Hina Khan Biography : संस्कारी बहु के रूप में हिना खान ने बनाई है अपनी पहचान

Hina Khan wikipedia, Biography, age, career, net worth, acting, family and more

0

Hina Khan Biography in Hindi –

टीवी एक्ट्रेस हिना खान आज (TV actress Hina Khan) अपने अभिनय के दम पर अपनी एक अलग ही पहचान बना चुकी हैं. एक्ट्रेस को हर घर में संस्कारी बहु की पहचान मिली है और लोग उन्हें बेहद प्यार भी करते हैं. हिना खान को हम कई टीवी सीरियल के साथ ही टीवी रियलिटी शोज का हिस्सा बनते हुए भी देख ही चुके हैं.

हिना खान जितनी अच्छी एक्ट्रेस हैं उतनी ही अधिक वे खूबसूरत भी हैं. वे अपनी खूबसूरती से कई बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को भी मात देती हैं. एक्ट्रेस टीवी के सबसे बड़े रियलिटी शो बिग बॉस का भी हिस्सा रह चुकी हैं. हिना खान को बिग बॉस 11 (Hina Khan in Bigg Boss) में अपने जलवे दिखाते हुए देखा गया था. इसके साथ ही वे बिग बॉस 15 में भी नजर आई हैं.

खूबसूरत और दमदार एक्ट्रेस होने के साथ ही हिना खान का नाम साल 2013 में ‘टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमन’ (Hina Khan in Sexiest Asian Women List 2013) की लिस्ट में भी शामिल किया गया था. एक्ट्रेस ने इसके लिए भी काफी वाहवाही लूटी थी. आज हम आपको हिना खान की बायोग्राफी (Hina Khan Biography) से लेकर, हिना खान का पारिवारिक जीवन, हिना खान का करियर, हिना खान की नेट वर्थ (Hina Khan Nwt Worth) आदि के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. तो चलिए जानते हैं हिना खान की जीवनी (Hina Khan Biography) को करीब से.

Mouni Roy Biography – खूबसूरत नागिन बन मौनी रॉय ने बनाई अपनी पहचान

हिना खान का शुरूआती जीवन :

टीवी एक्ट्रेस हिना खान का जन्म 2 अक्टूबर 1987 (Hina Khan date of birth) को हुआ था. जम्मू और कश्मीर के श्रीनगर में जन्मी हिना खान की उम्र 34 साल (Hina Khan age) है. अपने स्कूल के टाइम से ही हिना खान को पेंटिंग और सिंगिंग का काफी शौक रहा है. इसके साथ ही वे कई रचनात्मक कार्यों में भी अपनी रूचि रखती थीं.

हिना खान की पढ़ाई (Hina Khan Edcuation) :

बचपन से ही पढ़ाई की तरफ ध्यान रखने वाली हिना खान ने साल 2009 में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन की डिग्री हासिल की है. उन्होंने इसके लिए सीसीए स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, गुड़गांव से पढ़ाई की. वे एक्ट्रेस बनने से पहले एक पत्रकार बनना चाहती थीं. हालाँकि वे ऐसा कर नहीं सकीं और इसके बाद उन्होंने एयर होस्टेस बनने के लिए अप्लाई कर दिया. लेकिन इस बीच उन्हें मलेरिया हो गया और वे इस तरफ भी नहीं जा पाई.

हिना खान की फैमिली (Hina Khan Family) :

जैसा कि हम सभी यह जानते ही हैं कि हिना खान एक मुस्लिम परिवार से बिलोंग करती हैं. हिना खान के भाई का नाम आमिर खान है और वे अपने परिवार से काफी प्यार भी करती हैं. एक्ट्रेस अपनी फैमिली के रहन सहन से बहुत प्रभावित हैं और उनकी फैमिली ने हर कदम पर उनका साथ भी दिया है.

Divya Agarwal Biography – जानिए बिग बॉस OTT विनर दिव्या अग्रवाल कौन है?

हिना खान का एक्टिंग करियर (Hina Khan Acting Career) :

टीवी की दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाली हिना खान कभी भी एक्टिंग में रूचि नहीं रखती थीं. लेकिन शायद किस्मत को यही मंजूर था कि वे आज एक जानी मानी अभिनेत्री बन चुकी हैं. हिना खान को सबसे पहले साल 2009 मे आए टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में लीड एक्ट्रेस के तौर पर देखा गया था. इस सीरियल से ही हिना खान को हर घर में पहचान भी मिली है.

हिना खान ने इस शो में अपने सह अभिनेता करण मेहरा के साथ काफी लम्बे टाइम तक काम किया. इस शो में हिना खान ने करीब 8 साल तक काम किया. लेकिन कुछ अन्य प्रोजेक्ट्स के चलते उन्हें इस शो को छोड़ना पड़ा. इस दौरान हिना खान को एक और शो ‘क़यामत’ में भी देखा गया था.

एक्ट्रेस टीवी शो में अभिनय करने के साथ ही एक डिज़ाइनर भी हैं और कई बार अपने इस हुनर का प्रदर्शन भी करती नजर आती हैं. हिना खान को कई टीवी शोज जैसे परफेक्ट ब्राइड, सपना बाबुल का, वारिस आदि में काम करते हुए देखा जा चुका है. यही नहीं हिना खान ने कुछ रियलिटी शोज में भी काम किया. जिनमें फियर फैक्टर, मास्टर शेफ, इंडिया बनेगा मंच आदि का नाम शामिल है.

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने टीवी के सबसे विवादित शो के नाम से मशहूर बिग बॉस के सीजन 11 में भी काम किया था. इस शो के लिए भी हिना को काफी पसंद किया गया था और उन्होंने काफी नाम भी कमाया था. यही नहीं हिना खान ने खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 में भी अपनी प्रतिभा की झलक दिखाई है.

Shivangi Joshi Biography – अपनी अदाओं से लाखों दिलों पर राज करती हैं शिवांगी जोशी

हिना खान को टीवी शोज के साथ ही वेब सीरीज का हिस्सा बनते हुए भी देखा जा चुका है. उन्होंने हैक्ड नामक वेब सीरीज में अपना अभिनय दिखाया है.

हिना खान की पर्सनल लाइफ (Hina Khan Personal Life) :

एक्ट्रेस हिना खान का नाम रॉकी जायसवाल के साथ काफी बार जोड़ा गया. हिना खान के बॉयफ्रेंड के रूप में रॉकी (Hina Khan Boyfriend Rocky Jaisawal) का नाम हमेशा सुर्ख़ियों में रहा है. बिग बॉस के दौरान भी रॉकी को हिना के साथ काफी बार देखा गया था. जिसके बाद में दोनों ने इस रिश्ते को सबके सामने स्वीकार भी किया था और साथ ही यह भी कहा था कि दोनों जल्दी ही शादी भी कर सकते हैं.

हिना खान के अवार्ड्स (Hina Khan Awards) :

टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के लिए हिना खान को कई अवार्ड्स मिले हैं. उन्हें न्यू टैलेंट अवार्ड की ओर से बेस्ट एक्ट्रेस अवार्ड दिया गया था. जबकि वे साल 2010 में स्टार परिवार अवार्ड की ओर से बेस्ट पत्नी अवार्ड भी ले चुकी हैं. हिना खान के अवार्ड्स में स्टार परिवार अवार्ड्स, ग्लोबल इंडियन फिल्म एंड टीवी ऑनर्स, सोल इंटरनेशनल ड्रामा अवार्ड्स, बिग स्टार यंग एंटरटेनर्स अवार्ड्स, पीपल्स चॉइस इंडिया आदि का नाम शामिल है.

हिना खान की नेट वर्थ (Hina Khan Net Worth) :

एक्ट्रेस को अपनी एक्टिंग के लिए काफी पैसा मिलता है. हिना की एक महीने की सैलरी करीब 35 लाख रुपए बताई जाती है. वहीँ हिना खान की नेट वर्थ की बात करें तो यह 52 करोड़ रुपए बताई जाती है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.