Amit Shah Biography -भारतीय राजनीति के चाणक्य है अमित शाह, गृहमंत्री बनने के बाद किए महत्वपूर्ण फैसले

Amit Shah Biography - Wiki, Bio, Wife, Son, Religion, Cast, Net worth and more

0

Amit Shah Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल हम देश के गृहमंत्री और भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह के बारे में बात करेंगे. गृहमंत्री रहते हुए अमित शाह ने कश्मीर से धारा 370 हटाने सहित कई महत्वपूर्ण फैसले लिए है. इसके अलावा अमित शाह को भाजपा का चाणक्य कहा जाता है. भाजपा अध्यक्ष रहते हुए अमित शाह ने नेतृत्व में भाजपा ने केद्र में 303 सीटों के साथ बहुमत की सरकार बनाई. इसके अलावा कई राज्यों में भी भाजपा की सरकार बनी.

दोस्तों अमित शाह कौन है? (Who is Amit Shah?) यह तो हम सभी जानते ही है. आगे इस आर्टिकल में हम अमित शाह के परिवार (Amit Shah family), अमित शाह के धर्म (Amit Shah Religion), अमित शाह की नेट वर्थ (Amit Shah net worth), अमित शाह के राजनीतिक करियर (Amit Shah Political Career) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है अमित शाह का जीवन परिचय.

अमित शाह जीवनी (Amit Shah Biography)

दोस्तों अमित शाह का जन्म 22 अक्टूबर 1964 को महाराष्ट्र के मुंबई में एक संपन्न गुजराती हिंदू वैष्णव परिवार में हुआ था. अमित शाह के पिता का नाम अनिल चन्द्र शाह है. अमित शाह की माता का नाम कुसुमबा है. अमित शाह का परिवार गुजरात के मेहसाना गांव संबध रखता है.

Ajay Mishra Biography – उप्र में भाजपा बड़ा ब्राहमण चेहरा है अजय मिश्रा

अमित शाह शिक्षा (Amit Shah Education)

अमित शाह की प्रारम्भिक शिक्षा मेहसाना के स्कूल से पूरी हुई है. इसके बाद अमित शाह ने अहमदबाद के सीयू शाह साइंस कॉलेज से बायो केमिस्ट्री में स्नातक की शिक्षा हासिल की है.

अमित शाह का राजनीतिक करियर (Amit Shah Political Career)

अमित शाह मात्र 14 वर्ष की उम्र में ही राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ से जुड़ गए थे. राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में रहने के दौरान अमित शाह को देश के लिए कुछ करने की प्रेरणा मिली. इसके बाद कॉलेज में पढ़ाई के दौरान अमित शाह भाजपा के छात्र संगठन अखिल भारतीय विधार्थी परिषद से जुड़ गए. साल 1986 में अमित शाह आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. इसके बाद अमित शाह भाजपा के लिए प्रचार-प्रसार करने लगे.

भाजपा ने साल 1997 में अमित शाह को गुजरात की सरखेज विधानसभा सीट से टिकट दिया. अमित शाह ने चुनाव में जीत दर्ज की और पहली बार विधायक बने. इसके बाद अमित शाह ने 2 बार और इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की. साल 2002 में गुजरात विधानसभा चुनाव में मिली भारी मतों से जीत के बाद गुजरात के तत्कालीन मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमित शाह को अपने मंत्रिमंडल में जगह दी. अमित शाह ने साल 2002 से साल 2014 तक गुजरात में बतौर मंत्री कई प्रमुख विभागों की जिम्मेदारी संभाली.

साल 2014 में देश में हुए लोकसभा चुनाव में भाजपा ने नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदार घोषित किया तो अमित शाह को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में प्रचार की जिम्मेदारी मिली. अमित शाह ने अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाई और भाजपा ने उत्तरप्रदेश में रिकॉर्ड 80 सीटों में से 71 सीटों पर जीत दर्ज की. इसी के साथ केंद्र में भाजपा की सरकार बनी और नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने.

देश के सबसे महंगे वकील है कपिल सिब्बल, राम मंदिर मामले में दिया था विवादित बयान

लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद तत्कालीन भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह को केंद्र सरकार में गृहमंत्री बनाया गया. ऐसे में भाजपा अध्यक्ष का पद खाली हुआ तो अमित शाह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने. अमित शाह की अध्यक्षता में भाजपा ने कई राज्यों में चुनाव जीते और अपनी सरकार बनाई. इनमें कुछ ऐसे राज्य भी थे, जहाँ भाजपा पहले कभी सरकार में नहीं रही थी.

साल 2016 में अमित शाह को दूसरी बार भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया. साल 2007 में भाजपा ने अमित शाह को राज्यसभा भेजा. अमित शाह के नेतृत्व में ही भाजपा ने साल 2019 का लोकसभा चुनाव लड़ा और 303 सीटों पर जीत हासिल की. इस तरह भाजपा ने लगातार दूसरी बार केंद्र में अपनी सरकार बनाई. इस चुनाव में अमित शाह ने गांधीनगर से चुनाव लड़ा और रिकॉर्ड 5 लाख से भी अधिक वोट्स से जीत हासिल की.

साल 2019 में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में अमित शाह देश के गृहमंत्री बने. गृहमंत्री बनने के बाद अमित शाह ने जम्मू काश्मीर में धारा 370 ख़त्म करने, NRC, CAA, नक्सलवाद सहित कई मुद्दों पर महत्वपूर्ण फैसले लिए.

Digvijaya Singh Biography – विवादों से हमेशा रहा है दिग्विजय सिंह का नाता

अमित शाह के विवाद (Amit Shah Controversies in hindi)

फर्जी एनकाउंटर मामला (Fake Encounter Case)

साल 2005 में गुजरात में तीन लोगों को आतंकवादी बताते हुए मार गिराया गया था. उस समय अमित शाह पर आरोप लगा था कि उन्होंने पैसे लेकर फर्जी  एनकाउंटर करवाया है.

गुजरात में प्रवेश पर रोक (Ban on entry in Gujarat)

साल 2010 में पुलिस ने अमित शाह को हत्या और वसूली के आरोप में गिरफ्तार किया था. इसके बाद कोर्ट ने अमित शाह को गुजरात से बाहर निकाल दिया और उनके गुजरात में एंट्री करने पद पाबंदी लगा दी. हालांकि बाद में साल 2012 में अमित शाह पर से यह रोक हटा ली गई.

गुजरात दंगे (Gujarat Riots)

अमित शाह पर आरोप लगा था कि उन्होंने साल 2002 में हुए गुजरात दंगों से जुड़े सबूतों की मिटाने की कोशिश की थी. साथ ही उन पर गवाहों को बयान बदलने के लिए मजबूर करने के आरोप भी लगा था.

महिला की जासूसी करने का आरोप (accused of spying on woman)

साल 2009 में अमित शाह पर एक महिला की जासूसी करवाने का आरोप लगा था. हालांकि शाह ने इन सभी आरोपों को गलत बताया था.

देश विरोधी नारों को लेकर सुर्खियों में आए थे कन्हैया कुमार, जानिए कितनी है संपत्ति

अमित शाह और नरेंद्र मोदी की पहली मुलाकात (Amit Shah and Narendra Modi first meeting)

नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की दोस्ती के चर्चे राजनीति में आम है. दोनों मिलकर सालों से साथ काम कर रहे है. पहले गुजरात में जब नरेन्द्र मोदी मुख्यमंत्री थे तो अमित शाह उनके मंत्रिमंडल का हिस्सा थे. फिर नरेन्द्र मोदी देश के प्रधानमंत्री बने तो अमित शाह एक बार फिर उनके मंत्रिमंडल का हिस्सा बने. कहा जाता है कि दोनों की पहली मुलाकात साल 1982 में आरएसएस के एक कार्यक्रम में हुई थी. इसके बाद दोनों अच्छे दोस्त बन गए.

अमित शाह परिवार (amit shah family)

अमित शाह की पत्नी (amit shah wife) का नाम सोनल शाह है. अमित शाह के बेटे (amit shah son) का नाम जय शाह है. जय शाह bcci के सचिव है.

अमित शाह नेट वर्थ (Amit Shah net worth)

अमित शाह की ओर से साल 2020 में पीएमओ को दिए गए ब्योरे के अनुसार उनके पास जून 2020 तक 28.63 करोड़ रुपए की संपत्ति है.

बुरे दौर से गुजर रही भारतीय अर्थव्यवस्था को मनमोहन सिंह ने दी थी संजीवनी

Leave A Reply

Your email address will not be published.