Mohsin Khan Biography : टीवी की दुनिया का उभरता नाम ‘मोहसिन खान’

Mohsin Khan Biography, life story, love story, career and more

0

TV actor Mohsin Khan Biography in HIndi – 

टेलीविज़न इंडस्ट्री में मोहसिन खान (TV actor Mohsin Khan) का नाम काफी फेमस है. टीवी की दुनिया में एक्टर को लोग मोहसिन खान के बजाय कार्तिक गोयनका (Mohsin Khan as Kartik Goyanka) के नाम से भी जानते है. दरअसल इनके शो में इनका नाम कार्तिक है और यह किरदार भी लोगों को काफी पसंद है. काफी कम समय में ही मोहसिन खान ने अपनी अच्छी पहचान बना ली है. आज वे इतने फेमस हो चुके हैं कि उनके चाहने वालो की संख्या भी लाखों में पहुँच गई है.

मोहसिन खान के बारे में यदि यह कहा जाए कि उन्हें किसी पहचान की भी जरूरत नहीं है तो कुछ गलत नहीं होगा. साल 2014 में अपने अभिनय की शुरुआत करने वाले मोहसिन खान (Mohsin Khan in TV industry) आज टीवी इंडस्ट्री की दुनिया का जाना माना नाम बन चुके हैं. वे अपने एक्टिंग के दम पर ही बेस्ट एक्टर का अवार्ड भी अपने नाम कर चुके हैं.

Nia Sharma Biography – खूबसूरती के मामले में इंडस्ट्री में टॉप पर हैं निया शर्मा

ऐसा नहीं है कि मोहसिन खान ने केवल टीवी शोज में ही अभिनय किया है बल्कि वे इसके साथ ही कई विज्ञापनों का भी हिस्सा बने हैं. वे कई टीवी कमर्शियल्स में नजर आ चुके हैं. उन्हें वैसे तो काफी पहले से ही पहचान मिली है लेकिन उनके शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में वे ‘कार्तिक गोयनका’ के किरदार में नजर आए और इससे उन्हें नाम मिलना शुरू हुआ.

आज इस के आर्टिकल में हम मोहसिन खान की जीवनी (Mohsin Khan Biography) के बारे में बात करने जा रहे हैं. आज हम बात करेंगे मोहसिन खान की बायोग्राफी (Mohsin Khan Biography) से लेकर उनके करियर के बारे में. साथ ही जानेंगे मोहसिन खान की पर्सनल लाइफ (Mohsin Khan Personal Life) के बारे में भी करीब से. तो चलिए शुरू करते हैं.

1. टीवी स्टार मोहसिन खान का जन्म (Mohsin Khan DOB) 26 अक्टूबर 1991 को हुआ था. गुजरात के नडियाद में जन्मे मोहसिन खान एक गुजराती मुसलमान हैं और उनकी उम्र (Mohsin Khan age) 30 साल हो चुकी है. एक्टर के पिता का नाम अब्दुल वाहिद खान और माता का नाम महजबीन खान है. उनका एक भाई और एक बहन हैं.

2. मोहसिन खान की शुरुआती पढ़ाई चिल्ड्रेन्स अकैडमी मुंबई से हुई है. जिसके बाद की पढ़ाई उन्होंने मिठीबाई कॉलेज, मुंबई से की है. एक्टर ने बैचलर्स ऑफ़ मैनेजमेंट स्टडीज में डिग्री ली है. 

Devoleena Bhattacharjee Biography- विवादों लिए भी जानी जाती हैं टीवी की लोकप्रिय बहू देवोलीना…

3. शुरू से ही उन्हें एक्टिंग का भी काफी शौक था जिसके चलते उन्होंने कॉलेज टाइम से विज्ञापनों में भी काम करना शुरू कर दिया था. जब एक्टर ने पहली बार किसी टीवी ऐड में काम किया था तब उनकी उम्र महज 18 साल ही थी. इस दौरान मोहसिन खान ने सीएट टायर्स का ऐड किया था और इसके लिए उन्हें 10 हजार रुपए दिए गए थे.

4. मोहसिन खान के एक्टिंग करियर की शुरुआत (Mohsin Khan Acting Career) साल 2014 में हुई थी. एक्टर को सबसे पहले टीवी सीरियल लव बाय चांस में देखा गया था. इस शो में वे जिग्नेश के किरदार में नजर आए थे. इसके बाद उन्हें मेरी आशिक़ी अब तुमसे ही नाम के टीवी शो में देखा गया था जोकि कलर्स चैनल पर दिखाया गया था.

5. ये शोज करने के बाद मोहसिन खान ने स्टार प्लस के एक धारावाहिक निशा और उसके कजन्स में भी काम किया था. इस शो में वे रितेश के किरदार में नजर आए थे. जिसके बाद वे साल 2015 में जिंग की टीवी सीरीज ‘प्यार तूने क्या किया’ में भी दिखाई दिए. यही नहीं इसी साल के दौरान उन्होंने ड्रीम गर्ल में भी काम किया था. इसके साथ ही वे साल 2016 में प्यार तूने क्या किया-2 में अभिनय करते नजर आए.

6. साल 2016 के दौरान ही मोहसिन खान का शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Mohsin Khan in Yeh rishta kya kehlata hai) भी शुरू हुआ यह उनकी लाइफ का सबसे हिट और उन्हें पहचान दिलाने वाला शो भी साबित हुआ. मोहसिन खान का किरदार ‘कार्तिक गोयनका’ लोगों को काफी पसंद आता है. यह सीरियल साल 2009 में शुरू किया गया था और इसके पहले हिस्से में हिना खान और करन मेहरा नजर आए थे.

7. मोहसिन खान ने टीवी शोज के साथ ही कई विज्ञापनों में भी काम किया है, जिनमें लिम्का, सफारी, अपोलो हॉस्पिटल, माईक्रोमेक्स आदि के नाम भी शामिल है.

Aly Goni Biography – जानिए कौन है अली गोनी, अब तक कर चुके हैं कई टीवी सीरियल में काम

8. एक्टर की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो यह सुनने में आता है कि वे अपनी को-स्टार शिवांगी जोशी (Mohsin Khan love story) को डेट कर रहे हैं. शिवांगी और मोहसिन (Mohsin Khan and Shivangi Joshi) दोनों ही ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘कार्तिक और नायरा’ के किरदार में नजर आए थे. दोनों को अक्सर साथ में टाइम स्पेंड करते हुए देखा जाता है.

9. मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के बिग बॉस OTT (Mohsin Khan and shivangi joshi in Bigg Boss OTT) में भी नजर आने की बातें सामने आई हैं. बताया जा रहा है कि दोनों इस शो में नजर आ सकते हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.