Manu Bhaker Biography – 9 गोल्ड मैडल जीतकर मनु भाकर ने बनाया था रिकॉर्ड

0

Manu Bhaker Biography in Hindi –

ओलंपिक गेम्स में मनु भाकर (manu bhaker olympics) ने एयर पिस्टल का प्रतिनिधित्व किया है. मनु भाकर एक एथलीट (manu bhaker airgun shooting) हैं और अपने खेल से अपना और देश का नाम रोशन कर रही हैं. साल 2018 के ISSF वर्ल्ड कप में मनु भाकर ने भारत की झोली में दो गोल्ड मैडल दिए थे. यही नहीं इस कॉम्पिटीशन में गोल्ड मैडल जीतने वाली वे भारत की सबसे कम उम्र की महिला भी रहीं.

मनु भाकर एक शूटर (airgun shooter manu bhaker)) हैं और मात्र 16 साल की उम्र में ही साल 2018 के राष्ट्रमंडल खेलों में एयर पिस्टल स्पर्धा में दो मैडल जीत चुकी हैं. यही नहीं उन्हें भारत सरकार के द्वारा साल 2020 के दौरान अर्जुन पुरस्कार (manu bhaker arjun award) से भी सम्मानित किया जा चुका है.

आज हम बात करने जा रहे हैं मनु भाकर की बायोग्राफी, मनु भाकर का जीवन परिचय, मनु भाकर कौन हैं आदि के बारे में. तो चलिए जानते हैं विस्तार से :

manu bhaker biograhy in Hindi, manu bhaker life story, who is manu bhaker ? etc.

Bhavani Devi Biography – जानिए तलवारबाज भवानी देवी कौन है, ओलंपिक खेलने वाली पहली भारतीय…

मनु भाकर का जन्म (manu bhaker DOB) 18 फरवरी 2002 को हरियाणा के झज्जर में हुआ था. बता दें कि मनु भाकर की उम्र (manu bhaker age) अभी महज 19 साल ही है और वे इतनी कम उम्र में भारत का नाम रोशन कर रही हैं.

हरियाणा के झज्जर ज़िले के गोरिया गांव में जन्मीं मनु भाकर के पिता एक मरीन इंजिनियर के तौर पर काम करते हैं. जबकि मनु की मां स्कूल प्रिंसिपल के तौर पर कार्यरत हैं.

मनु भाकर बचपन से ही निशानेबाजी की प्रैक्टिस करती रही हैं. निशानेबाजी के साथ ही मनु को बॉक्सिंग, एथलेटिक्स, स्केटिंग और जूडो-कराटे भी खेलना काफी पसंद रहा है.

उनके पिता उन्हें प्रशिक्षण के लिए छोड़ने जाते थे और निशानेबाजी के लिए अपनी लाइसेंसी पिस्तौल साथ में देते थे. उन्होंने मनु के साथ जाने के लिए नौकरी भी छोड़ दी थी क्योकि नाबालिग को किसी सार्वजानिक स्थान पर परिवहन करते समय पिस्टल ले जाना अवैध है.

मनु भाकर को साल 2012 में हुए ओलंपिक के बाद गठित हुए राष्ट्रीय राइफल एसोसिएशन के साथ ही भारतीय खेल प्राधिकरण से भी काफी मदद मिली. उन्हें भारत के जाने माने शूटर जसपाल राणा (jaspal rana) ने कोचिंग देना शुरू किया.

Lovlina Borgohain – अपनी बॉक्सिंग स्टाइल के लिए जानी जाती हैं लवलीना बोरगोहेन

साल 2017 के दौरान मनु भाकर ने नेशनल चैंपियनशिप में हिस्सा लिया. इसे केवल में आयोजित किया गया था और इस दैरान मनु भाकर ने 9 गोल्ड मैडल (manu bhaker won nine gold medals) जीतकर एक नया ही नेशनल रिकॉर्ड बनाया. इस साल के दौरान ही मनु ने एशियाई जूनियर चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया और रजक पदक हासिल किया.

साल 2018 में मनु ने मैक्सिको के गुआदालाजरा में इंटरनेशनल स्पोर्ट शूटिंग वर्ल्ड कप ने हिस्सा लिया और 10 मीटर एयर पिस्टल फ़ाइनल में अलेजांद्रा ज़वाला को मात दी. इस जीत के साथ ही मनु वर्ल्ड कप में गोल मैडल जीतने वाली सबसे कम उम्र की भारतीय भी बनीं.

इसके बस इसी साल के दौरान ही मनु ने आईएसएसएफ़ जूनियर वर्ल्ड कप (ISSF junior world cup) में भी हिस्सा लिया और डबल स्वर्ण अपने नाम किया. मनु ने महज 16 साल की उम्र में ही राष्ट्रमंडल खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व किया और गोल्ड मैडल अपने नाम किया.

Vinesh Phogat Biography – रेसलिंग में भारत का नाम रोशन कर रही हैं विनेश फोगाट

बात करें मई 2019 की तो इस दौरान मनु भाकर ने म्यूनिख आईएसएसएफ़ वर्ल्ड कप में हिस्सा लिया और 10 मीटर एयर पिस्टल स्पर्धा में चौथे नंबर पर रहते हुए ओलंपिक (manu bhaker in olympics) के लिए क्वालीफाई किया.

साल 2020 में अगस्त महीने के दौरान मनु भाकर को उनके इस योगदान के लिए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद (President Ram Nath Kovind) ने अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित किया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.