lal krishna advani biography – साल 2005 में की थी सबसे बड़ी राजनीतिक चूक

lal krishna advani biography – Wiki, Bio, Family, son in law, Political career, Net Worth and More

0

lal krishna advani Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय जनता पार्टी के सबसे बड़े नेताओं में से एक लालकृष्ण आडवाणी (lal krishna advani) के बारे में बात करेंगे. लालकृष्ण आडवाणी उन लोगों में से एक है, जिनको भारतीय जनता पार्टी की नींव रखने का श्रेय जाता है. लालकृष्ण आडवाणी ने ना सिर्फ भारतीय जनता पार्टी की नींव बल्कि उसे ऊँचाइयों तक पहुंचाकर केंद्र की सत्ता में भी लेकर आए. लालकृष्ण आडवाणी देश के उपप्रधानमंत्री का पद भी संभाल चुके हैं.

दोस्तों लालकृष्ण आडवाणी कौन है? (Who is LK Advani) यह तो हम सभी जानते ही है. आगे इस आर्टिकल में हम लालकृष्ण आडवाणी के परिवार (LK Advani family), लालकृष्ण आडवाणी के राजनीतिक करियर (lal krishna advani Political career), लालकृष्ण आडवाणी के विवाद (LK Advani controversy), लालकृष्ण आडवाणी की नेट वर्थ (LK Advani net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है लालकृष्ण आडवाणी का जीवन परिचय.

Kashmiri Pandits Exodus – यहां पाकिस्तान होगा, पंडितों के बगैर पर उनकी औरतों के साथ

लालकृष्ण आडवाणी जीवनी (lal krishna advani Biography)

दोस्तों लालकृष्ण आडवाणी का जन्म 8 नवम्बर 1927 को अविभाजित भारत के कराची में हुआ था. लालकृष्ण आडवाणी के पिता (lal krishna advani father) का नाम किशनचंद आडवाणी है. लालकृष्ण आडवाणी की माता का नाम ज्ञानी देवी है. भारत-पाकिस्तान के विभाजन के बाद लालकृष्ण आडवाणी का परिवार कराची से आकर मुंबई में बस गया था.

लालकृष्ण आडवाणी शिक्षा (Lal Krishna Advani Education)

लालकृष्ण आडवाणी ने अपनी स्कूली शिक्षा कराची के संत पेटरिक्स हाई स्कूल से पूरी की है. इसके बाद लालकृष्ण आडवाणी ने हैदराबाद के के. डी. जी. कॉलेज से आगे की पढ़ाई की. इसके अलावा लालकृष्ण आडवाणी ने बॉम्बे यूनिवर्सिटी के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से वकालत की शिक्षा हासिल की है.

लालकृष्ण आडवाणी का परिवार (Lal Krishna Advani Family)

लालकृष्ण आडवाणी की पत्नी (Lal Krishna Advani Wife) का नाम कमला देवी है. लालकृष्ण आडवाणी और कमला देवी ने साल 1965 में शादी की थी. लालकृष्ण आडवाणी और कमला देवी की दो संताने है. लालकृष्ण आडवाणी के बेटे (Lal Krishna Advani son) का नाम जयंत आडवाणी है. लालकृष्ण आडवाणी की बेटी (Lal Krishna Advani daughter) का नाम प्रतिभा आडवाणी है. लालकृष्ण आडवाणी के दामाद (Lal Krishna Advani son in law) का नाम कैलाश थडानी था. हालांकि बाद में प्रतिभा और कैलाश अलग-अलग हो गए. प्रतिभा आडवाणी एक मीडिया कंपनी चलाती हैं.

Nitin Gadkari Biography : राजनीति को समाज सेवा की तरह देखते हैं नितिन गडकरी

लालकृष्ण आडवाणी का करियर और राजनीतिक जीवन (lal krishna advani career and Political life)

लालकृष्ण आडवाणी ने अपने करियर की शुरुआत बतौर शिक्षा की थी. वह कराची के स्कूल में बच्चों को पढ़ाते थे. आगे चलकर वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ गए. देश के विभाजन के समय लालकृष्ण आडवाणी करांची में रास्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सचिव हुआ करते थे. साल 1951 में जब श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने भारतीय जन संघ की स्थापना की तो लालकृष्ण आडवाणी भारतीय जन संघ से जुड़ गए.

साल 1970 में लालकृष्ण आडवाणी पहली बार राज्यसभा सांसद बने. साल 1970 से साल 1976 तक लालकृष्ण आडवाणी दिल्ली से राज्यसभा सांसद रहे. इस बीच साल 1973 में लालकृष्ण आडवाणी को भारतीय जन संघ का अध्यक्ष भी नियुक्त किया गया. साल 1975 में इंदिरा गाँधी द्वारा देश में आपातकाल लगाए जाने के बाद देश के भारतीय जन संघ सहित कई विरोधी दल एक साथ आ गए और जनता पार्टी का निर्माण हुआ.

साल 1977 में हुए चुनाव में केंद्र में जनता पार्टी की सरकार बनी और मोरारजी देसाई देश के प्रधानमंत्री बने. इस सरकार में अटल बिहारी वाजपेयी को विदेश मंत्री बनाया गया जबकि लालकृष्ण आडवाणी को सूचना एवं प्रसारण मंत्री बनाया गया. लालकृष्ण आडवाणी साल 1976 से लेकर साल 1982 तक गुजरात से राज्य सभा सदस्य बने रहे.

Kalyan Singh Biography – भाजपा का वह नेता जिसने राम मंदिर के लिए किया सबसे बड़ा त्याग

दूसरी तरफ साल 1980 आते-आते जनता पार्टी बिखर गई और इंदिरा गांधी वापस सत्ता में लौट आई. जनता पार्टी के टूटने के बाद समाजवादी नेताओं ने मिलकर लोकदल का गठन किया. वहीं दूसरी तरफ भारतीय जनसंघ के नेताओं ने मिलकर भारतीय जनता पार्टी की स्थापना (Bharatiya Janata Party Establishment) की. अटल बिहारी वाजपेयी भारतीय जनता पार्टी के पहले अध्यक्ष भी बने. लालकृष्ण आडवाणी उन नेताओं में से एक थे, जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी की स्थापना की. हालांकि 1984 में इंदिरा गाँधी की हत्या के बाद हुए चुनाव में भाजपा को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद साल 1986 में लालकृष्ण आडवाणी को भारतीय जनता पार्टी का अध्यक्ष बनाया गया.

लालकृष्ण आडवाणी की अध्यक्षता में भाजपा ने आक्रामक हिंदुत्व की नीति अपनाई. इस नीति से चुनाव में भाजपा को फायदा भी पहुंचा और साल 1984 के चुनाव में महज 2 सीट जीतने वाली भाजपा ने साल 1989 के चुनाव में 89 सीट जीत ली. 1990 के दशक में भाजपा को लोकप्रिय बनाने के लिए लालकृष्ण आडवाणी ने देशभर में रथ यात्राएं की. इसके असर भी देखने को मिला और भाजपा ने साल 1991 में 120 और साल 1996 में 161 सीटों पर जीत हासिल की.

साल 1996 में 13 दिन और साल 1999 में 13 महीने में केंद्र सत्ता से बेदखल होने वाली भाजपा ने जब 1999 में एक बार फिर से अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व में केंद्र में सरकार बनाई तो लालकृष्ण आडवाणी उस सरकार के दौरान पूरे पांच साल देश के गृहमंत्री रहे. इस बीच 29 जून 2002 को लालकृष्ण आडवाणी को उपप्रधानमंत्री पद का दायित्व भी सौंपा गया. साल 2004 में मिली हार के बाद लालकृष्ण आडवाणी लोक सभा में विपक्ष के नेता भी बने. वह साल 2009 तक लोक सभा में विपक्ष के नेता रहे.

जून 2013 को लाल कृष्ण आडवाणी ने अपने द्वारा ग्रहण किये गए सारे पदों से इस्तीफा दे दिया था. कहा जाता है कि लाल कृष्ण आडवाणी भाजपा से इसलिए नाराज हो गए थे क्यों कि साल 2014 में होने वाले लोकसभा चुनाव के लिए नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनाया जा रहा था जबकि लाल कृष्ण आडवाणी खुद प्रधानमंत्री पद का चेहरा बनना चाहते थे. हालांकि बाद में आरएसएस और भाजपा के तत्कालीन अध्यक्ष राजनाथ सिंह के हस्तक्षेप की वजह से मामला सुलझ गया. लाल कृष्ण आडवाणी अपने जीवनकाल में चार बार राज्यसभा के सदस्य और पांच बार लोकसभा के सदस्य रहे.

अटल बिहारी वाजपेयी : एक नेता, एक कवि और इन सबसे पहले एक अच्छे इंसान

लाल कृष्ण आडवाणी के विवाद (Lal Krishna Advani controversy)

लाल कृष्ण आडवाणी को लेकर साल 2005 में विवाद हुआ था जब वह पाकिस्तान जाकर जिन्ना की मजार पर पहुँच गए थे. उस समय उन्होंने जिन्ना को ‘सेकुलर’ और ‘हिंदू मुस्लिम एकता का दूत’ बताया था. इसे लाल कृष्ण आडवाणी के जीवन की सबसे बड़ी राजनीतिक भूल भी कहा जाता है.

लाल कृष्ण आडवाणी नेट वर्थ (Lal Krishna Advani net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार लाल कृष्ण आडवाणी की सम्पत्ति लगभग 7 करोड़ रूपए से अधिक है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.