ISIS से हिंदुत्व की तुलना कर विवादों में आ चुके है सलमान खुर्शीद

Salman Khurshid Biography – Wiki, Bio, Family, controversy, net worth and more

0

Salman khurshid biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय राजनेता, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और देश के पूर्व कानून मंत्री सलमान खुर्शीद के बारे में बात करेंगे. सलमान खुर्शीद, मनमोहन सिंह की सरकार में विदेश मंत्री रहे हैं. राजनेता होने के अलावा सलमान खुर्शीद एक वकील और लेखक भी है. सलमान खुर्शीद अपने बयानों और किताब को लेकर कई बार सुर्ख़ियों में भी आ चुके हैं.

दोस्तों हम यह तो जान ही चुके हैं कि सलमान खुर्शीद कौन है? (Who is Salman Khurshid) आगे इस आर्टिकल में हम सलमान खुर्शीद के परिवार (Salman Khurshid Family), सलमान खुर्शीद के राजनीतिक जीवन (Salman Khurshid political life), सलमान खुर्शीद की शिक्षा (Salman Khurshid Education), सलमान खुर्शीद के विवाद (salman khurshid controversy), सलमान खुर्शीद की नेट वर्थ (salman khurshid net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में जानेंगे. तो चलिए शुरू करते है सलमान खुर्शीद का जीवन परिचय.

Satya Pal Malik Biography – जानिए कौन है सत्यपाल मलिक, बयानों को लेकर रहते है सुर्खियों में

सलमान खुर्शीद जीवनी (salman khurshid biography)

दोस्तों सलमान खुर्शीद का जन्म 1 जनवरी 1953 को उत्तरप्रदेश के अलीगढ़ में हुआ था. सलमान खुर्शीद के पिता (salman khurshid father) का नाम खुर्शीद आलम खान है. सलमान खुर्शीद की माता का नाम साएदा खुर्शीद है. सलमान खुर्शीद के पिता खुर्शीद आलम भी राजनेता थे और वह देश के विदेश मंत्री भी रहे थे. भारत के तीसरे राष्ट्रपति जाकिर हुसैन, सलमान खुर्शीद के रिश्तेदार थे.

सलमान खुर्शीद शिक्षा (Salman Khurshid Education)

सलमान खुर्शीद ने पटना के सेंट जेवियर्स हाई स्कूल से अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की है. इसके बाद सलमान खुर्शीद ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से स्नातक की शिक्षा प्राप्त की है. इसके साथ ही सलमान खुर्शीद ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से कानून की शिक्षा हासिल की है.

सलमान खुर्शीद का राजनीतिक जीवन (Salman Khurshid political life)

सलमान खुर्शीद ने अपने करियर की शुरुआत साल 1981 में प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) में एक विशेष अधिकारी के रूप में की थी. इसके बाद सलमान खुर्शीद भारत सरकार में उप वाणिज्य मंत्री बने. सलमान खुर्शीद ने पहली बार साल 1991 में उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ा और चुनाव जीतकर सांसद बने.

Captain Amarinder Singh Biography – पाक महिला मित्र को लेकर विवादों में रहे है अमरिंदर सिंह

प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव की सरकार में सलमान खुर्शीद को विदेश राज्य मंत्री नियुक्त किया गया. इसके बाद सलमान खुर्शीद ने साल 1996 में एक बार फिर से लोकसभा चुनाव लड़ा, लेकिन इस बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा. इसके बाद सलमान खुर्शीद साल 2009 में लोकसभा सांसद बने जब वह फर्रुखाबाद से चुनाव जीते.

सलमान खुर्शीद मनमोहन सिंह की सरकार में केंद्रीय मंत्री बने. मनमोहन सिंह की सरकार में सलमान खुर्शीद ने कई अलग-अलग पदों पर काम किया. सलमान खुर्शीद ने साल 2014 के लोकसभा चुनाव में एक बार फिर से फर्रुखाबाद से चुनाव लड़ा, लेकिन इस चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा.

सलमान खुर्शीद का विवाद (salman khurshid controversy)

साल 2021 में सलमान खुर्शीद की किताब Sunrise Over Ayodhya को लेकर विवाद हो गया था. इस किताब में सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना कट्टर इस्लामी आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट और बोको हरम से की थी. उनकी इस किताब को लेकर खासा बवाल हो गया था.

देश के सबसे महंगे वकील है कपिल सिब्बल, राम मंदिर मामले में दिया था विवादित बयान

सलमान खुर्शीद की नेट वर्थ (salman khurshid net worth)

एक वेबसाइट के अनुसार सलमान खुर्शीद की नेट वर्थ लगभग 12 करोड़ रूपए के आसपास हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.