Siddharth Suryanarayan Biography : हिंदी ही नहीं तेलुगु सिनेमा के भी बिग स्टार हैं सिद्धार्थ

Siddharth Suryanarayan wikipedia, biography, age, career, wife, net worth and more

0

Siddharth Suryanarayan Biography in Hindi –

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ (Bollywood actor Siddharth Suryanarayan) अब तक चाहे कुछ ही हिंदी फिल्मों का हिस्सा बने हैं लेकिन इसके बावजूद भी उन्हें चाहने वाले लोगों की संख्या कम नहीं है. सिद्धार्थ का पूरा नाम सिद्धार्थ सूर्यनारायण है और वे तेलुगु फिल्मों के एक बड़े स्टार बन चुके हैं. उनका अभिनय ही उनकी पहचान बना हुआ है. सिद्धार्थ मुख्य रूप से दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग में एक्टिव हैं और एक एक्टर होने के साथ ही फिल्म निर्माता और पार्श्वगायक भी हैं. इसके साथ ही कई बार सिद्धार्थ को लेखन करते हुए भी देखा जा चुका है.

सिद्धार्थ सूर्यनारायण कौन हैं ? (who is Siddharth Suryanarayan?) यह तो हम जान ही चुके हैं. इसके साथ ही हम सिद्धार्थ सूर्यनारायण की बायोग्राफी (Siddharth Suryanarayan Biography), सिद्धार्थ की फैमिली, सिद्धार्थ का करियर, सिद्धार्थ का विवाद आदि के बारे में आज बात करने जा रहे हैं. तो चलिए पढ़ते हैं सिद्धार्थ सूर्यनारायण की जीवनी (Siddharth Suryanarayan Biography) विस्तार से.

Dhanush Biography : तमिल सिनेमा की जान हैं सुपरस्टार धनुष

सिद्धार्थ का शुरूआती जीवन :

सबसे पहले आपको बता दें कि सिद्धार्थ का पूरा नाम सिद्धार्थ सूर्यनारायण है. सिद्धार्थ का जन्म 17 अप्रैल 1979 को चेन्नई में हुआ था. एक्टर की उम्र 42 साल है.

सिद्धार्थ की पढ़ाई के बारे में जान लें कि उन्होंने डीएवी बॉयज सीनियर सेकेंडरी स्कूल, चेन्नई से अपनी पढाई की है. इसके साथ ही उन्होंने सरदार पटेल विद्यालय, दिल्ली से भी अपनी पढ़ाई को पूरा किया है. यहाँ से आगे ई पढ़ाई के लिए वे किरोड़ीमल कॉलेज, नई दिल्ली गए, जहां से उन्होंने बैचलर ऑफ कॉमर्स की डिग्री हासिल की.

सिद्धार्थ का एक्टिंग करियर (Siddharth Suryanarayan career) :

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ ने कॉलेज के टाइम से ही खुद को एक्टिंग की तरफ आगे कर दिया था. वे कॉलेज में थिएटर ग्रुप ‘प्लेयर्स’ का भी हिस्सा बने. इसके साथ ही सिद्धार्थ ने कॉलेज की डिबेटिंग संस्था के अध्यक्ष का पद भी संभाला था.

सिद्धार्थ ने अपने कॉलेज के टाइम में विश्व डिबेटिंग चैंपियनशिप में भी हिस्सा लिया था. इस टाइम के दौरान ही उन्हें साल 1999 में सी एन बीसी मेनेजर ऑफ द ईयर अवार्ड दिया गया था

जैसे ही सिद्धार्थ सूर्यनारायण ने अपनी पढ़ाई को पूरा किया उन्हें मणि रत्नम की फिल्म ‘कन्नातिल मुत्तममित्ताल’ के लिए सहायक निर्देशक के रूप में काम करने का मौका मिला था. इस फिल्म के लिए लेखक के रूप में काम करने वाली सुजाता ने सिद्धार्थ को एस शंकर की एक फिल्म ‘बॉयज’ में एक्टिंग के लिए ऑडिशन देने के लिए कहा.

Yami Gautam Biography : फेयर एंड लवली गर्ल के नाम से मशहूर हैं यामी गौतम

सिद्धार्थ भी उनकी बात को मानते हुए ऑडिशन देने गए और उन्होंने मणि रत्नम से सलाह लेते हुए शंकर से मीटिंग की और फिल्म में एक रोल हासिल किया. इस फिल्म को एवरेज रूप से पसंद किया गया लेकिन सिद्धार्थ की एक्टिंग ने लोगों के दिलों में जगह बना ली.

इसके बाद सिद्धार्थ ने एक और तमिल फिल्म आय्था इज़ुतु में काम किया. इसके साथ ही तेलुगु सिनेमा में सिद्धार्थ का काम अच्छा होता गया और उन्होंने यहीं काम करने का मन भी बनाया. इसके बाद सिद्धार्थ को कई फिल्मों में काम करने का मौका मिला जिनमें ‘नूवस्थानन्टे नेन्वधन्टाना’ उनकी पहली मुख्य अभिनेता के रूप में फिल्म रही. कोरियोग्राफर प्रभु देवा के निर्देशन वाली फिल्म में सिद्धार्थ ने एक चंचल रोल निभे जिसके लिए उन्हें पहला फ़िल्मफ़ेयर बेस्ट एक्टर अवार्ड दिया गया.

एक्टिंग की दुनिया में काम करने के बाद सिद्धार्थ ने तेलुगू फिल्म ‘चुक्कलो चंद्रुडु’ ने लेखन के साथ ही गायकी की भी शुरुआत की. इसके साथ ही वे कई फिल्मों के लिए भी काम करने लगे.

बॉलीवुड में सिद्धार्थ की पहली फिल्म ‘रंग दे बसंती’ रही और यह एक ब्लॉकबस्टर फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में उनके साथ आमिर खान भी नजर आए थे. फिल्म में सिद्धार्थ ने करण सिंघानिया का किरदार निभाया था. इस किरदार के लिए सिद्धार्थ को स्टार स्क्रीन डेब्यू अवार्ड मिला.

हम सिद्धार्थ सूर्यनारायण को कई तेलुगु और हिंदी फिल्मों में अपने अभिनय का जादू दिखाते हुए देख चुके हैं. ओग लोग उन्हें फिल्मों में देखना काफी पसंद करते हैं.

सिद्धार्थ का परिवार (Siddharth Suryanarayan family) :

अभिनेता के पिता का नाम सूर्यनारायण है जबकि उनकी माता का नाम ज्ञात नहीं है. वहीं सिद्धार्थ की शादी साल 2003 के नवम्बर में मेघना से हुई थी. सिद्धार्थ और मेघना काफी समय तक प्यार में रहने के बाद एकदूजे के साथ शादी के बंधन में बंधे थे. लेकिन साल 2007 में दोनों का तलाक हो गया.

सिद्धार्थ के अफेयर (Siddharth Suryanarayan affair) :

बॉलीवुड अभिनेता सिद्धार्थ को हम कई फिल्मों में अपने रोमांटिक रोल्स में देख ही चुके हैं. वे रियल लाइफ में भी काफी रोमांटिक रहे हैं, इसके चलते ही उनका नाम कई अभिनेत्रियों जैसे सोहा अली खान, श्रुति हासन, सामंथा रुथ प्रभु आदि के साथ भी जुड़ चुका है.

सिद्धार्थ के विवाद (Siddharth Suryanarayan controversy) :

जनवरी 2021 में रंग दे बसंती अभिनेता सिद्धार्थ ने मशहूर बैडमिंटन प्लेयर साइना नेहवाल (Siddharth Suryanarayan and Saina Nehwal) को लेकर अभद्र भाषा का उपयोग किया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें लेकर काफी बातें हुई. दरअसल साइना नेहवाल ने पीएम मोदी की सुरक्षा में पंजाब में हुई चूक को लेकर ट्वीट किया था जिसके बाद सिद्धार्थ ने उनके लिए गलत भाषा का उपयोग किया था. हालाँकि इसके बाद उन्होंने एक और ट्वीट अपनी सफाई में किया था.

Shriya Saran Biography : मुख्यमंत्री के सामने शॉर्ट ड्रेस में पहुँच गई थीं श्रिया सरन

FAQ :

सवाल : सिद्धार्थ का पूरा नाम क्या है ?

जवाब : सिद्धार्थ का पूरा नाम सिद्धार्थ सूर्यनारायण है.

सवाल : सिद्धार्थ की पत्नी का नाम क्या है ?

जवाब : सिद्धार्थ सूर्यनारायण की पत्नी का नाम मेघना है.

सवाल : सिद्धार्थ की उम्र कितनी है ?

जवाब : सिद्धार्थ सूर्यनारायण की उम्र 41 साल है.

सवाल : सिद्धार्थ की नेट वर्थ कितनी है ?

जवाब : सिद्धार्थ सूर्यनारायण की नेट वर्थ 150 करोड़ रुपए है.

दोस्तों ! आपको सिद्धार्थ सूर्यनारायण की बायोग्राफी (Siddharth Suryanarayan Biography) कैसी लगी ? हमें कमेंट के माध्यम से जरुर बताएं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.