Surya Siva kumar Biography – ‘जय भीम’ को लेकर विवादों में आ चुके है सूर्या

Surya Siva kumar Biography - Wiki, Bio, Family, Wife, Controversy, Jai Bhim, Net Worth

0

Surya Siva kumar Biography – दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम भारतीय फिल्म अभिनेता और निर्माता सूर्या शिवकुमार (surya shiva kumar) के बारे में बात करेंगे. सूर्या शिवकुमार को उनके चाहने वाले सूर्या के नाम से पहचानते है. सूर्या ने ज्यादातर तमिल फिल्मों में ही काम किया है. वह तमिल इंडस्ट्री के सबसे बड़े अभिनेताओं में से एक है. सूर्या ने कई हिट तमिल फिल्मों में काम किया है.

दोस्तों सूर्या शिवकुमार कौन है? (Who is Surya Siva kumar) यह तो हम सभी जान ही चुके हैं. आगे इस आर्टिकल में हम सूर्या शिवकुमार की जाति (Surya Shiv kumar Caste), सूर्या शिवकुमार के परिवार (Surya Siva kumar Family), सूर्या शिवकुमार के करियर (surya Siva kumar career), सूर्या शिवकुमार के विवाद (surya Siva kumar controversy), सूर्या शिवकुमार की नेट वर्थ (surya Siva kumar net worth) सहित अन्य चीजों के बारे में बात करेंगे. तो चलिए शुरू करते है सूर्या शिवकुमार का जीवन परिचय.

Priyamani Biography : साउथ फिल्मों के साथ ही बॉलीवुड में भी फेमस हैं प्रियामणि

सूर्या शिवकुमार जीवनी (Surya Siva kumar Biography)

दोस्तों तमिल फिल्मों के सुपरस्टार सूर्या शिवकुमार का जन्म 23 जुलाई 1975 को तमिलनाडु के कोयंबतूर में हुआ था.  सूर्या शिवकुमार का असली नाम (Surya Sivakumar real name) ‘सरावनन शिवकुमार´ है. जहाँ तक बात है सूर्या शिवकुमार के धर्म (surya shiv kumar religion) और सूर्या शिवकुमार की जाति (Surya Shiv Kumar Caste) तो बता दे कि एक वेबसाइट के अनुसार सूर्या शिवकुमार हिन्दू धर्म और कोंगु वेल्लालर गौंडर जाति से संबंध रखते है.

सूर्या शिवकुमार परिवार (Surya Siva kumar family)

सूर्या शिवकुमार के पिता का नाम शिवकुमार है. वह तमिल फिल्म अभिनेता है. सूर्या शिवकुमार की माता का नाम लक्ष्मी है और वह गृहणी है. सूर्या शिवकुमार के भाई का नाम कार्तिक है और वह भी अभिनेता है. इसके अलावा सूर्या शिवकुमार की एक बहन भी है, जिसका नाम ब्रिन्धा शिवकुमार है.

सूर्या शिवकुमार की पत्नी (surya Siva kumar wife)

दोस्तों सूर्या शिवकुमार की पत्नी का नाम ज्योतिका है. ज्योतिका भी एक अभिनेत्री है. सूर्या और ज्योतिका ने करीब 7 फिल्मो में साथ काम किया है. सूर्या और ज्योतिका ने 11 सितंबर 2006 को शादी की थी. सूर्या और ज्योतिका के दो बच्चे भी है, जिनका नाम दिया और देव है.

Prabhas Biography : भारतीय फिल्म इतिहास की सबसे महंगी फिल्म का हिस्सा रह चुके हैं प्रभास

सूर्या शिवकुमार की शिक्षा  (surya Siva kumar education)

सूर्या शिवकुमार ने अपनी स्कूली शिक्षा पद्म शेषाद्री बाला भवन स्कूल से पूरी की है. इसके बाद उन्होंने सेंट बेडे के एंग्लो इंडियन हायर सेकेंडरी स्कूल,चेन्नई से आगे की शिक्षा हासिल की. सूर्या शिवकुमार ने चेन्नई के लोयोला कॉलेज से वाणिज्य में स्नातक की उपाधि प्राप्त की है.

सूर्या शिवकुमार करियर (surya Siva kumar career)

सूर्या के बारे में कहा जाता है कि उन्होंने फिल्मों में आने से पहले एक कपड़ा निर्यात कारखाने में काम किया था. साल 1997 में सूर्या की पहली फिल्म ‘नेरुक्कु नेर´ रिलीज हुई थी. इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया. इसके बाद साल 2001 में सूर्या की दूसरी फिल्म ‘नंदा’ रिलीज हुई. यह फिल्म भी खासी सफल रही. साल 2003 में रिलीज हुई ‘सूर्या’ की फिल्म ‘खाका खाका’ बड़ी हिट साबित हुई.

सूर्या ने कई हिट फिल्मों में काम किया है. सूर्या की कई हिट फिल्मों की रिमेक बॉलीवुड निर्देशक बना चुके है. जैसे आमिर खान की फिल्म ‘गजनी’, अजय देवगन की फिल्म ‘सिंघम’ सूर्या की फिल्मों की रिमेक है. सूर्या ने तमिल इंडस्ट्री को कई हिट फ़िल्में दी है. साल 2021 में रिलीज हुई सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ (jai bhim) को भी लोगों ने खूब पसंद किया. हालांकि उनकी इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ था.

साउथ के माइकल जैक्सन अल्लू अर्जुन ने अपनी एक्टिंग से लाखो लोगो के दिलो में अपनी जगह बनाई!

सूर्या जय भीम विवाद (surya jai bhim controversy)

सूर्या की फिल्म ‘जय भीम’ को लेकर काफी विवाद भी हुआ है. फिल्म के दृश्यों पर विवाद हुआ था. तमिलनाडु की राजनीतिक पार्टी PMK के एक नेता ने सूर्या पर हमला करने के बदले एक लाख रुपए के इनाम की घोषणा तक कर दी थी. इसके बाद सूर्या के घर की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी. दूसरी तरफ वन्नियार जाति की संस्था संगम ने भी फिल्म से जुड़े सभी लोगों से माफ़ी मांगने और एक हफ्ते के भीतर मुआवजे के रूप में पांच करोड़ रुपए देने का लीगल नोटिस भी भेजा था.

सूर्या शिवकुमार की फ़िल्में (surya Siva kumar movies)

Nandha, Unnai Ninaithu, Kaakha Kaakha, Pithamagan, Perazhagan, Ghajini, Vaaranam Aayiram, Ayan, Singam, 7aum Arivu, Singam 2, Massu Engira Masilamani, 24, Singam 3, Thaana Serndha Kootam, NGK,

सूर्या शिवकुमार को मिले अवार्ड्स (surya Siva kumar awards)

सूर्या तीन बार तमिलनाडु राज्य फिल्म पुरस्कार, चार बार फिल्मफेयर पुरस्कार दक्षिण, दो बार एडिसन पुरस्कार, एक बार सिनेमा एक्सप्रेस पुरस्कार और एक बार विजय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है. इसके अलावा सूर्या शिवकुमार को सबसे ज्यादा कमाई करने वाले भारतीय सेलेबस की सूचि फोर्ब्स इंडिया सेलिब्रिटी 100 में छह बार शामिल किया गया है.

साउथ के रवि तेजा सबसे महंगे सुपर स्टार में शामिल हैं इतनी लेते है फीस!

सूर्या शिवकुमार नेट वर्थ (surya Siva kumar net worth)

सूर्या शिवकुमार को तमिल फिल्म इंडस्ट्री के सबसे महंगे अभिनेताओं में गिना जाता है. एक वेबसाइट के अनुसार सूर्या शिवकुमार की सम्पत्ति 200 करोड़ रूपए से भी अधिक हो सकती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.