Shrikant Jichkar – जानिए भारत के सबसे शिक्षित व्यक्ति श्रीकांत जिचकर के बारे में

0

हैलो दोस्तों ! आज की दुनिया में जिसे देखो वह पढ़ाई को लेकर काफी सीरियस है. हर कोई अपनी पढ़ाई के कारण पहचाना जाने लगा है. जो जितनी अधिक पढ़ाई करता है वह उतना अधिक अपनी पहचान बना लेता है. ऐसे में हम आपको बताने जा रहे हैं एक ऐसे व्यक्ति के बारे में जो भारत के सबसे शिक्षित व्यक्ति कहलाते हैं. हम बात कर रहे हैं डॉ श्रीकांत जिचकर के बारे में. तो चलिए जानते हैं श्रीकांत जिचकर कौन है?

डॉ श्रीकांत जिचकर का जीवन (shrikant jichkar life history) :

डॉ श्रीकांत जिचकर का जन्म 14 सितंबर 1954 को नागपुर में हुआ था. उनके पास ऐसी नामी डिग्रियां रही हैं, जिन्हें पाने के बारे में आप और हम तो कल्पना मात्र ही कर सकते हैं. डॉ जिचकर की मृत्यु 2 जून 2004 को नागपुर से लगभग 60 किलोमीटर दूर एक सड़क दुर्घटना में हो गई.

16 की उम्र में मां बनने वालीं शहनाज़ हुसैन अपनी जिद से बनी देश की सफल बिज़नस वुमन

डॉ जिचकर की पढ़ाई और डिग्रियां (shrikant jichkar degrees) :

बात करें उनकी डिग्रीयों की तो उनके पास तकरीबन 20 डिग्रीयां थीं. उन्होंने कई विषयों में MA किया था. अपने करियर में उन्होंने पत्रकारिता भी की थी. इसके साथ ही उन्होंने MBA और बिजनेस स्टडी में डिप्लोमा किया था. उन्होंने D.Litt और इंटरनेशनल लॉ में पोस्ट ग्रेजुएशन भी  किया था. MBBS और MD करने के कारण उन्हें डॉक्टर की उपाधि भी दी गई थी.

इसके अलावा डॉ जिचकर सन 1986 से 1992 तक महाराष्ट्र विधानसभा में और 1992 से 98 तक राज्यसभा के सांसद रहे. इनकी बुद्धिमता का अन्दाजा इससे लगाया जा सकता है कि उन्हें 14 विभाग सौंप दिए गए थे. महज 25 साल की कम उम्र में ही वह MLA बन गए थे.

इसके बाद साल 1978 में वे IPS और 1980 में IAS के लिए भी चयनित हुए थे. लेकिन अपना मन बदलते हुए उन्होंने महाराष्ट्र से विधानसभा चुनाव लड़ा और जीत भी हासिल की.

Kalpana Saroj Story – 2 रुपये रोज कमाने वाली ने खड़ा किया 700 करोड़ का कारोबार

भारत के ‘सबसे योग्य व्यक्ति’ (India’s most deserving person) :

डॉ. श्रीकांत जिचकर का नाम भारत के ‘सबसे योग्य व्यक्ति’ के रूप में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज है. डॉ जिचकर आज भी ‘सबसे शिक्षित भारतीय’ कहलाते हैं. उनके पास इतनी डिग्रीयां हैं कि ये डिग्रीयां हासिल करने में किसी भी इंसान को उम्र भर लग जाए. इन्होने सन 1973 से 1990 तक तकरीबन 42 यूनिवर्सिटीज के एग्जाम दिए. इनमें से उन्हें 20 एग्जाम में जीत हासिल हुई और यही नहीं ज्यादातर एग्जाम में उन्हें फर्स्‍ट डिवीजन ही मिला.

उन्होंने किसानी भी की और इसके साथ ही उन्होंने थिएटर, जर्नलिज्म और राजनिति में भी हाथ आजमाया. उन्होंने सबसे पहले एमबीबीएस की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने एमएस की के लिए एप्लाई किया लेकिन एमएस की पढ़ाई उन्हें बीच में ही छोडनी पड़ी. इसके बाद वो कानून की पढ़ाई करने लग गए. डॉ. श्रीकांत जिचकर ने एलएलबी की पढ़ाई भी की, इसके बाद उन्होंने एलएलएम (अंतर्राष्ट्रीय कानून) किया. इसके बाद उन्होंने एमबीए की डिग्री ली, फिर जर्नलिज्म की भी डिग्री ली. उन्‍होंने IAS का एग्‍जाम भी दिया था जिसमे वे पास हो गए थे. जॉइनिंग के चार महीने बाद ही उन्‍होंने त्‍यागपत्र दिया और फिर राजनीति में आ गए.

3 साल की उम्र में चलाने लगी थी कंप्यूटर, 9 साल में बन गई वेबसाइट डेवलपर कंपनी की CEO

आपको डॉ श्रीकांत जिचकर के बारे में यह जानकारी कैसी लगी ? हमें कमेंट्स के माध्यम से जरुर बताएं.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.