बतौर पत्रकार शुरू किया था करियर, लग चुका है रेप का आरोप

Rajeev Shukla Biography – Wiki, Bio, Wife, Family, BCCI, Net Worth and More

0

Rajeev Shukla Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम जाने-माने राजनेता, पत्रकार और आईपीएल के पूर्व चेयरमैन राजीव शुक्ला (Rajeev Shukla) के बारे में बात करेंगे. राजीव शुक्ला का नाम कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में लिया जाता है. राजीव शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पत्रकार की थी, लेकिन बाद में वह राजनीति में आ गए. राजीव शुक्ला अपने करियर के दौरान कई बार विवादों में भी आए है.

दोस्तों यह तो हम जान ही चुके हैं कि राजीव शुक्ला कौन है? (Who is Rajeev Shukla), आगे इस आर्टिकल में हम राजीव शुक्ला के परिवार (Rajeev Shukla family), राजीव शुक्ला की पत्नी (rajeev shukla wife), राजीव शुक्ला के करियर (Rajeev Shukla Career), राजीव शुक्ला के विवाद (Rajeev Shukla controversy), राजीव शुक्ला के नेट वर्थ (Rajeev Shukla net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है राजीव शुक्ला का जीवन परिचय.

Captain Amarinder Singh Biography – पाक महिला मित्र को लेकर विवादों में रहे है अमरिंदर सिंह

राजीव शुक्ला जीवनी (Rajeev Shukla Biography)

दोस्तों राजीव शुक्ला का जन्म 13 सितंबर 1959 को उत्‍तरप्रदेश के कानपुर में हुआ था. राजीव शुक्ला के पिता (Rajeev Shukla father) का नाम राम कुमार शुक्ला है. राम कुमार शुक्ला पेशे से वकील थे. राजीव शुक्ला की माता का नाम शांति देवी शुक्ला है.

राजीव शुक्ला शिक्षा (Rajeev Shukla Education)

राजीव शुक्ला ने कानपुर के पंडित पृथ्वी नाथ कॉलेज और कानपुर के क्राइस्ट चर्च कॉलेज से शिक्षा प्राप्त की है. इसके बाद राजीव शुक्ला ने कानपुर के विक्रमजीत सिंह सनातन धर्म कॉलेज से कानून की शिक्षा हासिल की है.

राजीव शुक्ला करियर (Rajeev Shukla Career)

राजीव शुक्ला ने अपने करियर की शुरुआत बतौर पत्रकार की थी. अपने करियर की शुरुआत में राजीव शुक्ला ने हिंदी दैनिक जनसत्ता के लिए एक बतौर रिपोर्टर काम किया. शुरुआत में उनकी मासिक सैलरी 100 रूपए प्रतिमाह थी. जनसत्ता के बाद राजीव शुक्ला ने पत्रिका, दैनिक जागरण, रविवार और संडे पत्रिका के विशेष संवाददाता के रूप में काम किया.

Nawab Malik Biography – NCP का बड़ा मुस्लिम चेहरा है नवाब मलिक, जानिए उनके विवादित बयान

साल 2000 में राजीव शुक्ला को राज्यसभा के लिए चुना गया. इस दौरान राजीव शुक्ला अखिल भारतीय लोक क्रांति कांग्रेस में शामिल हो गए. इसी साल राजीव शुक्ला अखिल भारतीय लोक क्रांति कांग्रेस पार्टी की ओर से पहली बार महाराष्‍ट्र विधानसभा के सदस्‍य भी बने. साल 2003 में अखिल भारतीय लोक क्रांति कांग्रेस पार्टी का कांग्रेस पार्टी में विलय हो गया और इस तरह से राजीव शुक्ला कांग्रेस के नेता बन गए.

कांग्रेस पार्टी ने शुरुआत में राजीव शुक्ला को पार्टी का प्रवक्ता बनाया. साल 2006 में कांग्रेस ने राजीव शुक्ला को ऑल इंडिया कांग्रेस पार्टी का सचिव बनाया. साल 2006 में ही राजीव शुक्ला एक बार फिर से विधायक बने. इसके अलावा राजीव शुक्ला ने मनमोहन सिंह की सरकार में बतौर मंत्री भी काम किया. एक राजनेता के अलावा राजीव शुक्ला ने क्रिकेट प्रशासक रूप में भी काफी काम किया है. लंबे समय से वो बीसीसीआई की विभिन्न कमेटियों में रहे हैं. वो आईपीएल के चेयरमैन भी रहे.

राजीव शुक्ला का परिवार (Rajeev Shukla family)

राजीव शुक्ला की पत्नी (rajeev shukla wife) का नाम अनुराधा प्रसाद है. राजीव शुक्ला और अनुराधा प्रसाद ने 27 जून 1988 को शादी की थी. अनुराधा बीएजी फिल्म्स कंपनी की चेयरपर्सन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं. बता दे कि अनुराधा प्रसाद, भाजपा के दिग्गज नेता रवि शंकर प्रसाद की बहन है. राजीव शुक्ला की बेटी का नाम वान्या शुक्ला है.

शिक्षिका के रूप में शुरू किया था करियर, 4 बार बनी उत्तरप्रदेश की मुख्यमंत्री

राजीव शुक्ला के विवाद (Rajeev Shukla controversy)

एक बार राजीव शुक्ला अपने निजी सहायक रहे अकरम सैफी के कारण विवादों में आ गए थे. सैफी पर उत्तर प्रदेश अंडर 23 क्रिकेट टीम में सलेक्शन के बदले ‘वेश्या और पैसे’ की डिमांड करने का आरोप लगा था. हालाँकि इस मामले में सैफी को बाद में क्लीनचिट मिल गई थी.

साल 2013 में आईपीएल में स्पॉट फ़िक्सिंग मामले के गहराने के बाद राजीव शुक्ला ने आईपीएल चेयरमैन के पद से इस्तीफा दे दिया था.

साल 2021 में दाऊद इब्राहिम के गुर्गे रियाज भाटी की पत्नी ने अपने पति पर सेक्स वर्कर बनाने और उत्पीड़न का आरोप लगाया था. आरोप में महिला ने क्रिकेटर हार्दिक पांड्या, मुनाफ पटेल, कांग्रेस नेता राजीव शुक्ला और पृथ्वीराज कोठारी पर यौन संबंध बनाने का आरोप लगाया था.

Narottam Mishra Biography – मप्र में भाजपा के संकट मोचन है नरोत्तम मिश्रा

राजीव शुक्ला की नेट वर्थ (Rajeev Shukla net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार राजीव शुक्ला की नेट वर्थ 30 करोड़ रूपए के करीब हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.