaiya Kumar Family), कन्हैया कुमार की जाति (Kanhaiya Kumar Cast), कन्हैया कुमार की शिक्षा (kanhaiya kumar education), कन्हैया कुमार के राजनीतिक करियर (Kanhaiya Kumar political career) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है कन्हैया कुमार का जीवन परिचय.

सिक्का उछाल पोस्टिंग व #MeToo का आरोप, जानिए पंजाब के नए CM चरणजीत सिंह चन्नी कौन है?

कन्हैया कुमार जीवनी (Kanhaiya Kumar Biography)

दोस्तों कन्हैया कुमार का जन्म 13 जनवरी 1987 को बिहार के बेगूसराय में हुआ था. बात करें कन्हैया कुमार की जाति (Kanhaiya Kumar Cast) की तो बता दे कि कन्हैया कुमार भूमिहार ब्राह्मण है.

कन्हैया कुमार का परिवार (Kanhaiya Kumar Family)

कन्हैया कुमार के पिता का नाम जयशंकर सिंह है. वह एक जमींदार थे.कन्हैया कुमार की माता का नाम मीना देवी है और वह आंगनवाड़ी में काम करती हैं. कन्हैया कुमार के दो भाई है, जिनका नाम प्रिंस कुमार और मणिकांत सिंह है. कन्हैया कुमार ने अभी तक शादी नहीं की है.

कन्हैया कुमार शिक्षा (kanhaiya kumar education)

कन्हैया कुमार ने अपनी स्कूली शिक्षा मसनदपुर के मध्य विद्यालय और बरौनी के आर के सी हाई स्कूल से पूरी की है. इसके बाद कन्हैया कुमार ने पटना के कॉलेज ऑफ कॉमर्स से भूगोल की डिग्री प्राप्त की. कन्हैया कुमार ने नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन किया. साथ ही कन्हैया कुमार ने जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से पीएचडी की शिक्षा हासिल की.

Captain Amarinder Singh Biography – राजघराने से ताल्लुक रखते है अमरिंदर सिंह

कन्हैया कुमार का राजनीतिक करियर (Kanhaiya Kumar political career)

कन्हैया कुमार का परिवार शुरू से ही कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ़ इंडिया (CPI) का समर्थक रहा है. अपनी पढ़ाई के दौरान ही कन्हैया कुमार भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी की स्टूडैंट विंग ऑल इंडिया स्टूडेंट फेडरेशन (AISF) के सदस्य बन गए थे. साल 2015 में कन्हैया कुमार जेएनयू में छात्र संघ के अध्यक्ष पद के लिए चुने गए. कन्हैया कुमार ने इस चुनाव में एआईएसए, एबीवीपी, एसएफआई और एनएसयूआई के सदस्यों को हराकर जीत हासिल की. इसी के साथ ही कन्हैया कुमार जेएनयू छात्र संघ के अध्यक्ष बनने वाले पहले AISF के पहले सदस्य भी बने.

कन्हैया कुमार पर राजद्रोह का आरोप (sedition charge on kanhaiya kumar)

साल 2016 में जेएनयू में हुए एक कार्यक्रम में कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाए गए थे. इस मामले में दिल्ली पुलिस ने कन्हैया कुमार को भी आरोपी बनाया था. इसको लेकर पूरे देश में बवाल छिड़ गया था. भाजपा कन्हैया कुमार पर आक्रामक हो गई थी. हालांकि कन्हैया कुमार अपने ऊपर लगे आरोपों को गलत बताया. 13 फरवरी 2016 को पुलिस ने इस मामले में कन्हैया कुमार को गिरफ्तार भी किया, लेकिन बाद में कोई ठोस सबूत नहीं होने पर उन्हें जमानत मिल गई.

जमानत मिलने के बाद जब कन्हैया कुमार रात को करीब 10:30 बजे जेएनयू कैंपस में पहुंचे तो सैकड़ों में संख्या छात्र उनके इंतजार में खड़े थे. इस दौरान कन्हैया कुमार ने करीब 50 मिनट भाषण दिया और भाजपा व आरएसएस पर जमकर हमला बोला. इस भाषण के बाद कन्हैया कुमार की छवि एक कट्टर भाजपा व आरएसएस विरोधी की बन गई. इससे भाजपा व आरएसएस विरोधी भी कन्हैया कुमार से जुड़ गए. इस तरह कन्हैया कुमार की पूरे देश में एक पहचान बन गई. कुछ उनके समर्थन में आ गए तो कुछ उनके विरोध में.

Narendra Modi Biography : रोचक है नरेंद्र मोदी का चाय की दुकान से पीएम पद तक का सफर

बेगूसराय से लड़ा लोकसभा चुनाव

छात्र राजनीति में मिली सफलता के बाद कन्हैया कुमार को CPI के भविष्य के रूप में देखा जाने लगा. कन्हैया कुमार की भाषण देने की कला के कारण लोग उन्हें सुनते भी है. ऐसे में CPI ने कन्हैया कुमार को साल 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में उनके गृह जिले बेगूसराय से मैदान में उतारा. यहां पर कन्हैया कुमार का मुकाबला भाजपा के दिग्गज नेता गिरिराज सिंह से था. इस चुनाव में गिरिराज सिंह ने कन्हैया कुमार को 4 लाख से भी ज्यादा अंतर से हराया.

कन्हैया कुमार कांग्रेस में शामिल हुए (Kanhaiya Kumar joins Congress Party)

लोकसभा चुनाव मिली करारी हार के कारण कन्हैया कुमार की लोकप्रियता को गहरा धक्का लगा. साथ ही उनकी पार्टी CPI का जनसमर्थन लगातार घटता जा रहा था. ऐसे में कन्हैया कुमार ने सितंबर 2021 में CPI छोड़कर कांग्रेस ज्वाइन कर ली. राहुल गांधी ने स्वयं कन्हैया कुमार को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता दिलाई.

कन्हैया कुमार के विवाद (Kanhaiya Kumar controversy)

कन्हैया कुमार सबसे पहले साल 2016 में कथित रूप से देश विरोधी नारे लगाने के कारण विवादों में आए थे. भाजपा नेताओं ने आरोप लगाए थे कि कन्हैया कुमार के नेतृत्व में उस रैली में ‘भारत तेरे टुकड़े होंगे’ और ‘अफजल हम शर्मिंदा हैं, तेरे कातिल जिंदा हैं’ के नारे लगाए थे. हालांकि कन्हैया कुमार ने इस आरोपों से इंकार कर दिया.

इसके अलावा कन्हैया कुमार 8 मार्च 2016 को दिल्ली में भारतीय सेना को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर भी सुर्ख़ियों में आ गए थे. कन्हैया कुमार ने कश्मीर का जिक्र करते हुए कहा था कि कश्मीर में सेना महिलाओं से बलात्कार करती है.

Mamta Banerjee Biography- कांग्रेस छोड़ खड़ी की खुद की पार्टी, जानें कौन हैं उनका उत्तराधिकारी

कन्हैया कुमार नेट वर्थ (kanhaiya kumar net worth)

साल 2019 में बेगूसराय सीट से लोकसभा चुनाव लड़ने के दौरान कन्हैया कुमार ने अपनी सम्पत्ति का भी जिक्र किया था. चुनावी हलफनामे के अनुसार कन्हैया के पास (kanhaiya kumar property) 8 लाख से ज्यादा की संपत्ति है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.