जानिए थल सेना प्रमुख Manoj Mukund Naravane कौन हैं ?

Manoj Mukund Naravane wikipedia, biography, net worth, family and more

0

Manoj Mukund Naravane Biography in Hindi –

लेफ्टिनेंट जनरल मनोज मुकुंद नरवणे (Lieutenant General Manoj Mukund Naravane) देश में अपने काम से खुद का अच्छा नाम बना चुके हैं. उनके कार्य और कुशलता को देखते हुए ही उन्हें चीफ ऑफ स्टाफ कमेटी (Chief of Staff Committee) का चेयरमैन भी बनाया गया. इस कमिटी के बारे में बत दें कि इसमें देश की तीनों प्रमुख सेनाओं के चीफ शामिल रहते हैं. साथ ही यह कयास भी लगाए जा रहे हैं कि मनोज मुकुंद नरवणे यानि एम.एम नरवणे (Manoj Mukund Naravane or M.M. Naravane) भारत के अगले सेना प्रमुख भी हो सकते हैं.

यह तो हम जान ही गए हैं कि मनोज मुकुंद नरवणे कौन हैं ? Who is Manoj Mukund Naravane ? लेकिन अब भी कई ऐसी बातें हैं जैसे मनोज मुकुंद नरवणे की बायोग्राफी (Manoj Mukund Naravane Biography), मनोज मुकुंद नरवणे की लाइफ स्टोरी, मनोज मुकुंद नरवणे का करियर, मनोज मुकुंद नरवणे का परिवार आदि. तो चलिए पढ़ते हैं मनोज मुकुंद नरवणे यानि एम.एम नरवणे की जीवनी (Manoj Mukund Naravane Biography) विस्तार से.

भारतीय सेना में भर्ती होने वाली पहली महिला अधिकारी प्रिया झिंगन

1. एम.एम नरवणे का जन्म 22 अप्रैल 1960 (Manoj Mukund Naravane date of birth) को महाराष्ट्र में हुआ था. उनकी उम्र 61 वर्ष हो चुकी है और नरवणे भारतीय थल सेना के प्रमुख के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं.

2. मनोज मुकुंद नरवणे की शुरूआती पढ़ाई (Manoj Mukund Naravane Education) पुणे के ज्ञान प्रबोधिनी प्रशाला से पूरी हुई. जबकि इसके आगे की पढ़ाई नरवणे ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, भारतीय सैन्य अकादमी से की है. वे मद्रास विश्वविद्यालय के भी छात्र रहे और यहाँ से नरवणे ने रक्षा अध्ययन में मास्टर डिग्री प्राप्त की. इसके बाद देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, इंदौर से मनोज मुकुंद नरवणे ने एम फिल किया. इसके साथ ही उन्होंने पंजाबी विश्वविद्यालय, पटियाला से रक्षा और रणनीतिक अध्ययन में पीएचडी भी की है. उनकी पढ़ाई डिफेंस सर्विसेज स्टाफ कॉलेज, वेलिंगटन और आर्मी वॉर कॉलेज, महू से भी हुई है.

3. सबसे पहले नरवणे को जून 1980 के दौरान सिख लाइट इन्फैंट्री की 7वीं बटालियन में कमीशन किया गया था. उनके द्वारा ही जम्मू-कश्मीर में राष्ट्रीय राइफल्स की दूसरी बटालियन और 106 इन्फैंट्री ब्रिगेड की जिम्मेदारी भी उठाई गई थी. यही नहीं उन्होंने कोहिमा, नागालैंड में भी महानिरीक्षक के पद पर असम राइफल्स की कमान को अपने हाथ में लिया.

4. मनोज मुकुंद नरवणे ने आर्मी वॉर कॉलेज में हायर कमांड विंग में डायरेक्टिंग स्टाफ के रूप में और रक्षा मंत्रालय के एकीकृत रक्षा स्टाफ मुख्यालय में भी काम किया है.

5. एम.एम. नरवणे ने 1 दिसंबर 2017 से लेकर 30 सितंबर 2018 तक जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, आर्मी ट्रेनिंग कमांड के रूप में भी काम किया. जिसके बाद में वे 1 अक्टूबर 2018 से लेकर 1 अक्टूबर 2018 तक जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, पूर्वी कमान भी रहे.

Abdul Hamid Biography – भारतीय सेना का वह शेर जिसने अकेले ही उड़ा दिए थे पाकिस्तान के 8 टैंक

6. मनोज मुकुंद नरवणे ने 1 सितम्बर 209 को भारतीय सेना (Manoj Mukund Naravane in Indian Army) के उप-प्रमुख का पदभार ग्रहण किया था. विजय दिवस यानि 16 दिसंबर के दिन नरवणे को दिवंगत बिपिन रावत के उत्तराधिकारी के रूप में पदोनित किया गया था.

7. नरवणे का नाम कई बड़ी गतिविधिओं को रोकने के साथ जुड़ा है. जिनमें कश्मीर से नॉर्थ ईस्ट राज्यों में आतंकी गतिविधियों को रोकना भी शामिल है. यही नहीं साल 1987 में एम.एम. नरवणे ऑपरेशन पवन में पीस कीपिंग फोर्स का भी अहम हिस्सा बने.

8. मनोज मुकुंद नरवणे को उनकी सेवा और कार्य को देखते हुए परम विशिष्ट सेवा मेडल और अति विशिष्ट सेवा मेडल भी दिया गया है.

9. महाराष्ट्र कर पुणे के रहने वाले (Manoj Mukund Naravane Family) मनोज नरवणे के पिता का नाम मुकुंद नरवणे था, जोकि भारतीय वायुसेना में कार्यरत थे. इसके साथ ही मनोज नरवणे की माँ का नाम सुधा नरवणे था, जोकि एक लेखिका और न्यूज ब्रॉडकास्टर थीं.

10. मनोज मुकुंद नरवणे की नेट वर्थ (Manoj Mukund Naravane Net Worth) के बारे में यह जानकारी सामने आती हैं कि यह 1.5 मिलियन डॉलर के करीब है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.